ब्लॉक में जॉब कैसे करें? | Block mein job kaise karein

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि ब्लॉक में जॉब कैसे करें? Block mein job kaise karein? Block में नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं? 

दोस्तों सरकारी नौकरी की लोकप्रियता से हम सभी वाकिफ हैं। 

विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार अलग-अलग सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं। 

अब इसी में बहुत से विद्यार्थी एक जिले के Block की नौकरी की तैयारी भी करते हैं। 

जिन विद्यार्थियों को इसके बारे में ज्यादा पता नहीं होता उनके मन में कई बार यह सवाल रहता है कि ब्लॉक में जॉब कैसे करें? 

या ब्लॉक में जॉब कैसे ले सकते हैं? या block में नौकरी कैसे मिल सकती है? 

ब्लॉक में जॉब कैसे करें?

इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि कोई विद्यार्थी ब्लॉक में नौकरी कैसे ले सकते हैं? 

Block में job लेने की क्या प्रक्रिया रहती है? 

अगर आप block में job लेने से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

ब्लॉक में जॉब कैसे करें?

एक जिले के Block में चपरासी से लेकर officer तक की पोस्ट पर नौकरी की भर्ती निकलती है। आपकी minimum शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। फिर आप block में जिस भी post पर नौकरी लेना चाहते हैं, आपको उसकी भर्ती निकलने पर उसका फॉर्म भरना होगा, फिर लिखित परीक्षा पास करनी होगी, और आगे जो भी चयन प्रक्रिया निर्धारित होगी उसे पूरा करने के बाद आप block में उस post पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Block में अलग-अलग पदों पर भर्ती समय-समय पर निकाली जाती है, और अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग चाहिए होती है। 

ब्लॉक की सरकारी नौकरियों में 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट सभी के लिए भर्ती निकलती है। 

ब्लाक में 10वीं पास के लिए ड्राईवर, चपरासी, सफाईकर्मी आदि के पद रहते हैं। 

नौकरी लेने की प्रक्रिया लगभग समान ही रहती है।

आपकी जो भी शैक्षणिक योग्यता हो और आप जिस भी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हों, आपको उसकी भर्ती निकलने पर उसके लिए apply करना होगा। 

फिर आपको उसकी परीक्षा पास करनी होगी। 

इसके बाद आगे Interview आदि की जो भी प्रक्रिया होगी उसे पास कर लेने के बाद आप ब्लॉक में वह जॉब कर पाएंगे।

वैसे एक Block की सबसे लोकप्रिय नौकरियों/jobs की बात करें तो उनमें यह 3 नाम सबसे popular हैं –

  • Co-Ordinator
  • Computer Operator
  • Supervisor

ब्लॉक में Co -Ordinator की जॉब कैसे करें?

एक block coordinator का पद जिला पंचायत स्तर पर होता है और यह block की दूसरी नौकरियों की तरह ही state government के अधीन आता है। 

एक block coordinator district level पर बहुत सारे काम करता है। 

इसके काम में नियुक्ति, विकास कार्य का संचालन, मूल्यांकन, प्रतिवेदन आदि जैसे काम आते हैं। 

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करना होगा। 

फिर उन्हें MBA या BE (Civil) का कोर्स करना होगा। 

इसके बाद जब भी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पोस्ट पर भर्ती निकलती है तो उन्हें उसके लिए आवेदन करके निर्धारित चयन प्रक्रिया को पास करना होगा। 

Block में समय-समय पर कोऑर्डिनेटर के पोस्ट पर भर्ती निकाली जाती है। 

इच्छुक उम्मीदवारों को नियमित तौर पर इसकी जांच करते रहना चाहिए। 

ब्लॉक में Computer Operator की जॉब कैसे करें?

वैसे एक Computer Operator की भर्ती ब्लॉक के साथ-साथ और भी कई जगहों पर निकलती है। 

Computer Operator, जैसा कि इसके नाम से ही समझ में आता है, वह व्यक्ति होता है जिसे कंप्यूटर के बारे में अच्छे से जानकारी हो जो इससे संबंधित हर तरह के जरूरी काम अच्छे से कर सके। 

Block में समय-समय पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर भी भर्ती निकलती है।

नौकरी लेने की प्रक्रिया इसमें भी वही है। 

भर्ती निकलने पर उसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करेंगे, फिर लिखित परीक्षा के साथ जो भी चयन प्रक्रिया होगी उसे पूरी करेंगे, और फिर उन्हें यह नौकरी मिलेगी। 

ब्लॉक में Computer Operator के पोस्ट पर नौकरी लेने के लिए आपका कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स किया हुआ होना जरूरी होता है। 

इसके लिए अन्य शैक्षणिक योग्यताएं सामान्य ही मांगी जाती हैं, लेकिन कंप्यूटर के क्षेत्र में आपकी योग्यता अच्छी होनी चाहिए। 

इसमें typing speed आदि भी काफी अच्छी होनी चाहिए। 

बहुत से कंप्यूटर संस्थान आज के समय में कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स करवाते हैं। 

ब्लॉक में Supervisor की जॉब कैसे करें?

इन दोनों की तरह ही ब्लॉक सुपरवाइजर की पोस्ट पर भर्ती के लिए भी समय-समय पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। 

Supervisor post की नौकरी के लिए उम्मीदवारों से सामान्यत: ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी जाती है। 

सुपरवाइजर की पोस्ट पर भर्ती निकलने के बाद इच्छुक उम्मीदवार उसके लिए आवेदन करके, परीक्षा पास करके यह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

इनके अलावा भी ब्लॉक में और कई सारे पोस्ट होते हैं। 

ब्लाक का एक प्रमुख भी होता है जो चुनाव जीतने के बाद बनता है। इन्हें जनता द्वारा हर 5 साल में चुना जाता है। 

एक ब्लाक में सबसे बड़ा अधिकारी तहसीलदार होता है जो यहां होने वाले सारे सरकारी काम करता है। 

ब्लाक में ही जमीन की रजिस्ट्री, आदि जैसे सारे सरकारी काम होते है। 

इन्हें भी पढ़ें

ब्लॉक में जॉब के लिए जरूरी योग्यता

ब्लॉक में निकलने वाले अलग-अलग पदों पर भर्तियां के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी जाती है। 

ब्लॉक में नौकरी के लिए कुछ सामान्य योग्यताओं की बात करें तो इनमें – 

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार अपने ही स्टेट में ब्लॉक में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • न्युनतम जरूरी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है।
  • सामान्यतः आयु सीमा 21 से 35 वर्ष मांगी जाती है।
  • अधिकारी जैसे उच्च पदों के लिए कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

अगर आप ब्लॉक में जॉब करना चाहते हैं तो आपकी जो भी शैक्षणिक योग्यता है, और उस हिसाब से आप जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई करने के योग्य होते हैं उसकी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करके, परीक्षा पास करके ब्लॉक में जॉब कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर इस लेख में हमनें बात की है कि आप ब्लॉक में जॉब कैसे पा सकते हैं? 

ब्लॉक में कौन-कौन से मुख्य पदों पर भर्ती निकाली जाती है? आदि। 

उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *