बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? | Bina degree ke medical store Kaise kholen?

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है, ‘बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?’। 

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोल सकते हैं? बिना डिग्री मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करें? 

दोस्तों आज के समय में अगर हम बिजनेस की बात करते हैं तो फार्मेसी यानी दवाइयों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो हमेशा चलेगा और हमेशा इसकी मांग रहेगी। 

अगर आप सही जगह पर एक मेडिकल स्टोर खोल लेते हैं तो यह एक evergreen profitable business है। 

पर एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए विशेष डिग्री और विशेष लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। 

अब इसी से संबंधित एक  सवाल बहुत से लोगों के मन में आता है, कि क्या बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं? या बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यदि आपको बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोल सकते हैं, इसकी जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 

इसे पढ़ने के बाद आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

आज हम जानेंगे

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए B. Pharma, M. Pharma, D. Pharma, Pharm D में से कोई degree होनी जरुरी है। अगर आपके पास मेडिकल डिग्री नहीं है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढे, जिसके पास यह डिग्री हो। उसके नाम पर लाइसेंस बनवा कर आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं, और फिर उसमें आपको उसे pharmacist के तौर पर रखना होगा।

बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलने का यही तरीका है। 

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ना सिर्फ आपको दुकान का लाइसेंस बल्कि drug license भी बनवाना पड़ता है। 

ड्रग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास मेडिकल डिग्री या कहें फार्मासिस्ट की डिग्री होना जरूरी है। 

12वीं के बाद अगर आप फार्मेसी का कोर्स कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आप खुद से भी कोई मेडिकल स्टोर खोलने के योग्य हो जाते हैं। 

खुद के नाम पर ड्रग लाइसेंस ले सकते हैं, और एक फार्मासिस्ट के तौर पर मेडिकल स्टोर चला सकते हैं। 

पर अगर आप कोई बिजनेसमैन हैं या आपको यह बिजनेस करना है और आपके पास डिग्री नहीं है, यानी आप बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं, तो जाहिर है आपको आपके नाम पर drug license नहीं मिलेगा। 

ऐसे में आपके पास एक फार्मासिस्ट होना चाहिए, आप उसके नाम पर ड्रग लाइसेंस ले सकते हैं। 

पर फिर उसी फार्मासिस्ट को आपको अपने मेडिकल स्टोर को चलाने के लिए नियुक्त भी करना होगा। 

क्योंकि मेडिकल स्टोर चलाने के लिए एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट का होना जरूरी है। 

Drug license और बाकी जो भी जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस होते हैं, जिनमें दुकान का रजिस्ट्रेशन और जीएसटी आदि आता है, वे सारी चीजें बनवाकर आप एक मेडिकल स्टोर चला सकते हैं।

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरुरी डिग्री?

इस बारे में हम ऊपर जान चुके हैं, अगर आप अपने नाम पर एक मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपके पास फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिए, आपने कोई फार्मेसी का कोर्स किया हुआ होना चाहिए। 

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरूरी courses में –

  • B Pharma 
  • M Pharma 
  • D Pharma 
  • Pharma D

आदि courses आते हैं। B Pharma, D Pharma और Pharma D, इन courses के लिए आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही जा सकते हैं। 

M Pharma के लिए आप बी फार्मा करने के बाद जा सकते हैं। 

सिर्फ एक मेडिकल स्टोर खोलने के दृष्टिकोण से बात करें तो इनमें से किसी भी कोर्स की डिग्री पर्याप्त होती है। 

इस डिग्री के आधार पर आप ड्रग लाइसेंस ले सकते हैं, जोकि मेडिकल store खोलने के लिए सबसे जरूरी होता है।

इन्हें भी पढ़ें

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए registration और licence

अब हम बात करते हैं कि एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको कौन-कौन से लाइसेंस बनवाने पड़ते हैं और कौन-कौन से रजिस्ट्रेशन करवाने पड़ते हैं। 

तो जब आप अपना फार्मेसी कोर्स पूरा कर लेते हैं या फिर आप जिसके नाम पर ड्रग लाइसेंस बनवाने वाले वह अपना फार्मेसी कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो फिर आपको अपने राज्य की फार्मेसी काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। 

उसके बाद मेडिकल स्टोर लाइसेंस बनवाने के लिए state drugs standard control organisation से संपर्क करना होता है, लाइसेंस के लिए फॉर्म भरना होता है और फीस जमा करनी होती है, फिर आपको आपका लाइसेंस बनता है। 

Fees की बात करें तो इसमें आपको ₹30000 तक लगते हैं। 

एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको कुल मिलाकर 4 तरह के रजिस्ट्रेशन करवाने होते हैं –

  • Shop Registration 
  • Business Registration 
  • GST 
  • Drug License

शॉप रजिस्ट्रेशन के लिए आप जहां भी दुकान खोलेंगे आपके पास उससे संबंधित सारे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। 

अगर दुकान खुद का नहीं है, तो आपको उसका किरायानामा बनवा कर एग्रीमेंट के साथ दुकान में रखना होगा। 

आप individually यानी अकेले खुद के स्वामित्व पर मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं या फिर partnership में किसी के साथ मिलकर भी। 

आपके business registration में ये चीजें mentioned रहेगी। साथ ही किसी भी बिजनेस के लिए अब GST भी अनिवार्य हो गया है। 

अब आप ऑनलाइन आसानी से जरूरी दस्तावेजों के साथ जीएसटी भरकर ऑनलाइन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में सबमिट कर सकते हैं। 

चौथा और सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है ड्रग लाइसेंस। 

अगर आप कोई छोटा मेडिकल स्टोर अपने स्तर पर खोलना चाहते हैं तो आपको रिटेल ड्रग लाइसेंस (retail drug license) लेना पड़ता है और अगर आप बड़े स्तर पर मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो फिर आपको होलसेल ड्रग लाइसेंस (wholesale drug license) की जरूरत पड़ती है। 

आप जैसा भी मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं उस तरह के लाइसेंस के लिए आप state drugs standard control organisation से संपर्क कर सकते हैं, वहां लाइसेंस के लिए आवेदन करके फीस भर के आपको लाइसेंस मिल जाता है। 

जिसके बाद आप एक मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और उसे चला सकते हैं। 

क्या मैं बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर चला सकता हूं?

मेडिकल स्टोर चलाने के लिए फार्मेसी लाइसेंस सबसे जरूरी है। इसके लिए मेडिकल स्टोर के मालिक या फिर उनके द्वारा नियुक्त किए गए फार्मासिस्ट के पास बी फार्म या एम फार्म जैसी कोई डिग्री होनी चाहिए।

भारत में एक लाइसेंस में कितने मेडिकल स्टोर खुलते हैं?

हर मेडिकल स्टोर का अपना खुद का लाइसेंस होना जरूरी है। एक मेडिकल लाइसेंस पर भारत में आप केवल एक ही मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए B. Pharma, M. Pharma, D. Pharma, Pharm D में से कोई degree होनी जरुरी है।

भारत में फार्मेसी लाइसेंस कौन ले सकता है?

फार्मेसी लाइसेंस लेने के लिए आपका B. Pharma, M. Pharma, D. Pharma या Pharm D में से कोई कोर्स किया होना जरूरी है। डिग्री के बाद लाइसेंस बनवाने के लिए state drugs standard control organisation से संपर्क करना होता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर कैसे खोलें इस बारे में बात की है। 

यहां हमने मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरूरी डिग्री के साथ-साथ इससे जुड़ी जो भी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस आदि की प्रक्रिया होती है, उसके बारे में भी आपको अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *