एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023? | ANM form fillup date 2023

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि ‘एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023?’। 

2023 में एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे? ANM form fillup date 2023? 

दोस्तों 12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थी ANM (Auxiliary Nursing and Midwifery) का कोर्स करना चाहते हैं। 

जो विद्यार्थी आगे चलकर नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनमें से कई 12वीं के बाद एएनएम का चुनाव करते हैं। 

सभी courses की तरह इसमें भी हर साल admission होता है। 

अभी 2023 में जो विद्यार्थी ANM में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके मन में यह सवाल है कि एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023? 

2023 में एएनएम का फॉर्म कब निकलेगा? 

एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

2023 में ANM का एडमिशन फॉर्म भरने की तारीख के साथ-साथ, इससे जुड़ी जो कुछ दूसरी जरूरी बातें हैं, जैसे ANM के लिए क्या योग्यता चाहिए, कौन फॉर्म भर सकते हैं आदि, इन सब पर भी हम चर्चा करेंगे। 

आज हम जानेंगे

एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023?

2023 में ANM के फॉर्म अगस्त-सितंबर महीने तक भरने शुरू होंगे। ANM कोर्स में दाखिले के लिए फॉर्म हर साल सामान्यतः इसी के आसपास निकाले जाते हैं। 

पूरे देश में सभी राज्यों में एएनएम में दाखिले के लिए फॉर्म थोड़े अलग-अलग समय पर निकाले जाते हैं। 

पर ज्यादातर राज्यों में एएनएम का फॉर्म निकलने का समय सितंबर महीने के आस पास होता है। 

ANM (Auxiliary Nursing and Midwifery) मेडिकल नर्सिंग कोर्स है जिसकी अवधि 2 साल की होती है और इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल होती है। 

ANM के आने वाले सत्र में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। 

Jobs

यह अलग-अलग राज्यों में  जुलाई-अगस्त-सितंबर 2023 तक शुरु की जाएगी। 

अलग-अलग राज्यों में ANM Admission 2023

अलग-अलग राज्यों में ANM कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का समय लगभग आसपास का हीं रहता है। 

इसमें बहुत थोड़ा ही समय का अंतर देखने को मिलता है। 

ANM में दाखिला 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर एवं प्रवेश परीक्षा के आधार पर, दोनों तरीके से होता है। 

अलग-अलग राज्यों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए (एवं merit basis पर चयन के लिए भी), उस राज्य की अपनी conducting authority होती है। 

August-Sep तक आवेदन मांगे जाने शुरू होते हैं। 

और उसके बाद प्रवेश परीक्षा या डायरेक्ट सिलेक्शन की जो भी प्रक्रिया होती है, वह आगे आयोजित होती है। 

यहां हम अलग-अलग राज्यों में 2023 में ANM में दाखिले का फॉर्म कब निकलेगा, इसकी जानकारी ले लेते हैं –

राज्य आवेदन शुरू होने की तारीख (संभावित)Conducting Authority 
JharkhandSeptember 2023Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Department Board (JCECEB)
BiharAug-Sep 2023Bihar Staff Selection Commission
RajasthanSeptember 2023Rajasthan University of Health Sciences
AssamAugust 2023National Rural Health Mission (NHRM)
Uttar Pradesh July-August 2023Uttar Pradesh University of Medical Science
GujaratAugust 2023Medical Professional Education Courses
Madhya PradeshApril 2023Madhya Pradesh Professional Examination Board (PEB)

अलग-अलग राज्यों में एएनएम में दाखिले के लिए 2023 में फॉर्म निकलने कि यह संभावित तारीखें हैं। 

अलग-अलग राज्यों में जब एएनएम में दाखिले के लिए फॉर्म निकाले जाएंगे, तो इसकी सूचना संबंधित वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। 

जिसके बाद से विद्यार्थी इसके लिए आवेदन करना शुरू कर पाएंगे। 

जो भी विद्यार्थी 2023 में एएनएम में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें अपने राज्य के हिसाब से फॉर्म निकलने की जो भी संभावित तारीखे हैं, उस समय इससे संबंधित नोटिफिकेशन आदि के लिए जांच करते रहना चाहिए। 

एएनएम कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से और 12वीं के अंकों के आधार पर, दोनों तरीके से होता है। 

बड़े सरकारी यूनिवर्सिटी और सरकारी कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है, जबकि सामान्यत: प्राइवेट कॉलेजों में सीधे आपके 12वीं के अंकों के आधार पर आपका एएनएम में दाखिला हो जाता है। 

दोनों ही स्थिति में पहले एडमिशन के लिए फॉर्म निकलने पर आपको एडमिशन का है या फिर प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरना होता है। 

जो भी विद्यार्थी एएनएम में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म निकलने पर इसके लिए तुरंत अप्लाई कर देना चाहिए। 

इन्हें भी पढ़ें

Top ANM Colleges में फॉर्म निकलने की तारीख 2023

अब हम भारत के कुछ टॉप ANM colleges की बात कर लेते हैं, कि उनमें एएनएम कोर्स में दाखिला कैसे होता है। 

2023 में इन colleges में ANM में दाखिले के लिए फॉर्म कब निकलेंगे और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू होगी। 

College NameRegistration Date (Tentative)Admission Process
Parul University Admissions openMerit-Basis
Rama University To be announced soon Merit-Basis
Swami Vivekanand Subharti UniversityTo be announced soon Merit-Basis + Personal Interview
ISGCON Munshiganj To be announced soon Merit-Basis + Personal Interview
AIIMS Entrance Exam April 2023Entrance exam 
JIPMERMay 2023Entrance exam 
BHU UET February 2023Entrance exam 
AUAT To be announced soon Entrance exam 
MNS Entrance Exam November 2022Entrance exam 
Assam Down Town University To be announced soon Merit-Basis + Personal Interview

ANM में दाखिले के लिए क्या योग्यता चाहिए?

अब जो विद्यार्थी एएनएम के कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, उनमें से कई विद्यार्थियों के मन में एएनएम में दाखिले के लिए जरूरी योग्यता से संबंधित भी प्रश्न आते हैं। 

तो एएनएम कोर्स में दाखिले के लिए जरूरी योग्यता में विद्यार्थी का किसी भी stream से 12वीं पास होना जरूरी है। 

बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि, क्या आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थी एएनएम कर सकते हैं?, तो हां, किसी भी stream से 12वीं पास विद्यार्थी ANM में दाखिले के लिए जा सकते हैं। 

इसी में हम थोड़ा उम्र सीमा की बात करें तो, ANM में दाखिले के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष वार सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 34 वर्ष है। 

इसमें अलग-अलग वर्ग के हिसाब से विद्यार्थियों को निर्धारित नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलती है। 

एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे UP 2023?

उत्तर प्रदेश में एएनएम में दाखिले के लिए फॉर्म संभावित July 2023 में जारी किए जाएंगे।

ANM के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी stream से minimum 45% अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार ANM में दाखिला ले सकता है।

ANM का full form क्या है?

ANM का पुरा नाम Auxiliary Nursing and Midwifery होता है, यह 2 साल का एक नर्सिंग कोर्स है।

एएनएम में ऐडमिशन कैसे होता है?

एएनएम कोर्स में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट दोनों के आधार पर होता है। कई कॉलेज प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जबकि कई सीधे 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला देते हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023?, इस बारे में चर्चा की है। 

यहां हमने 2023 में एएनएम में दाखिले के लिए अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में एडमिशन फॉर्म भरे जाने की संभावित तारीखों के बारे में जानकारी ली है।

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *