SBI जनरल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें? | How to become a SBI General insurance agent

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि SBI जनरल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें? या SBI जनरल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बन सकते हैं? 

दोस्तों रोजगार की जरूरत हर किसी को ही होती है, हर कोई अपने अपने हिसाब से अपने लिए रोजगार खोजता है। 

आज के समय में जनरल इंश्योरेंस एजेंट भी एक अच्छा रोजगार है, एक जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनकर कोई व्यक्ति अच्छी खासी कमाई कर सकता है। 

जिन लोगों की इसमें जाने की इच्छा होती है वे अकसर इस बारे में सर्च करते हैं कि वह जनरल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बन सकते हैं? 

यहां हम SBI जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनने के बारे में बात करेंगे। 

यदि आप भी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनाने की जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

यहां हम विस्तार से बात करेंगे कि SBI जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनने की क्या प्रक्रिया रहती है? 

यदि आप जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनना चाहते हैं तो कैसे बन सकते हैं? 

आज हम जानेंगे

SBI जनरल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?

पहले आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे, फिर IRDA द्वारा ली जाने वाली परीक्षा पास करेंगे, और फिर निर्धारित ट्रेनिंग पीरियड को पूरा करने के बाद आप SBI जनरल इंश्योरेंस एजेंट बन जाएंगे। 

SBI General insurance agent बनने के लिए आपको SBI sbi.co.in की आधिकारिक वेबसाइट से इसके लिए पहले आवेदन करना होगा। 

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में एजेंट के लिए आवेदन निकाले जाते हैं। 

आवेदन करने के बाद आपको IRDA यानी भारतीय बीमा विनियामक प्राधिकरण के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा को पास करना होगा। 

इस परीक्षा में सफल होने के बाद आपको कुछ निर्धारित घंटे जैसे 100 घंटे या जो भी निर्धारित समय होगा उसकी ट्रेनिंग पूरी करनी होती है, और उसके बाद आप SBI General insurance agent के आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

असल में अभी बहुत सी इंश्योरेंस कंपनी काम कर रही है और उन सभी में एजेंट बनने के लिए प्रक्रिया लगभग एक समान ही होती है। 

SBI General insurance के अलावा यदि आप कोई अन्य कंपनी भी चुनते हैं, तो उसमें भी इंश्योरेंस एजेंट बनाने के लिए आपको IRDA द्वारा इसके लिए आयोजित परीक्षा पास करके ट्रेनिंग पीरियड पूरा करना होता है, और फिर आप एक जनरल इंश्योरेंस एजेंट बन जाते हैं। 

SBI General insurance agent बनने के लिए जरूरी योग्यता

SBI General insurance agent बनने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताओं का होना जरूरी है। 

General insurance agent बनने के लिए जरूरी योग्यताओं की सूची कुछ इस प्रकार है –

  • इसके लिए आप 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • कई राज्यों में इसके लिए ग्रेजुएशन उत्तीर्ण की योग्यता भी मांगी जाती है (यह आप अपने स्टेट के हिसाब से देख लें) ।
  • आपके पास पैन कार्ड आदि समेत अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए आपको इसका लाइसेंस प्राप्त करना होता है, जो कि आप IRDA द्वारा ली जाने वाली परीक्षा को पास करके और फिर ट्रेनिंग पीरियड पूरा करके प्राप्त कर सकते हैं।

इन सभी योजनाओं को पूरा करने के बाद आप एक SBI General insurance agent बन सकते हैं और इंश्योरेंस एजेंट का काम शुरू कर सकते हैं।

SBI General insurance agent का काम क्या होता है?

यहां हम SBI General insurance agent की बात कर रहे हैं पर यदि आप किसी दूसरी इंश्योरेंस कंपनी में इंश्योरेंस एजेंट बनते हैं तो भी आपको mainly काम वही करना होता है जो की है insurance policies को sell करना। 

Insurance agent लोगों को अलग-अलग इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में समझाते हैं, और फिर उन्हें वो policies बेचते हैं। 

इंश्योरेंस एजेंट जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचेंगे, वे उतनी ही ज्यादा कमाई करेगें। 

अगर आप SBI General insurance agent बनते हैं तो SBI General insurance की तरफ से ग्राहकों के लिए जो भी insurance policies होंगी, आपको उन्हें customers को समझाना होगा और उन्हें उन policies को खरीदने के लिए convince करना होगा। 

जनरल इंश्योरेंस एजेंट का काम – अपनी कंपनी की इंश्योरेंस का प्रचार करने, जरूरत के हिसाब से लोगों को पॉलिसी देने, लोगों को इसे खरीदने के लिए जागरूक करने और insurance policy deposit में मदद करने आदि का होता है।

SBI General insurance agent कितना कमा सकते हैं?

अब जो लोग SBI जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनना चाहते हैं या बनने की सोच रहे होते हैं उनके मन में इनकी कमाई को लेकर भी सवाल जरूर रहते हैं। 

कि SBI General insurance agent कितना कमा सकते हैं? 

तो इंश्योरेंस एजेंट्स की कमाई उन्हें उनके काम के हिसाब से कमीशन के आधार पर मिलती है। 

हर एक बेची गई policy पर उन्हें कमीशन प्राप्त होता है । 

एक तरह से इसमें उनका कोई एक निर्धारित वेतन नहीं होता है वे जितनी ज्यादा policies बेचेंगे उन्हें उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। 

फिर वे किस तरह की पॉलिसी बेचते हैं, कमाई उस पर भी निर्भर करती है। 

मतलब है कि इंश्योरेंस एजेंट जितनी बड़ी पॉलिसी बेचेगा, उसका प्रीमियम भी उतना ही ज्यादा होगा यानी कस्टमर ज्यादा पैसे देगा, जिस पर उन्हें उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा। 

SBI General insurance agent बनने के लाभ

अगर आप एक SBI General insurance agent बनते हैं और काम शुरू करते हैं तो आपको इसके कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं। 

जैसे कि इसमें अपाचे कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी तरह का इन्वेस्टमेंट आदि नहीं करना होता है। 

फिर, आप अपने समय सुविधा के हिसाब से काम कर सकते हैं। 

इस क्षेत्र की अच्छे से जानकारी हो जाने के बाद आप इसमें कई अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 

अच्छे से काम करने पर आपकी कंपनी के द्वारा आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिए जाते हैं, जैसे गिफ्ट में वाहन या फिर विदेश जाने का मौका आदि। 

इसके अलावा इंश्योरेंस आदि की अच्छे से जानकारी हो जाने के बाद आप इंश्योरेंस एडवाइजर के तौर पर भी काम कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने जाना है कि SBI General insurance agent कैसे बन सकते हैं। 

इसकी पिपरिया की खबर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनने से संबंधित कुछ अन्य जरूरी बातों की भी चर्चा की है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायक रहेगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *