प्राइवेट एलएलबी कैसे करें? | Private LLB kaise karein

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘प्राइवेट एलएलबी कैसे करें?’। 

प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी कैसे करें? प्राइवेट से एलएलबी कैसे कर सकते हैं? 

दोस्तों जो विद्यार्थी law के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए LLB या BA LLB कोर्स में दाखिला लेने की सोचते हैं, उन सभी के मन में पहली बात तो यही रहती है कि उनका किसी सरकारी लॉ कॉलेज में दाखिला हो जाए। 

ताकि वे काफी कम फीस में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। 

लेकिन सरकारी कॉलेजों में कम seat और ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने के कारण बहुत से विद्यार्थियों को इनमें में दाखिला नहीं मिल पाता है। 

जिसके बाद उन्हें प्राइवेट से ही LLB करना पड़ता है। 

इसीलिए बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह बात रहती है कि यदि उन्हें सरकारी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाता है तो वे प्राइवेट एलएलबी कैसे करें? 

प्राइवेट एलएलबी कैसे करें?

यानी वे प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी कैसे कर सकते हैं? 

तो आज के इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे। 

आज हम जानेंगे

प्राइवेट एलएलबी कैसे करें?

राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर आयोजित लॉ प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर, या फिर सीधा 12वीं या ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर भी आप एक प्राइवेट लॉ कॉलेज से अपना BA LLB या LLB का कोर्स कर सकते हैं। 

एक प्राइवेट लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में दाखिला मिलना  एक सरकारी लॉ कॉलेज में दाखिला मिलने की तुलना में आसान ही होता है। 

जहां सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षाएं काफी अच्छे अंकों से पास करनी होती है, वहीं प्रवेश परीक्षा में कम अंक रहने पर भी एक प्राइवेट कॉलेज में आपको आसानी से दाखिला मिल जाता है। 

कई प्राइवेट कॉलेजों में तो बिना प्रवेश परीक्षा के भी आप सीधे-सीधे 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर BA LLB कोर्स, और ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर LLB कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 

लेकिन प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी की फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में काफी ज्यादा होती है। 

और ज्यादा फीस होने के कारण ही सभी विद्यार्थी एक प्राइवेट कॉलेज के बजाए एक सरकारी कॉलेज से LLB करना पसंद करते हैं। 

किसी भी कॉलेज से, सरकारी हो या प्राइवेट, एलएलबी में admission लेने के लिए आपके पास एलएलबी कोर्स करने के लिए निर्धारित जरूरी योग्यताओं का होना जरूरी है। 

जरूरी योग्यताओं के साथ आप कोई भी विद्यार्थी प्राइवेट लॉ कॉलेज में एलएलबी में आसानी से दाखिला ले सकता है।

प्राइवेट एलएलबी के लिए योग्यता 

सरकारी या प्राइवेट, किसी भी कॉलेज से एलएलबी कोर्स के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ न्यूनतम योग्यताओं का होना जरूरी है। 

इन योग्यताओं में –

  • 5 साल वाली BA LLB के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में उनके कम से कम 50% से अधिक अंक होने चाहिए।
  • 3 साल वाली LLB के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन में उनके कम से कम 50% से अधिक अंक होने चाहिए। 

आदि हैं। बाकी उम्र सीमा आदि को लेकर इसमें सामान्यतः कोई निर्धारित योग्यता नहीं होती है। 

ऊपर बताए गए योग्यताओं के साथ आप प्राइवेट कॉलेज में एलएलबी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्राइवेट एलएलबी कॉलेज में दाखिला कैसे मिलेगा?

इस बारे में हम ऊपर थोड़ा बात कर चुके हैं। 

प्राइवेट लॉ कॉलेजों में एलएलबी में दाखिला दोनों तरीकों से होता है –

  • प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर (CLAT, MHCET, CUET UG आदि)
  • 12वीं या ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर

सभी टॉप प्राइवेट कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर और राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली लॉ प्रवेश परीक्षाओं जैसे कि CLAT, MHCET, DU LLB, CUET UG, AILET, AMU, LSAT आदि के अंकों के आधार पर बीए एलएलबी और एलएलबी में दाखिला देते हैं। 

इनमें से कई परीक्षाएं टॉप सरकारी यूनिवर्सिटीज द्वारा भी आयोजित कराई जाती हैं। 

इसके अलावा कुछ प्राइवेट कॉलेज खुद अपने स्तर पर भी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं, और उसके आधार पर दाखिला देते हैं। 

दूसरा है कि आप सीधे अपने 12वीं के अंकों के आधार पर BA LLB या ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर LLB में दाखिला ले सकते हैं। 

बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी आपको एक प्राइवेट लॉ कॉलेज में LLB में दाखिला मिल सकता है और उसी के बदले आपसे ज्यादा फीस ली जाती है। 

प्राइवेट एलएलबी के लिए फीस 

अब हम प्राइवेट एलएलबी के लिए फीस की बात करते हैं। 

तो देश के टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेजों में एलएलबी कोर्स की औसतन फीस 8-10 लाख रुपए मान सकते हैं। 

यह औसतन फीस है, यानी अलग-अलग प्राइवेट लॉ कॉलेज में भी फीस अलग-अलग होती है। 

कुछ प्राइवेट लॉ कॉलेज से आप 1-2 लाख रुपए तक में भी LLB कर लेते हैं। 

जबकि कुछ की फीस 17-18 लाख रुपए तक भी चली जाती है। 

पर उनके औसत में, हम प्राइवेट लॉ कॉलेज में एलएलबी की फीस  8-10 लाख रुपए मान सकते हैं। 

इनके मुकाबले सरकारी कॉलेज की फीस तो काम ही होती है।

हालांकि कुछ सरकारी लॉ कॉलेज की फीस भी 7-8 लाख तक जा सकती है, लेकिन औसतन सरकारी कॉलेज की फीस काफी कम ही होती है। 

उदाहरण के लिए faculty of law BHU में LLB की फीस ₹5,618 और faculty of law DU में LLB की फीस ₹16,284 है।

इन्हें भी पढ़ें

Top Private LLB Colleges और उनकी फीस

अब हम एलएलबी कोर्स के लिए भारत के कुछ टॉप प्राइवेट प्राइवेट लॉ कॉलेजों की लिस्ट और एलएलबी कोर्स के लिए उनकी औसतन फीस को देखेंगे –

Name of the CollegeAverageFees
Bharati Vidyapeeth New Law College – [NLC], Pune    INR 64,050
ILS Law College, Pune    INR 95,700
M. S. Ramaiah College of Law – [MSRCL], Bangalore    INR 8 lakh
Symbiosis Law School, Pune    INR 8.45 lakh
Lloyd Law College, Greater Noida    INR 9 lakh
Christ University, Bangalore    INR 10.90 lakh
ICFAI Law School, Hyderabad    INR 12 lakh
Institute of Law, Nirma University – [ILNU], Ahmedabad    INR 15.65 lakh
Kalinga Institute of Industrial Technology – [KIIT], Bhubaneswar    INR 17 lakh
Kalinga Institute of Industrial Technology – [KIIT], Bhubaneswar    INR 17 lakh

हालांकि फीस आदि में समय समय पर बदलाव हो सकता है। 

इसीलिए fee structure की सही जानकारी के लिए विद्यार्थियों को खुद college जाकर या college की official website visit करके इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए।

FAQ

प्राइवेट एलएलबी कैसे करें?

प्राइवेट LLB में विद्यार्थी law entrance exams और 12वीं या ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर, दोनों तरीकों से दाखिला ले सकते हैं।

एलएलबी करने में कितना खर्च आता है?

किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलने पर आप औसतन 1 लाख तक में अपना एलएलबी कर पूरा कर सकते हैं। जबकि प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी करने में आपका खर्च 18-20 लाख रुपए तक भी जा सकता है।

क्या मैं 2 साल में एलएलबी पूरा कर सकता हूं?

12वीं कक्षा पास करने के बाद आप 5 साल का इंटीग्रेटेड BA LLB कोर्स कर सकते हैं। या फिर आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद 2 साल का LLB कर सकते हैं। 2 साल का LLB का कोई कोर्स नहीं होता है।

2024 में एलएलबी का एडमिशन कब होगा?

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लगभग जुलाई-अगस्त 2023 में ही कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू शुरू हो गए थे। 2024 में भी इसी के आसपास अगले सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में, प्राइवेट एलएलबी कैसे करें इसके बारे में चर्चा की है। 

प्राइवेट LLB में विद्यार्थी law entrance exams और 12वीं या ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर, दोनों तरीकों से दाखिला ले सकते हैं। 

यहां हम प्राइवेट कॉलेज से एलएलबी करने को लेकर और भी जो कुछ जरूरी बातें हैं उनके बारे में भी जानकारी ली है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *