भारत में कितने IIT colleges हैं? | How many IITs in India

दोस्तों, करियर में आगे चलकर क्या बनना है? यह सवाल पूछे जाने पर बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का उत्तर एक ‘इंजीनियर’ बनना होता है। 

Engineering सबसे प्रमुख career options में से एक है, बहुत से विद्यार्थी इंजीनियर बनना चाहते हैं। 

और जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए engineering colleges की बात होती है तो उस में सबसे ऊपर नाम IIT यानी Indian Institute of Technology का आता है। 

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करे। 

IITs भारत के top शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है। 

जो विद्यार्थी IIT से पढ़ने का सपना देखते हैं, उनके मन में कभी ना कभी एक सवाल जरूर आया होगा कि भारत में कितने IIT colleges हैं? 

भारत में कुल IIT colleges की संख्या कितनी है?  देश में total कितने IITs हैं?

भारत में कितने IIT colleges हैं?

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर ऐसी के बात करेंगे जानेंगे कि भारत में कुल कितने IIT colleges हैं?

यहां हम देश के सभी IIT colleges के बारे में जानेंगे। 

हम उन सभी IIT colleges से संबंधित कई जरूरी बातों की भी चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

India में total कितने IITs हैं?

वर्तमान समय में देश में IIT colleges की संख्या 23 है। 

कुल मिलाकर भारत में 23 IIT colleges हैं, जहां से विद्यार्थी अपने पसंद के अलग-अलग विषयों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। 

देश के कुल 23 IIT colleges की सूची कुछ इस प्रकार है –

  1. IIT Madras (आईआईटी मद्रास)
  2. IIT Delhi (आईआईटी दिल्ली)
  3. IIT Bombay (आईआईटी बॉम्बे)
  4. IIT Kanpur (आईआईटी कानपुर)
  5. IIT Kharagpur (आईआईटी खड़गपुर)
  6. IIT Roorkee (आईआईटी रुड़की)
  7. IIT Guwahati (आईआईटी गुवाहाटी)
  8. IIT Hyderabad (आईआईटी हैदराबाद)
  9. IIT (ISM – Indian School of Mines) Dhanbad (आईआईटी धनबाद)
  10. IIT Indore (आईआईटी इंदौर) 
  11. IIT (BHU) Varanasi (आईआईटी वाराणसी)
  12. IIT Ropar (आईआईटी रोपर)
  13. IIT Patna (आईआईटी पटना)
  14. IIT Gandhinagar (आईआईटी गांधीनगर)
  15. IIT Bhubaneswar (आईआईटी भुन्नेश्वर)
  16. IIT Mandi (आईआईटी मंडी)
  17. IIT Jodhpur (आईआईटी जोधपुर)
  18. IIT Tirupati (आईआईटी तिरुपति)
  19. IIT Bhilai (आईआईटी भिलाई)
  20. IIT Goa (आईआईटी गोवा)
  21. IIT Jammu (आईआईटी जम्मू)
  22. IIT Dharwad (आईआईटी धारवाड़)
  23. IIT Palakkad (आईआईटी पलक्कड़)

ये सारे हमारे भारत के कुल 23 IITs हैं। 

Engineering की पढ़ाई के लिए इन IITs में बीटेक जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए JEE (Joint entrance examination) की प्रवेश परीक्षा ली जाती है और इसमें शीर्ष रैंक अर्जित करने वाले उम्मीदवारों का दाखिला इन आईआईटी संस्थानों में होता है। 

JEE की परीक्षा में आए रैंक के हिसाब से विद्यार्थियों को top IITs में दाखिला मिलता है। 

JEE में कम rank लाने वाले उम्मीदवारों को निचले ranks के IIT college में एडमिशन मिलता है।

यह भी पढ़ें – आईआईटी में कितने सीट हैं? 

Rank wise top IITs in india –

IITs की गिनती देश के top educational institutions में होती है।

अब इन 23 IITs में भी ranking होती है यानी कि वह IIT colleges जो इन 23 में भी सबसे top माने जाते हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय यानी कि Ministry of Human Resource Development (MHRD) के द्वारा NIRF – National Institutional Ranking Framework  approved किया गया है जो कि भारत के टॉप शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग करता है। 

इसे NIRF ranking कहा जाता है, और इसी में भारत के टॉप आईआईटी कॉलेजेस की रैंकिंग भी आती है। 

यानी कि IIT colleges को भी NIRF ranking के हिसाब से ही देखा जाता है। 

तो NIRF ranking के हिसाब से IITs की ranking कुछ इस प्रकार है –

  • IIT Madras – NIRF ranking 1. इस आईआईटी संस्थान की स्थापना 1959 में की गई थी।
  • IIT Delhi – NIRF ranking 2. इस आईआईटी संस्थान की स्थापना 1963 में हुई थी।
  • IIT Bombay – NIRF ranking 3. इस आईआईटी संस्थान की स्थापना 1958 में हुई थी।
  • IIT Kanpur – NIRF ranking 4. इस आईआईटी संस्थान की स्थापना 1959 में हुई थी।
  • IIT Kharagpur – NIRF ranking 5. इस आईआईटी की स्थापना 1951 में हुई थी।
  • IIT Roorkee – NIRF ranking में 6 है, और इसकी स्थापना 2001 में की गई थी।
  • IIT Guwahati – NIRF ranking में सातवें स्थान पर है, और इसकी स्थापना 1994 में की गई थी।
  • IIT Hyderabad – आईआईटी हैदराबाद को 2008 में स्थापित किया गया था और इसकी NIRF ranking 8 है।
  • IIT Dhanbad – ISM Dhanbad NIRF ranking में 11वें नंबर पर आता है, यह पहले indian school of mines था और 2016 में इसे आयआयटी का दर्जा दिया गया है।
  • IIT Indore – यह NIRF ranking में 13वें नंबर पर आता है और इसकी स्थापना 2009 में की गई थी।
  • IIT (BHU) Varanasi – इसे 2008 में established किया गया था और जिसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 14 है।
  • IIT Ropar – NIRF ranking 19 है, और इसकी स्थापना 2008 में हुई थी।
  • IIT Patna – साल 2008 में established आईआईटी पटना की NIRF ranking 21 है।
  • IIT Gandhinagar – इसकी NIRF ranking 22 है और इसे साल 2008 में स्थापित किया गया था।
  • IIT Bhubaneswar – इस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 2008 में स्थापित किया गया था, और इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 28 है।
  • IIT Mandi – 2009 में स्थापित आईआईटी मंडी की एनआईआरएफ रैंकिंग 41 है।
  • IIT Jodhpur – इस आईआईटी संस्थान को साल 2008 में स्थापित किया गया था और इसकी NIRF ranking 43 है।

इसके बाद जो आईआईटी संस्थान बचते हैं वे NIRF में नहीं आते हैं यानी कि उन्हें NIRF के द्वारा top educational institutions की list में शामिल नहीं किया गया है।

  • IIT Tirupati – इसकी स्थापना 2015 में की गई है। यह Not Ranked की list में आता है।
  • IIT Bhilai – इसकी स्थापना 2016 में की गई थी, यह 4 Not Ranked की सूची में आता है।
  • IIT Goa – इसे 2016 में established किया गया था।
  • IIT Jammu – को साल 2016 में established किया गया था।
  • IIT Dharwad – इसकी establishment 2016 में की गई थी।
  • IIT Palakkad – इसकी establishment साल 2015 में की गई थी।

इन अलग-अलग आईआईटी कॉलेज में पढ़ने की IIT की fees अलग-अलग हो सकती है। इसमें स्कॉलरशिप आदि का भी प्रावधान रहता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने जाना है कि भारत में कुल कितने आईआईटी कॉलेज है। 

यहां हमने देश के सभी आईआईटी कॉलेजेस के नाम को जाना है, इसके साथ ही हमने रैंक वाइज भी इंडिया के टॉप आईआईटी colleges को देखा है। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको या आर्टिकल पसंद आया होगा।

इससे संबंधित कोई भी सवाल यदि आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

यहां तक यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप लोगों का धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *