CLAT कॉलेजों की फीस | CLAT college ki fees

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘CLAT कॉलेजों की फीस’। 

CLAT कॉलेजों की फीस कितनी होती है? 

CLAT कॉलेजों की फीस कितनी है? 

दोस्तों अगर आप लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, और अगर आपको इसकी पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी है तो आपने CLAT का नाम जरूर सुना होगा। 

CLAT राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और कई अन्य सरकारी और प्राइवेट लॉ स्कूल में एडमिशन लेते हैं। 

Law की पढ़ाई करने वाले हर विद्यार्थी के लिए 12वीं के बाद की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा CLAT ही हो जाती है। 

वैसे तो शुरुआत में विद्यार्थियों के मन में CLAT से संबंधित कई सवाल होते हैं, पर उनमें से एक सबसे कॉमन और महत्वपूर्ण सवाल CLAT कॉलेजों की फीस को लेकर रहता है। 

CLAT कॉलेजों की फीस

तो इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

अगर आप भी CLAT कॉलेजों की फीस के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

CLAT कॉलेजों की फीस

भारत में CLAT colleges की औसतन फीस BA LLB कोर्स के लिए 1-3 लाख रुपए सालाना तक है। CLAT अच्छे अंकों से पास करके अगर आप किसी National Law University (NLU) में दाखिला पा लेते हैं तो आपको average 1-2 लाख की सालाना फीस देनी पड़ सकती है। 

और इसके अलावा जो दूसरे colleges बचते हैं उनमें भी आपको आसानी से 2-3 लाख रुपए सालाना तक की फ़ीस लग ही जाती है। 

यह सिर्फ 1 साल की फीस है, और अगर हम पूरे 5 साल के लिए इनकी फीस देखें तो यह 15 लाख रुपए और अन्य कुछ खर्चों को मिलाकर इससे भी ज्यादा जा सकती है। 

यहां पर पहले एक बात समझ लेनी जरूरी है, जो कि ज्यादातर लॉ के विद्यार्थियों को मालूम भी होगा कि CLAT कॉलेजों से यहां मतलब उन law schools/law colleges से है, जिनमें CLAT परीक्षा के आधार पर अलग-अलग अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट लॉ कोर्स में विद्यार्थियों का दाखिला होता है। 

CLAT राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी law entrance exam है।

जिसके आधार पर देश के कुल 22 NLUs (National Law Universities) और लगभग 60 सरकारी और प्राइवेट लॉ कॉलेजों (जिन्हें CLAT-affiliated colleges कहा जाता है) में विद्यार्थियों का अलग-अलग law courses (UG & PG) में दाखिला होता है। 

तो जब हम CLAT कॉलेजों की फीस कहते हैं तो इसका मतलब इन्हीं 22 NLUs और अन्य सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों का fee structure होता है।

CLAT क्या है?

देश के top CLAT colleges के नाम और उनकी फीस के बारे में विस्तार से बात करने से पहले हम CLAT क्या है, इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं। 

CLAT का पुरा नाम Common Law Admission Test है। 

यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक law entrance exam है जिसे Consortium of National Law Universities (CNLU) द्वारा आयोजित किया जाता है। 

CLAT की परीक्षा दो स्तर पर होती है, CLAT UG और CLAT PG. CLAT UG पास करके विद्यार्थी BA LLB या BBA LLB जैसे अंडरग्रैजुएट लॉ कोर्स में देश के टॉप law colleges में दाखिला ले सकते हैं। 

CLAT PG देकर आप MA LLB, LLM, integrated LL.M.-Ph.D. आदि जैसे और भी कई पोस्ट ग्रेजुएट लेवल लॉ कोर्स में उन्हीं टॉप कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

Top CLAT colleges और उनकी फीस

अब हम देश के कुछ देश के Top CLAT colleges के नाम और उनकी औसतन के बारे में बात कर लेते हैं। 

यहां हम टॉप 10 CLAT colleges (NLUs) की list और undergraduate level BA LLB course के लिए उनकी औसतन फीस की जानकारी ले रहे हैं –

Name of the CollegeFees (for BA LLB)
National Academy of Legal Studies and Research (NALSAR), HyderabadAverage Fee : INR 2.5 – 3.0 lakhs per year
National Law School of India University (NLSIU), BangaloreAverage Fee : INR 2.5 – 3.0 lakhs per year
National Law University (NLU), DelhiAverage Fee : INR 1.5 – 2.0 lakhs per year
The West Bengal National University of Juridical Sciences (WBNUJS), KolkataAverage Fee : INR 1.5 – 2.0 lakhs per year
National Law University (NLU), MumbaiAverage Fee : INR 1.5 – 2.0 lakhs per year
National Law University (NLU), BhopalAverage Fee : INR 1.0 – 1.5 lakhs per year
National Law University (NLU), JodhpurAverage Fee : INR 1.0 – 1.5 lakhs per year
Gujarat National Law University (GNLU), GandhinagarAverage Fee : INR 1.0 – 1.5 lakhs per year
National Law University (NLU), LucknowAverage Fee: INR 1.0 – 1.5 lakhs per year
Rajiv Gandhi National University of Law (RGNUL), PatialaAverage Fee: INR 1.0 – 1.5 lakhs per year

अब यह एक औसतन fee structure है, और इसमें आपको काफी कम पर कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। 

और इनके अलावा जो बाकी अन्य NLUs बचते हैं, उनकी फीस भी लगभग-लगभग आप इतनी ही मान सकते हैं। 

और NLUs के अलावा जो अन्य colleges बचते हैं, उनकी फीस भी इससे बहुत ज्यादा अलग नहीं होती है। 

हां, बड़े प्राइवेट कॉलेज आपसे इससे भी थोड़ी ज्यादा फीस ले सकते हैं। 

NLUs के fee structure में भी समय-समय पर थोड़ा बहुत बदलाव होता रहता है। 

इसीलिए दाखिला लेते समय यानी लेने से पहले विद्यार्थियों को, वे जिस भी कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर fee structure आदि के बारे में लेटेस्ट जानकारी लेनी चाहिए। 

या फिर वे in person college विजिट करके भी यह जानकारी ले सकते हैं। 

इसके अलावा फीस के संबंध में एक बात स्कॉलरशिप की भी आती है। कि कई कॉलेजों में  आर्थिक रूप से कमजोर और योग्य विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान की जाती है। 

जिससे उन्हें उनके कोर्स की फीस में काफी राहत मिल सकती है। 

FAQ

क्लैट की fees कितनी है?

CLAT प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सामान्य उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 4,000 रुपए और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ₹3,500 है।

CLAT क्लियर करने के बाद कितनी फीस है?

CLAT पास करने के बाद दाखिला मिलने वाले law colleges में law courses की औसतन फीस 1-3 लाख रुपए सालाना तक रहती है।

सबसे सस्ता लॉ कॉलेज कौन-सा है?

Faculty of law, Banaras Hindu University से आप बहुत सस्ते में अपना लॉ कोर्स पूरा कर सकते हैं। यहां LLB की सालाना फीस 6,846 रुपए है।

CLAT में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

CLAT परीक्षा के लिए कट ऑफ पासिंग मार्क्स आप 150 मान सकते हैं। हर साल अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कट ऑफ अलग-अलग आता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने CLAT कॉलेजों की फीस के बारे में बात की है।

भारत में CLAT colleges की औसतन फीस BA LLB कोर्स के लिए 1-3 लाख रुपए सालाना तक रहती है।

यहां हमने टॉप CLAT colleges और उनकी औसतन के बारे में भी आपको बताया है।

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए कुछ informative रहा होगा।

इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *