बोर्ड परिक्षा में 5 गलतियां | Board pariksha mein 5 Galtiyaan

इस आर्टिकल में हम विद्यार्थियों द्वारा सामान्यतः की जाने वाली बोर्ड परीक्षा में 5 गलतियां कौन-कौन सी होती हैं, इस पर चर्चा करेंगे। 

दोस्तों पहले 10वीं और फिर 12वीं की बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के लिए पहली बड़ी परीक्षाएं होती हैं। 

निचली कक्षाओं की परीक्षाओं के मुकाबले बोर्ड परीक्षा के अंक ज्यादा मायने रखते हैं। 

और इसीलिए हर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाना चाहता है। 

अब सीधा हिसाब तो यही है कि जितने अच्छे से विद्यार्थी विषयों की पढ़ाई करेंगे उतने ही अच्छे उनके अंक आएंगे। 

पर अच्छे से सभी subjects की पढ़ाई के अलावा और भी कुछ ऐसी बातें होती हैं, जिनका अगर विद्यार्थी ध्यान रखते हैं तो वह परीक्षा में और ज्यादा अंक ला सकते हैं। 

यहां हम 5 ऐसी सामान्य गलतियों की बात करेंगे, जो बोर्ड परिक्षाओं में विद्यार्थी अक्सर करते हैं। 

और यदि वे इन गलतियों पर ध्यान दें तो बोर्ड परीक्षा में और ज्यादा अंक ला सकते हैं।

आज हम जानेंगे

बोर्ड परीक्षा में 5 गलतियां

ये कुछ ऐसी सामान्य गलतियां हैं, जिनका बहुत से विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में ध्यान नहीं रखते हैं –

  • Syllabus में हुए बदलाव को न जानना
  • Marking Scheme को नहीं समझना
  • परीक्षा से पहले sample papers सॉल्व न करना
  • परिक्षा में कठिन प्रश्नों के पीछे समय बर्बाद करना
  • Exam से पहले revision न करना
  • आदि

ये कुछ ऐसी गलतियां है जो आपको काफी छोटी लग सकती हैं, लेकिन इन छोटी गलतियों के कारण ही आपके बोर्ड की परीक्षा में overall कम marks आते हैं। 

हालांकि अगर आप सोचने बैठेंगे तो इनके अलावा भी आपके मन में और कुछ ऐसी गलतियां आ सकती हैं, जिन्हें सामान्य तौर पर विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षाओं में करते हैं।

पर कहीं न कहीं वे गलतियां भी इन्हीं से जुड़ी हुई हो सकती हैं। 

इनके अलावा समय पर सोना, सही खाना, सही स्वास्थ्य आदि तो ऐसी बातें हैं जिनका विद्यार्थियों को हर परीक्षा में ही ध्यान रखना होता है। 

पर क्योंकि यहां हम मुख्य तौर पर बोर्ड परीक्षा की बात कर रहे हैं, इसीलिए ये बातें यहां ज्यादा जरूरी हो जाती हैं।

बोर्ड परीक्षा में होने वाली सामान्य गलतियां

अब हम एक-एक करके ऊपर की सुची में बताए गए इन गलतियों को थोड़ा विस्तार से समझते हैं –

Syllabus में हुए बदलाव को न जानना

CBSE और सभी राज्यों के स्टेट बोर्ड भी हर साल तो नहीं लेकिन समय-समय पर अपने सिलेबस में कुछ बदलाव करते हैं। 

बोर्ड द्वारा सिलेबस में उन बदलाओं की सोचना भी दी जाती है, लेकिन कई बार विद्यार्थी सिलेबस में किए गए बदलाव की ओर ध्यान नहीं देते हैं। 

Boards की ओर से उपल्ब्ध कराए गए model papers में इन बदलाओं की जानकारी होती है और उन्हें हल करने पर विद्यार्थी अच्छे से समझ सकते हैं कि इस बार की परीक्षा में सिलेबस के किस हिस्से से किस तरह के सवाल आने वाले हैं। 

तो विद्यार्थियों को मॉडल papers solve न करने की गलती नहीं करनी चाहिए। 

Model papers देख लेने से निश्चय ही बोर्ड परीक्षा में उनकी परफॉर्मेंस सुधरती है। 

Marking Scheme को नहीं समझना

Board Exam में maximum marks लाने के लिए आपको अपने बोर्ड की marking scheme के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। 

ताकि आप उस मार्किंग स्कीम के हिसाब से ही अपने उत्तर लिखें और उनके लिए आपको maximum marks मिल सके।

हर board की official website पर आपको उसकी marking scheme की जानकारी मिल जाएगी, कि उत्तरों के लिए आपको किस तरह से अंक मिलते हैं। 

Marking scheme समझ लेने से आप उसी तरह से उत्तर लिख पाएंगे जिस तरह से एग्जामिनर आपसे चाहता है। 

इसीलिए बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों को मार्किंग स्कीम न समझने की गलती नहीं करनी चाहिए। 

परीक्षा से पहले sample papers सॉल्व न करना

सिलेबस को अच्छे से पूरा कर चुके कई विद्यार्थी sample papers solve करना समय की बर्बादी समझते हैं। 

पर जैसा कि हमने ऊपर भी कहा, sample papers solve करने से आपको काफी आईडिया हो जाता है कि बोर्ड परीक्षा में किस टॉपिक से, किस तरह के और कितने अंकों के प्रश्न आ सकते हैं। 

sample papers सॉल्व करने से आपको time management और अलग-अलग sections के questions के answers के बिच word difference कितना होना चाहिए इन सभी बातों का अंदाजा मिल जाएगा। 

हर सब्जेक्ट की बोर्ड परीक्षा से पहले आपको उसके ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर्स जरूर सॉल्व करने चाहिए।

परिक्षा में कठिन प्रश्नों के पीछे समय बर्बाद करना

कई विद्यार्थियों को ऐसा लगता है कि बोर्ड की परीक्षा में उन्हें कठिन प्रश्नों को पहले ज्यादा समय लेकर सॉल्व करना चाहिए, क्योंकि आसान प्रश्न तो वह बाद में कम समय में भी हल कर लेंगे। 

लेकिन इसमें ज्यादातर समय होता है यह है कि कठिन प्रश्न ही उनकी परीक्षा का सारा समय ले लेते हैं, और आसान प्रश्न जो उनसे बन सकते थे उनके पास वह भी बनाने का समय नहीं बचता है। 

इसीलिए विद्यार्थियों को सलाह यह दी जाती है कि पहले जो प्रश्न उनसे हल हो रहे हैं उन्हें जल्दी से जल्दी हल कर लें। 

और उसके बाद कठिन प्रश्नों की तरफ जाएं ताकि उन प्रश्नों के अंक तो उन्हें मिल सके जो उनसे हो सकते थे। 

Exam से पहले revision न करना

बोर्ड परीक्षा से पहले रिवीजन ना करना तो विद्यार्थियों की सबसे बड़ी गलती होती है। 

कई बार विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा करने में ही इतना समय लग जाता है कि उनके पास रिवीजन करने का समय नहीं बचता है। 

लेकिन परीक्षा में बैठने से पहले रिवीजन बहुत जरूरी है क्योंकि revision करने से ही आप पढ़ी हुई सारी चीज़े याद रख सकते हैं। 

Revision करने के दौरान आप अपनी छोटी-छोटी ऐसी गलतियां पकड़ पाते हैं, जिन्हें परीक्षा में करने पर आपके अंक कटते हैं। 

और फिर आप उन गलतियों को सुधार सकते हैं और बोर्ड परीक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

तो ये कुछ ऐसी सामान्य गलतियां हैं जिन्हें बोर्ड परीक्षा में बहुत से विद्यार्थी करते हैं। 

बाकि इनके अलावा नियमित तौर पर पढ़ाई करना, पर्याप्त नींद लेना, स्वास्थ्य अच्छा रखना, आदि तो ऐसी बातें हैं, जिनका हर परीक्षा के लिए ही विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए। 

FAQ

मैं परीक्षा में गलतियां कैसे नहीं करूं?

परीक्षा में गलतियों से बचने के लिए आप उत्तर लिखकर एक बार उसकी दोबारा जांच कर सकते हैं। दोबारा जांचने से कोई भी गलती होने पर आप उसे सुधार सकते हैं।

बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर कैसे लाएं?

नियमित रूप से पढ़ाई, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना, सभी विषयों पर जरूरत अनुसार ध्यान देना, अच्छी तैयारी के साथ खुशी मन से परीक्षा देना आदि कुछ ऐसी सामान्य बातें हैं जिनका ध्यान रखने पर आप बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं।

क्या बोर्ड परीक्षा में कटिंग के लिए अंक काटे जाते हैं?

नहीं, अगर आप बोर्ड की परीक्षा में किसी उत्तर को काटकर दोबारा वह उत्तर लिखते हैं तो इसके लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। हालांकि आपकी आंसर शीट जितनी साफ सुथरी होगी, copy check करने वाला उतने ही अच्छे मन से आपकी copy check करेगा।

मैं परीक्षा में इतनी गलतियां क्यों करता हूं?

परिक्षा का माहौल तनावपूर्ण होता है जिस कारण विद्यार्थी इसमें गलतियां कर सकते हैं। हालांकि आपको उनके लिए बहुत ज्यादा घबराना नहीं है, अपनी तरफ से जितना हो सके आपको अच्छे मन और अच्छे दिमाग के साथ परीक्षा देनी है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बोर्ड परीक्षा की 5 गलतियां कौन-कौन सी हैं? इस बारे में चर्चा की है। 

Syllabus में हुए बदलाव को न जानना, Marking Scheme को नहीं समझना, परीक्षा से पहले sample papers सॉल्व न करना, परिक्षा में कठिन प्रश्नों के पीछे समय बर्बाद करना, Exam से पहले revision न करना आदि कई विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में होने वाली कुछ सामान्य गलतियां हैं। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए कुछ informative रहा हो। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *