दोस्तों इस आर्टिकल में हम DMLT के बाद के courses के विकल्पों के बारे में बात करेंगे।
मेडिकल लाइन में बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद DMLT यानी Diploma in Medical Laboratory Technology का कोर्स करते हैं जिससे वे आगे जाकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन और इससे जुड़े कुछ अन्य professions में करियर बनाते हैं।
वैसे तो DMLT करने के बाद भी विद्यार्थी अच्छी नौकरी ले सकते हैं, लेकिन जिन विद्यार्थियों की आगे पढ़ने की इच्छा होती है, या जो आगे और पढ़ाई करके और अच्छी नौकरी और ज्यादा अच्छे profession में जाना चाहते हैं उनके मन में यह सवाल आता है कि DMLT के बाद कौन सा कोर्स करें? या DMLT के बाद सबसे अच्छे courses कौन से हैं? या DMLT के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?
दोस्तों इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी विषय पर चर्चा करेंगे।
यहां हम DMLT के बाद किए जा सकने वाले सबसे अच्छे courses के बारे में जानेंगे। DMLT करने के बाद कौन सा कोर्स करना सबसे अच्छा हो सकता है? इन सभी की जानकारी हम यहां प्राप्त करेंगे।
आज हम जानेंगे
DMLT के बाद कौन सा course चुनें?
DMLT के बाद किए जा सकने वाले सबसे अच्छे और top courses में से कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं –
- BMLT – Bachelor of Medical Laboratory Technology
- BSMT – Bachelor of Science in Medical Imaging Technology
- Bachelor of Science in Clinical Laboratory Technology
- B.Sc in/Bachelor of Science in Medical Laboratory Technology
- PGDMLT – Post Graduate Diploma in Medical Laboratory Technology
- Post Graduate Diploma in Clinical genetic & Medical Laboratory
- Certificate Course in Cath Lab Technician
- Certificate in Medical Record Technology
- Certificate Course in Blood Bank Technician
- Certificate Course in Dark Room Assistant
- Certificate Course in Radiography and Imaging Technique
- Certificate Course in Training of Laboratory Assistant
- Certificate Course in Anesthesia Technician
- Certificate Course in Clinical Diagnostic Techniques
ये सारे कुछ courses हैं, जिन्हें विद्यार्थी डीएमएलटी करने के बाद कर सकते हैं।
इन courses में graduate/degree level, post graduate level, और certificate level के courses शामिल हैं।
DMLT का पुरा नाम Diploma in Medical Laboratory Technology है, यह एक diploma स्तर का मेडिकल कोर्स है जिसे विद्यार्थी सामान्यतः 12वीं के बाद करते हैं।
यह कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी डिग्री/स्नातक स्तर, पारा स्नातक स्तर और certificate level के कई सारे कोर्स के लिए जा सकते हैं।
DMLT के बाद के courses के विकल्पों के बारे में हम एक-एक करके और थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
DMLT के बाद Degree level Courses
DMLT करने के बाद degree level courses बहुत अच्छा विकल्प है।
बड़ी संख्या में विद्यार्थी जो डीएमएलटी के बाद उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं, degree courses में दाखिला लेते हैं।
- BMLT – Bachelor of Medical Laboratory Technology
- BSMT – Bachelor of Science in Medical Imaging Technology
- Bachelor of Science in Clinical Laboratory Technology
- B.Sc/Bachelor of Science, in Medical Laboratory Technology
Medical Laboratory Technology में यही कुछ सबसे popular degree courses हैं, और डीएमएलटी करने के बाद इनमें दाखिला लेना सही रहता है।
एक degree course कर लेने के बाद उम्मीदवार के पास इस क्षेत्र की और ज्यादा नॉलेज और जानकारी आ जाती है जिससे नौकरी मिलने में उन्हें और आसानी होती है।
Degree courses में विद्यार्थी अपने अनुसार विषय आदि का चुनाव कर सकते हैं।
DMLT के बाद Postgraduate Diploma Level Courses
DMLT एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है और इसे पूरा कर लेने के बाद Postgraduate Diploma Level पर भी कुछ अच्छे courses का विकल्प रहता है।
आप डिग्री कोर्स में ग्रेजुएट स्तर के कोर्स के बाद पोस्ट ग्रेजुएट स्तर कोर्स के लिए जाते हैं, उसी प्रकार डिप्लोमा में भी इसके पूरे होने के बाद पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा स्तर के courses के लिए जा सकते हैं।
DMLT के बाद Postgraduate Diploma Level पर
- PGDMLT – Post Graduate Diploma in Medical Laboratory Technology, और
- Post Graduate Diploma in Clinical genetic & Medical Laboratory
जैसे courses के लिए जाना भी सही रहता है।
DMLT के बाद यदि आप Postgraduate Diploma Level Courses की डिग्री ले लेते हैं तो आपको इस क्षेत्र का और गहनता से ज्ञान मिल जाता है जिससे आप इस क्षेत्र में और भी अच्छे पद और अच्छे profession में जा सकते हैं।
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन स्तर के और भी कुछ courses हैं लेकिन ज्यादातर विद्यार्थी इन्हीं का चुनाव करते हैं।
DMLT के बाद Certificate Level Courses
DMLT के बाद सबसे ज्यादा courses के options certificate level courses के ही होते हैं।
Certificate level courses सामान्यतः short term courses होते हैं जो भी किसी एक खास subject या field oriented होते हैं।
Certificate course के बाद आपको तुरंत उसका सर्टिफिकेट यानी उसकी डिग्री मिल जाती है, और फिर उससे संबंधित job profiles में आप आसानी से entry ले सकते हैं।
- Certificate Course in Cath Lab Technician
- Certificate in Medical Record Technology
- Certificate Course in Blood Bank Technician
- Certificate Course in Dark Room Assistant
- Certificate Course in Radiography and Imaging Technique
- Certificate Course in Training of Laboratory Assistant
- Certificate Course in Anesthesia Technician
- Certificate Course in Clinical Diagnostic Techniques
ये कुछ certificate level courses के नाम हैं जिनके लिए विद्यार्थी डीएमएलटी करने के बाद जा सकते हैं, इनके बारे में हमने ऊपर भी बात की है।
DMLT के बाद Certificate course करना भी बहुत सही रहता है।
DMLT पूरा कर लेने के बाद आप आप जिस भी specific job profiles में जाना चाहते हैं, और उसके लिए कोई certicate course उपलब्ध है तो उसे करना आपके लिए बहुत सही रहेगा।
इससे न सिर्फ आपको आसानी से बल्कि जल्दी और अच्छी जगह पर नौकरी मिल सकती है।
DMLT के बाद higher education के लिए जाना अच्छा रहता है, यदि आप career में और आगे जाना और अच्छा करना चाहते हैं। इसके लिए courses के विकल्प काफी सारे हैं।
इन्हें भी पढ़ें : 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं?
इन्हें भी पढ़ें : 12th कॉमर्स के बाद best कोर्स कौन से हैं?
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने डीएमएलटी के बाद अलग-अलग स्तर पर उपलब्ध किए जा सकने वाले courses के विकल्पों के बारे में बात की है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए सहायक रहेगी।
इस विषय से या किसी दूसरे विषय से भी संबंधित कोई प्रश्न आदि यदि आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
हम जल्दी से जल्दी आपके प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।