बीएससी नर्सिंग का एडमिशन कब होगा 2024? | B.Sc Nursing Admission 2024

इस लेख में हम बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2024 के बारे में बात करेगें। 

B.Sc Nursing Admission Date 2024. 

बीएससी नर्सिंग का एडमिशन कब होगा 2024? 

दोस्तों आज के समय में मेडिकल लाइन में सबसे प्रसिद्ध कोर्सेस में एक नाम बीएससी नर्सिंग का भी आता है। 

काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी अभी 12वीं पास करने के बाद बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेते हैं। 

बीएससी नर्सिंग के 4 साल का कोर्स है, तो जो विद्यार्थी आने वाले शैक्षणिक सत्र 2024-28 में बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेना चाहते हैं, वे अवश्य ही बीएससी नर्सिंग ऐडमिशन डेट 2024 की जानकारी चाहते होंगे। 

बीएससी नर्सिंग का एडमिशन कब होगा 2024?

यहां हम B.Sc Nursing Admission Date 2024 के बारे में ही विस्तार से जानकारी लेंगे। 

बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2024 के लिए जरूरी तारीखें क्या हैं? 

आज हम जानेंगे

बीएससी नर्सिंग का एडमिशन कब होगा 2024

बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2024 से संबंधित जरूरी तारीखें इस प्रकार हैं –

Event NEET 2024 DatesOther Exams Dates(Tentative)
Application Start DateMarch 2024May 2024
Application End DateApril 2024July 2024
Entrance Exam DateMay 2024August-September 2024
Result Date To be declared September-November 2024
Counseling To be announced September-November 2024

असल में भारत में बीएससी नर्सिंग 2024 में दाखिले के लिए अलग-अलग राज्यों में और अलग-अलग कॉलेजों में भी तारीखें अलग-अलग होती हैं। 

लेकिन अगर एक सामान्य admission date कहें तो B.Sc Nursing में दाखिला july से november के बीच ही होता है। 

बीएससी नर्सिंग 2024 में दाखिला भी July 2024 से November 2024 के आसपास ही होगा। 

भारत के सभी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा या प्रक्रिया एक समान नहीं होती है, इसीलिए दाखिले की तारीख को लेकर बिल्कुल सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है। 

लेकिन पिछले वर्षों की परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखकर इस वर्ष के लिए भी प्रवेश परीक्षाओं की एक संभावित तारीख बताई जा सकती है। 

बीएससी नर्सिंग में दाखिला कैसे होता है 2024?

बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2024 राज्य स्तर पर (state level entrance exams) या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा (NEET) के माध्यम से ही होती है। 

यदि आपको देश के टॉप नर्सिंग कॉलेज जैसे BHU, JIPMER या AIIMS आदि में भी दाखिला लेना है,तो आपको राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET पास करनी होती है। 

इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में भी state level entrance exams जैसे महाराष्ट्र में MH B.Sc Nursing Exam, उत्तर प्रदेश में UP Nursing Exam आदि आयोजित होती है।

इसके अलावा देश के कुछ टॉप colleges और universities भी अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करते हैं। 

जैसे कि AIIMS में दाखिले के लिए AIIMS Nursing Entrance Exam, PGIMER में दाखिले के लिए PGIMER Nursing Exam आदि आयोजित किए जाते हैं। 

प्रवेश परीक्षा आयोजित होने के कुछ महीनो के बाद उसका परिणाम घोषित होता है और उसे परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। 

काउंसलिंग के समय ही विद्यार्थियों को college allot किया जाता है। 

यदि विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में उतने अंक नहीं ला पाते हैं तो उन्हें काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाया जाता है, ऐसे में उन्हें किसी प्राइवेट कॉलेज से उसकी पूरी फीस देकर बीएससी नर्सिंग करनी पड़ सकती है।

इन्हें भी पढ़ें

B.Sc Nursing Entrance Exams Dates 2024

बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए NEET के साथ-साथ और भी कई प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती हैं। 

सभी राज्यों में बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा है, फिर कुछ colleges भी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करते हैं। 

यहां हम बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए कुछ सबसे प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं और 2024 के लिए उनकी तारीखों की जानकारी ले लेते हैं –

Entrance examRegistration datesExam Dates
NEETJanuary 2024 onwards05 May 2024
AIIMS Nursing Entrance Exam April 202408 June 2024
PGIMER Entrance ExamMay 2024June 2024
JENPASJanuary 2024May 2024
MAH B.Sc Nursing CETFebruary 2024May 2024
CMC B.Sc Nursing ExamJuly 2024August 2024

BSc Nursing Admission Dates 2024 – State Wise

लगभग सभी राज्य ही वहां के नर्सिंग/मेडिकल कालेजों में बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए स्टेट लेवल पर प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। 

विद्यार्थी या तो NEET के माध्यम से या फिर state level entrance exam के माध्यम से बीएससी नर्सिंग में दाखिला ले सकते हैं। 

B.Sc Nursing Admission 2024 के लिए अलग-अलग राज्यों में दाखिले के लिए संभावित तारीखें कुछ इस प्रकार हैं –

State Admission Date (Tentative)
Assam B.Sc Nursing AdmissionJuly 2024
BHU B.Sc Nursing ExamAugust 2024
Bihar B.Sc Nursing AdmissionMay 2024
CG B.Sc Nursing Admission April 2024
Chandigarh B.Sc Nursing AdmissionTo be announced
Delhi B.Sc Nursing AdmissionApril 2024
Himachal Pradesh B.Sc Nursing AdmissionTo be announced
Gujarat B.Sc Nursing AdmissionAugust 2024
Haryana B.Sc Nursing AdmissionAugust 2024
Jharkhand B.Sc Nursing AdmissionNovember 2024
Jammu and Kashmir B.Sc Nursing AdmissionApril 2024
Kerala B.Sc Nursing AdmissionJuly 2024
Karnataka B.Sc Nursing AdmissionTo be announced
Maharashtra B.Sc Nursing AdmissionTo be announced
Odisha B.Sc Nursing AdmissionAugust 2024
Punjab B.Sc Nursing AdmissionJune 2024
Rajasthan B.Sc Nursing AdmissionNovember 2024
Tamil Nadu B.Sc Nursing Admission To be announced
Telangana B.Sc Nursing Admission To be announced 
Uttarakhand B.Sc Nursing Admission June 2024
UP B.Sc Nursing Admission To be announced
West Bengal B.Sc Nursing AdmissionTo be announced 

FAQs

बीएससी नर्सिंग के फॉर्म कब निकलेंगे 2024?

B.Sc Nursing 2024 में Admission के लिए NEET exam 2024 का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा।

क्या बीएससी नर्सिंग 2024 के लिए नीट जरूरी है?

बीएससी नर्सिंग 2024 में दाखिले के लिए NEET के साथ-साथ state level और university level entrance exams भी होते हैं।

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे करें?

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन NEET entrance exam या state level और college/university level entrance exams के माध्यम से भी होता है।

बीएससी नर्सिंग के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षा सबसे अच्छी है?

बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा NEET को सबसे ज्यादा मान्यता दी जाती है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने B.Sc Nursing Admission Date 2024 की जानकारी ली है। 

बीएससी नर्सिंग 2024 में दाखिला भी July 2024 से November 2024 के आसपास ही होगा। 

B.Sc Nursing में Admission के लिए NEET exam 2024 का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए कुछ informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न आदि आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *