दोस्तों बीएससी नर्सिंग 4 साल की अवधि का एक अंडरग्रैजुएट लेवल प्रोफेशनल डिग्री नर्सिंग कोर्स है।
जो विद्यार्थियों को प्रोफेशनल नर्स के तौर पर तैयार करता है।
बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं।
इस आर्टिकल में हम भारत के टॉप सरकारी और प्राइवेट बीएससी नर्सिंग कॉलेज के बारे में जानेंगे।
बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेने से पहले सभी विद्यार्थियों के मन में यह बात रहती ही है कि भारत में सबसे अच्छे बीएससी नर्सिंग कॉलेज कौन-कौन से हैं?
यहां हम, टॉप सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज और टॉप प्राइवेट बीएससी नर्सिंग कॉलेज दोनों के बारे में जानकारी लेंगे।
यदि आप बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, और उसके लिए भारत के टॉप बीएससी नर्सिंग कॉलेज की जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
बीएससी नर्सिंग कॉलेज
NIRF ranking 2023 के अनुसार भारत के top 20 B.Sc Nursing Colleges हैं –
NIRF Rank | College Name |
1 | Christian medical College, Vellore Tamil Nadu |
2 | National Institute of Mental Health and Neuroscience (NIMHANS), Bangalore Karnataka |
3 | Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER), Puducherry |
4 | Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGIMS), Lucknow Uttar Pradesh |
5 | Banaras Hindu University (BHU), Varanasi Uttar Pradesh |
6 | Madras Medical College (MMC), Chennai Tamil Nadu |
7 | King George’s Medical University (KGMU), Lucknow Uttar Pradesh |
8 | All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi |
9 | Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh |
10 | Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore Tamil Nadu |
11 | Armed Forces Medical College (AFMC), Pune Maharashtra |
12 | Manipal Academy of Higher Education (MAHE), Manipal Karnataka |
13 | Shri Ramchandra Institute of Higher Education and Research (SRIHER), Chennai Tamil Nadu |
14 | Kasturba Medical College (KMC), Mangalore Karnataka |
15 | Apollo College of Nursing, Chennai Tamil Nadu |
16 | Christian Medical College (CMC), Ludhiana Punjab |
17 | St. John’s Medical College, Bangalore Karnataka |
18 | Father Muller College of Nursing, Mangalore Karnataka |
19 | CMC College of Nursing, Vellore Tamil Nadu |
20 | Manipal College of Nursing, Manipal Karnataka |
भारत में बीएससी नर्सिंग के लिए यह सभी NIRF ranking 2023 के हिसाब से टॉप 20 कॉलेज हैं।
NIRF Ranking, Ministry of Education, Government of India के द्वारा पब्लिश की जाती है।
बीएससी नर्सिंग के लिए टॉप कॉलेजों की इस सूची में प्राइवेट और सरकारी दोनों colleges हैं।
दोस्तों अभी अगर हम भारत के सभी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की बात करें तो आज अक्टूबर 2023 तक इनकी संख्या लगभग 2680 से भी ज्यादा है।
इसमें सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट तीनों colleges हैं।
कुल में से लगभग 1450 से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज हैं, लगभग 190 public/private यानी अर्ध सरकारी कॉलेज, और 200 से ज्यादा पूर्णतः सरकारी कॉलेज हैं।
भारत के हर राज्य में आपको बीएससी नर्सिंग के लिए नर्सिंग कॉलेज मिल जाएंगे।
पर अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में बीएससी नर्सिंग के लिए कॉलेजों की संख्या सबसे ज्यादा है।
बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज
हर विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग कोर्स में पहले एक सरकारी कॉलेज में ही दाखिला चाहता है।
क्योंकि वहां से वह काफी कम फीस में अपना बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा कर सकता है।
अच्छे सरकारी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षाओं, जैसे NEET और इसके अलावा दूसरे state level entrance exams में अच्छा score करना होता है।
प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर ही आपको बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज मिलता है।
बीएससी नर्सिंग के लिए भारत के कुछ टॉप पूर्णत: सरकारी कॉलेज निम्नलिखित हैं-
- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
- Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
- King George’s Medical University (KGMU), Lucknow
- Christian Medical College (CMC), Vellore
- Rajiv Gandhi University of Health Sciences (RGUHS), Bangalore
- Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh
- Government Medical College, Thiruvananthapuram
- Safdarjung Hospital, New Delhi
- Institute of Postgraduate Medical Education and Research (IPGMER), Kolkata
- Government Medical College, Nagpur
बीएससी नर्सिंग के लिए प्राइवेट कॉलेज
प्रवेश परीक्षा में कम अंक लाने पर या फिर बिना प्रवेश परीक्षा के, आपको किसी प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में ही बीएससी नर्सिंग में दाखिला मिलता है।
प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज की फीस सरकारी की तुलना में निश्चय ही काफी ज्यादा होती है।
इसीलिए विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने का प्रयास करते हैं।
B.Sc Nursing में private colleges में भी आपको प्रवेश परीक्षाओं के अंकों के आधार पर दाखिला मिलता है।
कुछ प्राइवेट कॉलेज तो अपने स्तर पर भी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करते हैं।
बीएससी नर्सिंग के लिए भारत के कुछ अन्य टॉप private कॉलेज निम्नलिखित हैं-
- Christian Medical College (CMC), Vellore
- Manipal College of Nursing, Manipal
- Symbiosis College of Nursing, Pune
- Amrita College of Nursing, Kochi
- Laxmi Memorial College of Nursing, Mangalore
- Sharda University, School of Nursing Sciences and Research, Greater Noida
- Mahatma Jyoti Rao Phoole University, Jaipur
- Oxford College of Nursing, Bangalore
- Siksha ‘O’ Anusandhan University (SOA), Bhubaneswar
- Krishna Institute of Nursing Sciences, Karad
इन्हें भी पढ़ें
बीएससी नर्सिंग कॉलेज में दाखिला कैसे मिलता है?
अब हम थोड़ा सा बात करते हैं कि बीएससी नर्सिंग कॉलेज में दाखिला मिलने की क्या प्रक्रिया रहती है।
बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए सबसे पहले तो आपके पास इस कोर्स के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यताएं आदि होनी चाहिए।
बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए आपके पास PCB के साथ कम से कम 50% से अधिक अंकों के साथ 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए।
इसके अलावा आपकी उम्र 17 साल से अधिक होनी चाहिए।
दाखिले में, आपको प्रवेश परीक्षा के आधार पर और सीधा 12वीं के अंकों के आधार, पर दोनों तरीकों से दाखिला मिलता है।
सरकारी कॉलेज में दाखिला आपको प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों से पास करके मिल सकता है।
और कुछ प्राइवेट कॉलेज सीधा 12वीं के अंकों के आधार पर भी बीएससी नर्सिंग में दाखिला देते हैं।
हालांकि अधिकतर कॉलेजों में दाखिले के लिए आपको, बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में बैठना जरूरी ही है।
प्रवेश परीक्षा के परिणाम आने के बाद काउंसलिंग सेशन होता है, जिसमें आपको कॉलेज मिलता है, और फिर आप उसमें बीएससी नर्सिंग में दाखिला पा लेते हैं।
FAQ
AIIMS, BHU, JIPMER, PGIMER आदि बीएससी नर्सिंग के लिए भारत के कुछ सबसे अच्छे सरकारी कॉलेज हैं।
NEET की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करके, या फिर अपने अपने राज्य के state level नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करके आप एक सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में दाखिला पा सकते हैं।
सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की औसतन सालाना फीस 10,000 रुपए तक ही होती है। अलग-अलग सरकारी कॉलेज की फीस में अंतर होता है।
कई बड़े प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए औसतन सालाना फीस 2-3 लाख रुपए तक भी रहती है।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने बीएससी नर्सिंग कॉलेज topic पर बात की है।
यहां हमने भारत के टॉप सरकारी और प्राइवेट बीएससी नर्सिंग कॉलेजों के नाम देखें हैं।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।