आर्किटेक्चर कोर्स की फीस कितनी है? | Architecture Course fees

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘आर्किटेक्चर कोर्स फीस’। 

आर्किटेक्चर कोर्स की फीस कितनी है? Architecture Course fees? आर्किटेक्चर कोर्स की फीस कितनी होती है? 

दोस्तों हर किसी विद्यार्थी का सपना आगे चलकर अपने पसंद के प्रोफेशन में अपना करियर बनाने का होता है। 

इंजीनियरिंग लाइन से सटा हुआ पर थोड़ा अलग, एक प्रोफेशन आर्किटेक्ट का भी आता है। 

बहुत से विद्यार्थी एक आर्किटेक्चर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं। 

जाहिर है इसके लिए उन्हें आर्किटेक्चर का कोर्स करना होता है। 

वैसे तो शुरुआत में उन विद्यार्थियों के मन में आर्किटेक्चर कोर्स से संबंधित कई सवाल रहते हैं, पर उनमें एक काफी कॉमन सवाल यह भी रहता है कि आर्किटेक्चर कोर्स की फीस कितनी होती है? How much is the fee for architecture courses?

आर्किटेक्चर कोर्स की फीस कितनी है?

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम आर्किटेक्चर कोर्स की फीस और उससे संबंधित जो भी जरूरी बातें हैं, सभी के बारे में चर्चा करेंगे। 

आज हम जानेंगे

आर्किटेक्चर कोर्स फीस

भारत में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स की औसतन फीस सरकारी कॉलेजों में 50,000-1,50,000 और वही प्राइवेट कॉलेजों में औसतन 6-7 लाख या 10 लाख रुपए तक भी चली जाती है। 

अलग-अलग कॉलेजों में आर्किटेक्चर कोर्स की फीस में अंतर होता है। 

जाहिर है किसी भी अन्य कोर्स की तरह सरकारी कॉलेजों में फीस ज्यादा कम होती है। 

वहीं प्राइवेट कॉलेज विद्यार्थियों से B.Arch के लिए 10 लाख या इससे भी ज्यादा की फीस ले सकते हैं। 

आप जिस भी कॉलेज में आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिला लेने जा रहे होंगे या जाने की सोच रहे होंगे, आपको पहले Bachelor of architecture कोर्स के लिए उस कॉलेज के fee structure की अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए। 

और उसके बाद ही उस में दाखिले के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

Architecture Course Details 

जब हम आर्किटेक्चर कोर्स की बात करते हैं, तो इसमें सबसे पहला नाम B.Arch (Bachelor of Architecture) का ही आता है। 

जिन विद्यार्थियों का सपना एक आर्किटेक्चर के रूप में करियर बनाने का होता है, उनमें से ज्यादातर साइंस स्ट्रीम में physics, chemistry और mathematics (PCM) से 12वीं पास करने के बाद B.Arch (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) के कोर्स में ही एडमिशन लेते हैं। 

इसमें दाखिला आपको प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही लेनी होती है। 

इसमें दाखिल मुख्यतः NATA (National Aptitude Test in Architecture), और JEE Main, JEE Advance के माध्यम से होता है। 

हालांकि इसके अलावा कुछ Top Universities द्वारा भी अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा ली जाती है। 

इन प्रवेश परीक्षाओं में आए अंकों के आधार पर आपको college allot होता है। 

B.Arch को आप बी टेक कोर्स की तरह ही समझ सकते हैं। 

NATA (National Aptitude Test in Architecture), और JEE Main, JEE Advance अच्छे अंको से पास करने पर आपको IITs और NITs में दाखिला मिलता है और आप वहां से अपनी आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर सकते हैं। 

Engineering की ही तरह आर्किटेक्चर की पढ़ाई के लिए भी IITs और NITs सबसे अच्छे शिक्षण संस्थान में आते हैं। 

ज्यादातर उम्मीदवारों का सपना इन्हीं colleges से Bachelor of architecture की पढ़ाई करने का होता है। 

B.Arch पूरा करने के बाद विद्यार्थी या तो नौकरी के लिए जा सकते हैं, या फिर आगे की पढ़ाई के लिए M.Arch और उसके बाद आगे पीएचडी के लिए भी जा सकते हैं।

अब हम B.Arch के लिए देश के कुछ टॉप शिक्षण संस्थानों के नाम और उनमें इस कोर्स के लिए लगने वाली फीस के बारे में जान लेते हैं।

B.Arch के लिए top colleges और उनकी fees

यहां B.Arch के लिए भारत के टॉप शिक्षण संस्थानों की सूची दी गई है। 

साथ ही यहां इन संस्थानों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की एवरेज फीस भी दी गई है –

College NameTotal Fees
IIT Kharagpur ₹50,000
SPA Delhi₹3,70,000
NIT Trichy₹6,25,000
NIT Calicut₹6,25,000
IIT Roorkee ₹10,00,000
CU₹10,50,000
BMS College of Architecture ₹11,10,000
LPU₹12,00,000
Manipal School of Architecture and Planning₹12,60,000
SRM IST₹13,75,000

इसमें public और private दोनों colleges शामिल हैं। IITs और NITs जैसे शिक्षण संस्थानों की फीस सामान्यतः ज्यादा ही होती है। 

इन्हें भी पढ़ें

Distance B.Arch colleges की फीस

इनके अलावा बहुत से college ऐसे भी होते हैं जो Bachelor of architecture के लिए distance courses offer करते हैं। 

इन colleges की fees टॉप शिक्षण संस्थानों की तुलना में थोड़ी कम ही होती है। 

नीचे दी गई सूची से आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

College Name Total Course Fees 
Ambitious College of Distance Education ₹10,000
IGNOU₹45,000
Academia Para La Educación Profesional₹40,000
Cindrebay School of Interior Design₹30,000
Annamalai University₹72,000
Yashwantrao Chavan Maharashtra Open University₹2,80,000
Anna University, Coimbatore₹4,35,000
Rizvi College of Architecture (RCA)₹6,35,000

अगर कोई विद्यार्थी डिस्टेंस से बी आर्क की पढ़ाई करना चाहता है, तो वह इन colleges में दाखिला ले सकता है। 

Diploma of Architecture की fees

आर्किटेक्चर की पढ़ाई के लिए ज्यादातर विद्यार्थी B.Arch का चुनाव करते हैं क्योंकि यह एक डिग्री कोर्स है और इसे पूरा कर लेने के बाद वे आसानी से इस क्षेत्र में नौकरी के लिए जा सकते हैं। 

पर B.Arch के अलावा Diploma of Architecture अभी कोर्स होता है और इसके लिए विद्यार्थी दसवीं के बाद ही जा सकते हैं। 

यह basically polytechnic course होता है। 

अलग-अलग राज्यों में आर्किटेक्चर में डिप्लोमा के लिए पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा ली जाती है। 

विद्यार्थी दसवीं के बाद ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, और प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाकर एक अच्छे पॉलिटेक्निक कॉलेज से Diploma of Architecture की पढ़ाई कर सकते हैं। 

Diploma of Architecture की fees की बात करें तो इसकी fees 8-10 हजार से लेकर 80-85 हज़ार रुपए तक होती है। 

अगर प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाकर आपको एक सरकारी कॉलेज मिल जाता है, तो उसमें आपकी फीस 10-15 हज़ार तक हो सकती है।

वहीं प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स के लिए फीस बढ़कर 80-85 1000 तक चली जाती है।

B.Arch के लिए स्कॉलरशिप के क्या विकल्प हैं?

प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर शिक्षण संस्थान की तरफ से स्कॉलरशिप मिल सकता है। या फिर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से भी स्कॉलरशिप के लिए कुछ योजनाएं चलाई जाती हैं।

B.Arch Course को कब कर सकते है?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से, PCM के साथ कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास विद्यार्थी बीआर्क कर सकते हैं। 10वीं के बाद विद्यार्थियों के पास diploma in architecture करने का विकल्प होता है।

B.Arch के लिए कौन सा entrance exam देना होता है

NATA (National Aptitude Test in Architecture), और JEE Main, JEE Advance इसकी सबसे प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं हैं। हालांकि इनके अलावा अलग-अलग शीर्ष यूनिवर्सिटीज भी अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करता है।

आर्किटेक्चर के लिए बेस्ट डिग्री कौन सी है?

B.Arch, एक 5 वर्षीय डिग्री प्रोफेशनल आर्किटेक्चर कोर्स है। हालांकि इसके अलावा आर्किटेक्चरल स्टडीज में चार वर्षीय बैचलर ऑफ साइंस या फिर 10वीं पास के लिए डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर जैसे विकल्प भी हैं।

Conclusion

ऊपर इस लेख में हमने आर्किटेक्चर कोर्स फीस के बारे में बात की है। 

मुख्यत: यहां हमने बैचलर आफ आर्किटेक्चर कोर्स की फीस के बारे में चर्चा की है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए इंफॉर्मेटीव रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *