रेलवे ग्रुप सी सिलेबस 2023 | Railway Group C Syllabus 2023

इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप सी सिलेबस के बारे में बात करेंगे।

रेलवे ग्रुप सी का सिलेबस क्या है? Railway Group C Syllabus. 

दोस्तों भारतीय रेलवे का नाम देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में आता है। 

रेलवे में A, B, C और D groups में भर्ती होती है। ग्रुप ए और बी ऊंचे लेवल के पोस्ट हो जाते हैं। 

इसके बाद ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियां आती हैं, जिसके लिए RRB (Railway Recruitment Board) परीक्षा लेता है। 

इसमें रेलवे ग्रुप सी की नौकरियां काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। 

बहुत से विद्यार्थी रेलवे ग्रुप सी के अलग-अलग पदों की तैयारी करते हैं। 

उन रेलवे ग्रुप सी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के मन में रेलवे ग्रुप सी सिलेबस को लेकर सवाल रहते हैं, कि रेलवे ग्रुप सी का सिलेबस क्या होता है? Railway Group C Syllabus

रेलवे ग्रुप सी सिलेबस

इस लेख में हम इसी पर विस्तार से चर्चा करेंगे ।

यहां हम रेलवे ग्रुप सी के सिलेबस के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास करेंगे, इसलिए इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

रेलवे ग्रुप सी सिलेबस (Railway Group C syllabus)

Railway Group C ALP & Technician के syllabus में –

Subjects Total Ques Total MarksTime
•Mathematics
•General Intelligence and Reasoning
•General Science
•General Awareness on Current Affairs




75




75




60 min.

इन विषयों से प्रश्न रहते हैं। 

Railway Group C में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों पोस्ट आते हैं। 

रेलवे ग्रुप सी के लिए परीक्षाओं का आयोजन आरआरबी (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) द्वारा किया जाता है। 

रेलवे ग्रुप सी के मुख्य टेक्निकल posts में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन जैसे पद आते हैं। 

नॉन टेक्निकल पदों में Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk, Commercial cum Ticket Clerk आदि जैसे अन्य कई पद आते हैं। 

ग्रुप सी में भर्ती के लिए टेक्निकल पदों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाती है। 

और नॉन टेक्निकल पदों के लिए RRB NTPC (non technical popular category) की परीक्षा आयोजित होती है। 

इसलिए जब हम रेलवे ग्रुप सी के syllabus की बात करते हैं, तो इसमें टेक्निकल पदों के लिए सिलेबस थोड़ा अलग हो जाता है और नॉन टेक्निकल पदों के लिए थोड़ा अलग। 

हालांकि दोनों के सिलेबस में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है। 

रेलवे ग्रुप सी की परीक्षाओं में जो मुख्य विषय होते हैं, जैसे कि maths, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग आदि उन सभी का सिलेबस समान ही रहता है। 

इसीलिए हम एक-एक करके टेक्निकल पदों और नॉन टेक्निकल पदों के लिए रेलवे ग्रुप सी के सिलेबस के बारे में बात कर लेते हैं। 

RRB Railway Group C Syllabus 2023 ALP, Technician

Railway Group C Syllabus 2023 ALP, Technician की लिखित परीक्षा में 2 चरण होते हैं। 

Stage 1 और Stage 2. Stage 1 में maths, reasoning general awareness, general science जैसे विषयों से प्रश्न रहते हैं। 

कुल 75 अंकों के 75 प्रश्न रहते हैं, जिसके लिए 60 मिनट का समय रहता है। 

RRB ALP and Technician Syllabus Stage 1

  • Mathematics (गणित) : Number System, BODMAS, Decimals, Fractions, LCM, HCF, Ratio and Proportion, Percentage, Mensuration, Time and Work, Time and Distance, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Algebra, Geometry, Trigonometry, Elementary Statistics, Square Root, Age Calculation, Calendar and Clock, Pipes and Cisterns.
  • General Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धिमता और तार्किक क्षमता) : Analogies, Alphabetical and Number Series, Coding and Decoding, Mathematical Operations, Relationships, Syllogism, Jumbling, Venn Diagram, Data Interpretation and Sufficiency, Conclusions and Decision Making, Similarities and Differences, Analytical Reasoning, Classification, Directions, Statement-Argument and Assumptions, etc.
  • General Science (सामान्य विज्ञान) : इसमें 10 वीं स्तर तक के physics, chemistry  और सामान्य विज्ञान से प्रश्न रहते हैं।
  • General Awareness on Current Affairs (करंट अफेयर्स पर सामान्य जागरूकता) : Science and Technology, Sports, Culture, Personalities, Economics, Politics, and other important subjects.

RRB ALP and Technician Syllabus Stage 2

इसमें Part A first stage का syllabus ऊपर दिए गए सिलेबस के समान ही होता है। 

बस इसमें basic science और engineering में अलग टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • Units, Measurements, Mass Weight and Density
  • Engineering Drawing(Projections, Views, Drawing Instruments, Lines, Geometric Figures, Symbolic Representation).
  • Work, Power and Energy
  • Speed and Velocity
  • Heat and Temperature
  • Basic Electricity
  • Levers and Simple Machines
  • Occupational Safety and Health
  • Environment Education
  • IT Literacy

इन्हें भी पढ़ें

RRB Railway Group C NTPC Syllabus 2023 

RRB NTPC के अंतर्गत रेलवे ग्रुप सी के नॉन टेक्निकल posts पर नियुक्ति होती है। 

Syllabus की बात करें तो, NTPC में भी लिखित परीक्षा के मुख्य 2‌ stage होते हैं। 

स्टेज 1 और स्टेज 2. दोनों ही परीक्षा का सिलेबस सामान रहता है। 

बस प्रश्नों की संख्या में अंतर होता है, स्टेज 1 100 अंकों का और stage-2 120 अंकों का होता है। 

RRB NTPC stage 1 syllabus

Subjects प्रश्नों की संख्या
General Awareness40
Mathematics30
General Intelligence and Reasoning30
Total 100

कुल समय – 90 मिनट 

RRB NTPC stage 2 syllabus

Subjects प्रश्नों की संख्या
General Awareness50
Mathematics35
General Intelligence and Reasoning35
Total 120

कुल समय – 90 मिनट 

Railway Group C NTPC Syllabus 2023 

  • Mathematics (गणित) : Number System, Decimals, Fractions, LCM, HCF, Ratio and Proportions, Percentage, Mensuration, Time and Work, Time and Distance, Simple and Compound Interest, Profit and Loss, Elementary Algebra, Geometry and Trigonometry, Elementary Statistics, आदि।
  • General Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धिमता और तार्किक क्षमता) : Analogies, Completion of Number and Alphabetical Series, Coding and Decoding, Mathematical Operations, Similarities and Differences, Relationships, Analytical Reasoning, Syllogism, Jumbling, Venn Diagrams, Puzzle, Data Sufficiency, Statement-Conclusion, Statement- Courses of Action, Decision Making, Maps, Interpretation of Graphs, आदि।
  • General Awareness (सामान्य जागरूकता) : National and International Current Affairs, Awards, Games and Sports, Books and Authors, Important Government Organizations, Indian Literature, History of India, Common Abbreviations, Indian Polity and Governance, inventions, Indian art and culture, Basics of Computer, Famous Personalities (India & International), Banking History, Physical, Economical & Geographical features of India and World,‌ Banking terms and Organisations, Important days & dates, General and Life Science आदि।

NTPC Typing Test 

एनटीपीसी के अंतर्गत रेलवे ग्रुप सी में कई ऐसे बताते हैं जिनके लिए typing आनी जरूरी होती है, और इसके लिए टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाता है। 

NTPC typing skill test में उम्मीदवारों की इंग्लिश टाइपिंग 30 WPM (Words per minute) और हिन्दी टाइपिंग 25 WPM होनी चाहिए।

एनटीपीसी से क्या बनते हैं?

एनटीपीसी परीक्षा से रेलवे ग्रुप सी के नॉन टेक्निकल पदों पर नियुक्ति होती है। इसमें स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क जैसे posts आते हैं।

रेलवे ग्रुप सी में कितने पेपर होते हैं?

रेलवे ग्रुप सी टेक्निकल पद और नॉन टेक्निकल पर (NTPC) दोनों में ही लिखित परीक्षा में 2 चरण stage 1 और stage 2 होते हैं।

क्या रेलवे ग्रुप सी में मेडिकल होता है?

रेलवे ग्रुप सी के अंतर्गत एनटीपीसी की चयन प्रक्रिया में 1st Stage of CBT, 2nd Stage of CBT, फिर Typing Test (Skill Test), फिर Document Verification, फिर Medical Examination और अंत में Final Selection होता है।

रेलवे ग्रुप सी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

Railway Group C का cut off हर बार अलग-अलग कैटेगरी के अलग-अलग जाता है। Passing marks की बात करें तो GEN उम्मीदवारों को 40%, EWS को 40%, OBC (नॉन क्रीमी लेयर) को 30%, SC/ST उम्मीदवारों को 30-30% अंक लाने होते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप सी सिलेबस के बारे में बात की है। 

यहां हमने ग्रुप सी के टेक्निकल पोस्ट के लिए सिलेबस और नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए सिलेबस दोनों के बारे में बात की है। 

उम्मीद करते हैं कि लेख आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *