इंडियन करेंसी वैल्यू इन वर्ल्ड List | Indian currency value in world List 

इस आर्टिकल में हम इंडियन करेंसी वैल्यू इन वर्ल्ड List के बारे में बात करेंगे। 

Indian currency value in world List. 

दुनिया भर के मुख्य देशों की मुद्राओं के सामने भारतीय मुद्रा की वैल्यू कितनी ‌है? 

दोस्तों दुनिया में जितने भी देश हैं, सभी की अपनी-अपनी मुद्राएं होती हैं। 

अब एक देश की मुद्रा के आगे दूसरे देश की मुद्रा की वैल्यू अलग होती है, एक देश की currency की value दूसरे देश की करेंसी की तुलना में हमेशा कम या ज्यादा होती है। 

इसी में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि हमारी भारतीय मुद्रा रुपया की वैल्यू वैश्विक स्तर पर क्या है? इंडियन करेंसी वैल्यू इन वर्ल्ड List?

इंडियन करेंसी वैल्यू इन वर्ल्ड List

यहां हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

दुनिया के सभी मुख्य देशों की मुद्राओं के सामने इंडियन करेंसी की वैल्यू क्या है? 

कौन-कौन से देशों में इंडियन करेंसी की वैल्यू ज्यादा है? इन सभी के बारे में हम यहां बात करेंगे। 

आज हम जानेंगे

इंडियन करेंसी वैल्यू इन वर्ल्ड list 

asiamarket.com के एक recent article के मुताबिक 50 highest currencies in the world in 2023 की list में भारतीय रुपया 40वें (40th) नंबर पर आता है। 

यानी की भारतीय रुपया के आगे 39 और ऐसी देश की मुद्राएं हैं जो भारतीय रुपया से मजबूत हैं, जिनकी वैल्यू भारतीय रुपया से ज्यादा है। 

तो अगर दुनिया के सभी देशों की संख्या (195) के हिसाब से देखें तो भारतीय रुपया की वैल्यू थोड़ी अच्छी ही दिखाई देती है। 

हालांकि ‌currency value के मामले में बहुत सारे देशों की मुद्राएं भारतीय रुपया से आगे है, इसलिए बहुत से लोग भारतीय रुपया को उतनी ज्यादा स्ट्रांग करेंसी के रूप में नहीं देखते हैं। 

विदेशी मुद्राओं में, भारतीय रुपया की तुलना सबसे ज्यादा अमेरिकी डॉलर से की जाती है। 

US Dollar, world level पर सबसे recognised currency है। किसी भी देश की जीडीपी, किसी कंपनी का नेट वर्थ आदि सब कुछ यूएस डॉलर में ही बताया जाता है। 

लेकिन USD भी दुनिया की सबसे स्ट्रांग करेंसी नहीं है। 

बल्कि top 10 strongest currencies in the world की list में यह दसवें नंबर पर आती है। 

दुनिया की 10 सबसे strong currencies के सामने रुपया की value कुछ इस प्रकार से है –

Currency Value भारतीय ‘रुपया’ में value (March 2023)
Kuwaiti Dinar1 KWD266.67
Bahraini Dinar1 BHD217.42
Omani Rial 1 OMR212.89
Jordanian Dinar1 JOD115.54
Gibraltar Pound1 GIP97.03
British Pound1 GBP97.09
Cayman Island Dollar1 KYD98.42
Euro1 EUR86.46
Swiss Franc1 CHF87.10
US Dollar1 USD81.96

ये भारतीय मुद्रा रुपया के against वर्ल्ड के top 10 मुद्राओं की value है। 

इसमें US Dollar दसवें नंबर पर है, जिसकी वैल्यू भारतीय रुपए में ₹81.96 है। यानी कि एक तरह से कह सकते हैं कि अमेरिकी डॉलर भारतीय रुपया से लगभग 82 गुणा ज्यादा मजबूत है। 

ऐसे देश जहां भारतीय रुपया मजबूत है –

तो भारतीय रुपया से ज्यादा वैल्यू की बात करें तो कई ऐसे देश में जहां उन देशों की करेंसी की वैल्यू भारतीय रुपया से ज्यादा है। 

आसान भाषा में इसका मतलब है कि अगर आप उस देश में जाकर कुछ खरीदते हैं, तो भारतीय मुद्रा में आपको वहां पर काफी ज्यादा पैसे देने होंगे जो निर्भर करेगा कि उस देश की करेंसी की वैल्यू रुपए के मुकाबले कितनी है। 

अब हम कुछ ऐसे देश या कहें कुछ ऐसे देशों की मुद्राओं के बारे में बात कर लेते हैं जिनकी वैल्यू रुपए के मुकाबले कम है, यानी कि जिनके मुकाबले भारतीय रुपया ज्यादा strong है। 

यहां उन देशों की सूची दी गई है जिनकी currency की value भारतीय रुपया के मुकाबले कम है। 

  • 1 Nepalese rupee – INR 0.63
  • 1 Pakistani rupee – INR 0.37
  • 1 Sri Lankan Rupee – INR 0.22
  • 1 Algerian Dinar – INR 0.56 
  • 1 Argentine Peso – INR 0.59
  • 1 Bangladeshi taka – INR 0.84
  • 1 Chilean peso – INR 0.085
  • 1 Icelandic krona – INR 0.57
  • 1 Indonesian rupiah – INR 0.0054
  • 1 Iranian Rial – INR 0.0019
  • 1 Iraqi Dinar – INR 0.055
  • 1 Japanese Yen – INR 0.58
  • 1 Kenyan Shillings – INR 0.67

तो कुछ ऐसे देश और वहां की मुद्राएं हैं जिनकी वैल्यू भारतीय रुपया के मुकाबले कम है। 

इन देशों में अगर भारतीय मुद्रा रुपया खर्च की जाती है, तो वहां उसकी वैल्यू वहां की करेंसी के मुकाबले ज्यादा होगी। 

घूमने फिरने और पर्यटन आदि के लिए हैं इन देशों में जाना भारतीय पर्यटकों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्योंकि यहां पर घूमने फिरने का खर्च (क्योंकि वह भारतीय मुद्रा ‘रुपए’ में खर्च करेंगे) उन्हें उन देशों के मुकाबले काफी कम आएगा जहां पर भारतीय रुपए की वैल्यू कम है। 

Currency की value ज्यादा होने का मतलब purchasing power का ज्यादा होना होता है। 

अगर किसी देश की मुद्रा किसी दूसरे देश में स्ट्रांग होती है, यानी उस देश की मुद्रा के मुकाबले इसकी वैल्यू ज्यादा होती है तो वहां पर इस मुद्रा से ज्यादा चीजें खरीदी जा सकती है, क्योंकि वहां पर उस 1 unit currency की वैल्यू ज्यादा हो जाएगी। 

ऊपर जिन देशों की मुद्राओं के नाम दिए गए हैं उनके अलावा भी और कई देशों की मुद्राएं भारतीय रुपए के मुकाबले कम होती है। 

भारत के तीन पड़ोसी देश, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका तीनों की मुद्राओं की वैल्यू भारती रुपए से कम है। 

तो अगर आप इन देशों में जाकर भारतीय रुपए मैं खर्च करते हैं या फिर भारतीय रुपए को किन देशों की मुद्राओं में चेंज करते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे। 

दुनिया में भारत की करेंसी कितने नंबर पर है?

asiamarket.com के एक recent article के मुताबिक 50 highest currencies in the world in 2023 की list में भारतीय रुपया 40वें (40th) नंबर पर आता है।

भारत का पैसा कौन से देश में महंगा है?

नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, वियतनाम आदि समेत कई देशों में भारतीय रुपए की वैल्यू वहां की मुद्रा से ज्यादा है।

दुनिया में सबसे महंगी करेंसी कौन से देश की है?

Strongest Currencies in World की सूची में Kuwaiti Dinar (कुवैती दिनार) सबसे ऊपर है। यह दुनिया की सबसे महंगी करेंसी है, जिसकी भारतीय मुद्रा में वैल्यू 266.67 है।

दुनिया की सबसे कमजोर मुद्रा कौन सी है?

ईरानी रियाल दुनिया की सबसे कमजोर मुद्रा है। एक अमेरिकन डॉलर की कीमत ईरानी रियाल में लगभग 42250 है।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने इंडियन करंसी वैल्यू इन वर्ल्ड लिस्ट के बारे में बात की है। 

यहां हमनें भारतीय रुपया और इसकी तुलना में दुनिया भर के देशों के strong और weak मुद्राओं के बारे में भी बात की है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *