इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘एएनएम की सैलरी’। एएनएम की सैलरी कितनी होती है? एएनएम के बाद सैलरी कितनी मिलती है? एएनएम की सैलरी कितनी होती है?
दोस्तों आज के समय में मेडिकल क्षेत्र में nursing courses काफी पॉपुलर हैं।
इसी में एक नाम ANM (Auxiliary Nursing and Midwifery) का भी आता है।
जो विद्यार्थी नर्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, उनमें से कई 12वीं के बाद एएनएम कोर्स में दाखिला लेते हैं।
ANM में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के मन में इस कोर्स और इसके बाद के करियर options को लेकर कई सवाल रहते हैं।
इनमें से एक महत्वपूर्ण सवाल एएनएम के बाद की सैलरी से संबंधित भी रहता है कि, एएनएम की सैलरी कितनी होती है? या एएनएम के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
यहां हम एएनएम की बाद की सैलरी के बारे में, और इससे संबंधित जो भी अन्य जरूरी बातें हैं, उन सभी के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।
आज हम जानेंगे
एएनएम की सैलरी (ANM ki salary)
ANM के बाद शुरुआती सैलरी प्राइवेट अस्पतालों में औसतन 8-15 हज़ार प्रति महीने, एवं अच्छे सरकारी अस्पताल में 20-30 हज़ार रुपए प्रति महीने तक भी हो सकती है।
ambitionbox.com के अनुसार भारत में एएनएम के बाद उम्मीदवारों को औसतन 1.4 लाख रुपए सालाना तक की सैलरी मिलती है।
भारत में ANM Nurse की salary 1.2 लाख से लेकर 4 लाख रुपए सालाना तक होती है।
प्राइवेट अस्पतालों में शुरुआती सैलरी कम होती है, शुरुआत में एएनएम पास उम्मीदवार औसतन 8-15 हज़ार रुपए प्रति महीने तक की सैलरी expect कर सकते हैं।
पर जैसे-जैसे उम्मीदवार का इसमें अनुभव बढ़ता है, उसी अनुसार उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है।
औसतन 3-4 वर्षों के अनुभव के बाद प्राइवेट सेक्टर में भी एएनएम के बाद सैलरी 20-22 हजार रुपए प्रति महीने तक हो सकती है।
या कई बार यह सैलरी इससे भी ज्यादा हो सकती है।
ANM करने के बाद यदि उम्मीदवार की सरकारी अस्पताल में नौकरी लग जाती है, तो वहां पर प्राइवेट के मुकाबले शुरुआत में सैलरी थोड़ी ज्यादा ही होती है।
ANM के बाद सरकारी में उम्मीदवार 20-30 हजार रुपे प्रति महीने तक की शुरुआती सैलरी भी expect कर सकते हैं। और इसमें भी जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ता है, उनकी सैलरी भी बढ़ती है।
Private Jobs में ANM की salary
तो ANM course में आपकी salary कितनी होगी यह निर्भर करता है कि आप प्राइवेट जॉब कर रहे हैं या गवर्नमेंट।
यानी कि आपको किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की जॉब मिली है या सरकारी में।
पहले प्राइवेट की बात करते हैं तो, यह अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पिटल्स में vary करती है।
Salary निर्भर करेगी कि वह हॉस्पिटल छोटा है या बड़ा और साथ ही उसकी recruitment policies कैसी है।
छोटे hospitals और nursing homes में ANM के बाद starting salary 10-15 हजार प्रति महीने तक ही रहती है।
वहीं अगर हम बड़े और reputed private sector के hospitals की बात करें तो उनमें ANM के बाद सैलरी 20-25 हज़ार रुपए प्रति महीने तक भी हो सकती है।
पर mainly यह पूरी तरह से निर्भर करेगा कि वह संस्थान/हॉस्पिटल कितना बड़ा है।
कई बार ऐसा भी हो सकता है कि यदि कोई उम्मीदवार काफी समय से किसी हॉस्पिटल में काम करते आ रहे हैं तो उनकी सैलरी वहां ज्यादा हो।
फिर काम का अनुभव बढ़ने के साथ-साथ वैसे भी सैलरी बढ़ती है।
आज के समय में सरकारी के मुकाबले प्राइवेट अस्पतालों और nursing homes की संख्या ज्यादा है।
इसीलिए ANM के बाद private में jobs के अवसर भी ज्यादा होते हैं, उम्मीदवारों को आसानी से प्राइवेट सेक्टर में एएनएम के बाद नौकरी मिल जाती है।
इन्हें भी पढ़ें
- एएनएम कोर्स की फीस कितनी है?
- एएनएम कोर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
- एएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2023?
Government Jobs में ANM की salary
एएनएम के बाद सरकारी नौकरी की बात करें तो, सरकारी क्षेत्र में स्टाफ नर्सों की भर्ती सातवें वेतन आयोग के अनुसार level 4 पर या छठे वेतन आयोग के अनुसार grade pay 2400 पर की जाती है।
Level 5 पर ANM उम्मीदवारों का शुरुआती मूल वेतन (basic pay) 25500 रुपए प्रति महीने तक होता है।
Tier 1 मेट्रो cities, जैसे दिल्ली मुंबई बेंगलूर हैदराबाद आदि में एएनएम को 24% HRA (house rent allowance) भी मिलता है।
इसके अलावा travel allowance, dearness allowance आदि भी मिलता है
Gross Salary की बात करें तो AIIMS ANM, RRB ANM, ESIC ANM, CGHS ANM आदि की सैलरी 35000 रुपए प्रति महीने तक रहती है।
सभी भत्तों को मिलाकर ग्रॉस सैलेरी 37000 रुपए प्रति महीने तक हो जाती है।
ANM की कुल सैलरी में से 3-4 हज़ार रुपए नेशनल पेंशन स्कीम और मेडिकल चार्जेस आदि में काटे जाते हैं।
पर जैसा कि हमने कहा अच्छे सरकारी संस्थानों में staff nurses को सैलरी के साथ-साथ मेडिकल बेनिफिट, चिल्ड्रंस एजुकेशन बेनिफिट, ड्रेस एलाउंस आदि भी मिलता है।
समय-समय पर सरकारी संस्थानों में ANM पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी के लिए भर्ती निकाली जाती है।
अलग-अलग पदों पर भर्ती निकलती है, जिसके लिए अलग-अलग योग्यताएं आदि मांगी जाती है।
उम्मीदवारों को समय-समय पर इन भर्तियों के बारे में जांच करते रहना चाहिए, एवं भर्ती निकलने पर सभी जरूरी योग्यताओं के साथ आवेदन करना चाहिए।
Hospitals में ANM की salary
यहां हम कुछ पॉपुलर hospitals में ANM को मिलने वाले औसतन सैलरी को देख लेते हैं –
Hospital Name | Average Annual Salary |
Hospital Linen | ₹ 1.2L |
R G Technosolutions | ₹ 1.5L |
Apollo Hospitals | ₹ 1.5L |
National Health Mission | ₹ 1.6L |
Privat Hospital | ₹ 1.0L |
Government Hospital | ₹ 1.5L |
Cloudnine Hospital | ₹ 2.8L |
Hospitality Appliances | ₹ 1.4L |
Hospitality Minds | ₹ 1.2L |
भारत में एएनएम नर्स को प्राइवेट में औसतन 8-15 हज़ार रुपए प्रति महीने और सरकारी में 25-30 हज़ार रुपए प्रति महीने तक की सैलरी मिलती है।
ANM के बाद नर्सिंग फील्ड में आप GNM का कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपके पास और अन्य कई विकल्प होते हैं।
ANM के बाद सरकारी में सैलरी ज्यादा होती है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों की संख्या ज्यादा है इसीलिए प्राइवेट में एएनएम के बाद नौकरी जल्दी मिलती है।
एएनएम के मुख्य कामों में, मरीजों की देखभाल एवं सेवा करना, इलाज के दौरान डॉक्टर की मदद करना, सभी उपकरणों का सही से रखरखाव करना, मरीजों के रिकॉर्ड रखना, टीका लगाना इत्यादि आते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने एएनएम की सैलरी के बारे में बात की है।
यहां में सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में एएनएम की सैलरी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।