इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘एएनएम के लिए योग्यता’।
एएनएम के लिए योग्यता क्या चाहिए? एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
एएनएम के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?
दोस्तों, जो विद्यार्थी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनमें से कई 12वीं के बाद ANM यानी Auxiliary Nursing Midwifery में दाखिला लेते हैं।
यह 2 साल का एक basic नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे करने के बाद आप ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में असिस्टेंट नर्स के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
Nursing के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए anm एक आसान और काफी हद तक affordable कोर्स है, इसलिए बहुत से विद्यार्थी इसमें दाखिला लेना चाहते हैं।
अब ANM में दाखिला लेने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में इस कोर्स से संबंधित कई सवाल रहते हैं, जिसमें से एक सवाल ‘एएनएम के लिए जरूरी योग्यता?’ का भी रहता है।
इस लेख में हम इसी ANM के लिए योग्यता के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Detail में बात करेंगे कि अगर आप इन्हें में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
आज हम जानेंगे
एएनएम के लिए योग्यता
ANM कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –
- ANM सिर्फ लड़कियां यानी महिला उम्मीदवार ही कर सकती हैं।
- ANM के लिए आयु सीमा न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है।
- ANM में admission के लिए एक मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 पास होना जरूरी है।
- किसी भी stream (arts, commerce, science) से 12वीं पास छात्र ANM कर सकते हैं।
- उम्मीदवार medically fit (शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ) होने चाहिए।
ANM nursing course में दाखिले के लिए यही सारी योग्यताएं चाहिए होती हैं।
यदि आप 12वीं के बाद नर्सिंग में करियर बनाना चाहती हैं, तो ANM आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
वैसे nursing courses में आपके पास बीएससी नर्सिंग और जीएनएम जैसे विकल्प भी हैं।
पर ये 3 साल के courses होते हैं, और इनकी फीस भी सामान्यतः ज्यादा होती है।
इसीलिए बहुत से विद्यार्थी 12वीं के बाद एएनएम की तरफ जाते हैं।
ANM में दाखिला लेने के लिए आपके पास ऊपर बताई गई सारी योग्यताएं होनी चाहिए।
अब हम एक-एक करके उन योग्यताओं के बारे में थोड़ा और विस्तार से बात कर लेते हैं।
ANM सिर्फ लड़कियां कर सकती हैं
ANM कोर्स को सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं।
पुरुष उम्मीदवार इसमें दाखिला नहीं ले सकते हैं।
वैसे तो nurse सुनकर हमारे मन में पहले महिला उम्मीदवार ही आती हैं, लेकिन लड़के भी नर्स का कोर्स कर सकते हैं और करते भी हैं।
BSc nursing और GNM (general nursing and midwifery) थोड़े और प्रोफेशनल नर्सिंग courses हैं, और इनमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार दाखिला लेते हैं।
लेकिन ANM के साथ ऐसा नहीं है।
इसे केवल लड़कियां ही कर सकती हैं, और इसके बाद वे मुख्यत: assistant nurse के तौर पर प्रशिक्षित होती हैं और उनका काम करती हैं।
ANM के लिए आयु सीमा
किसी भी कोर्स में दाखिले के लिए उसके लिए निर्धारित आयु सीमा भी महत्वपूर्ण योग्यता हो जाती है।
ANM में एडमिशन के लिए निर्धारित आयु सीमा की बात करें तो यह न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष की है।
12वीं के बाद ANM में एडमिशन लेते समय उम्मीदवार की आयु सीमा 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
17 से कम आयु सीमा होने पर वे दाखिला नहीं ले पाएंगे।
और एडमिशन लेते समय उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए।
यानी कि 36 या 37 साल का कोई उम्मीदवार एएनएम में दाखिला नहीं ले सकता है।
आयु सीमा में अलग-अलग वर्गो (category) के हिसाब से उम्मीदवारों को निर्धारित नियमानुसार छूट भी मिलती है, इसकी अधिक जानकारी उम्मीदवार इससे संबंधित आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
ANM के लिए 12वीं पास होना जरूरी है
ANM में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम यानी मिनिमम अंकों (45%) के साथ भी 12 वीं पास होना जरूरी है।
हालांकि एससी एसटी के लिए यह अंक और भी कम (40%) हो जाते हैं।
ANM एक बेसिक डिप्लोमा लेवल नर्सिंग कोर्स है, जिसके लिए उम्मीदवार का बस 12वीं पास होना जरूरी है।
arts/commerce/science कोई भी ANM कर सकते हैं
हो सकता है कई विद्यार्थियों के मन में यह बात हो कि, क्योंकि ANM एक नर्सिंग यानी medical कोर्स है, इसीलिए इस में दाखिले के लिए साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है।
पर ANM के साथ ऐसा नहीं है।
arts/commerce/science किसी भी स्ट्रीम के साथ 12वीं पास विद्यार्थी ANM में दाखिला ले सकते हैं।
हालांकि अगर आप साइंस स्ट्रीम से होते हैं, और आपने 11वीं 12वीं में बायोलॉजी से पढ़ाई की है तो आपके लिए यह कोर्स आसान रहेगा और हो सकता है आपको preference भी मिले।
लेकिन अगर आप आर्ट्स या कॉमर्स के स्टूडेंट हैं तो भी आप 12वीं के बाद एएनएम कोर्स की तरफ जा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
ANM के लिए उम्मीदवार medically fit होने चाहिए
यह एक तरह से एक general eligibility हो जाती है जो कि हर कोर्स के लिए ही चाहिए होती है।
ANM में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल फिट होना जरूरी है।
यानी कि उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ होने चाहिए।
ANM में basic nursing की जानकारी के लिए जो भी जरूरी चीजें हैं उन सभी के बारे में पढ़ाया जाता है।
ताकि इस कोर्स के बाद उम्मीदवार एक helper nurse के तौर पर आसानी से काम कर सकें।
ANM में Admission Process
इसी में हम थोड़ा एएनएम कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया के बारे में बात कर लें, तो ANM course में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम यानी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या फिर directly यानी सीधा कॉलेज में जाकर एडमिशन फॉर्म भर कर, दोनों तरीको से होता है।
भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज हैं जो एएनएम कोर्स में सीधा एडमिशन देते हैं।
अगर आपके 12वीं में थोड़े अच्छे अंक आए हैं तो आप सीधा उन कॉलेज का एएनएम में दाखिले के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
उसके बाद कॉलेज द्वारा लिस्ट निकाली जाती है, जिसमें यदि आपके 12वीं में अंक अच्छे थे, तो आपका नाम रहता है और आपका सीधा उसमें दाखिला हो जाता है।
कई बड़े सरकारी कालेजों (या कुछ प्राइवेट भी) द्वारा इनमें दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है।
प्रवेश परीक्षा का फॉर्म निकलने पर विद्यार्थियों को उसका फॉर्म भरना होता है, परीक्षा देनी होती है, और उसमें यदि वे अच्छे अंक लाते हैं, अपने वर्ग के अनुसार कटऑफ से ज्यादा अंक लाते हैं तो उनका एएनएम में दाखिला हो जाता है।
ANM में दाखिले के लिए – किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास, केवल लड़कियां, और 17 से 35 वर्ष तक की उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं।
मरीजों की देखभाल करना, इलाज के दौरान डॉक्टर की मदद करना, उपकरणों का सही रखरखाव, मरीजों के रिकॉर्ड रखना, टीका लगाना आदि ANM के काम होते हैं।
ANM सिर्फ लड़कियां जबकि, GNM लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं। GNM के बाद आप main nurse जबकि ANM के बाद assistant nurse बनती हैं।
ANM course की सालाना फीस 10-60 हज़ार प्रति वर्ष तक हो सकती है। यह अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने एएनएम के लिए योग्यता के बारे में बात की है।
यहां हमने एएनएम में दाखिले के लिए सभी जरूरी योग्यताओं और साथ ही एडमिशन प्रोसेस के बारे में भी संक्षिप्त में चर्चा की है।
उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।