ITI का रिजल्ट कब आएगा ? | When will ITI result come

Job oriented courses में ITI आज के समय में एक बहुत पॉपुलर नाम है। 

बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी 10वीं या 12वीं के बाद आईटीआई के कोर्स के लिए जाते हैं। 

ITI करने के बाद उन्हें आसानी से कई जगहों पर अच्छी खासी job मिल जाती है। 

एक अच्छे आईटीआई संस्थान में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है, जो कि प्रतिवर्ष आयोजित होती है। 

सभी राज्यों में वहां के अच्छे आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए entrance exam देना होता है। 

जो विद्यार्थी यह entrance exam देते हैं, वे अकसर सर्च करते हैं कि exam के बाद अब ITI का रिजल्ट कब आएगा? 

ITI का रिजल्ट कब आएगा ?

यहां हम इसी के बारे में बात करेंगे। हम जानेंगे कि ITI की प्रवेश परीक्षा कब ली जाती है? 

और फिर ITI का रिजल्ट कब आता है? इसके साथ-साथ हम आईटीआई की प्रवेश परीक्षा से संबंधित दुसरी सभी जरूरी बातों को भी जानेंगे।

आज हम जानेंगे

ITI का रिजल्ट कब आएगा 2023

ITI NCVT प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम July / August / September के महीने तक रिलीज कर दिया जाएगा। 

हर साल आईटीआई की जो प्रवेश परीक्षा होती है, उसका result इसी के आसपास घोषित किया जाता है। 

ITI admission 2023 की बात करें तो इसमें दाखिले से संबंधित जरूरी तारीखें कुछ इस प्रकार हैं –

परीक्षा के events महत्वपूर्ण तिथियां (अनुमानित)
Online/ Offline application process शुरू June/ July/ August 2023
Online/ Offline application process समाप्ति   June/ July/ August 2023
Admission प्रक्रिया July/ August 2023
Commencement of the course    July/ August 2023

ITI की प्रवेश परीक्षा से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना अभी तक संबंधित body द्वारा जारी नहीं की गई है। 

दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने में अभी समय है उससे पहले इससे संबंधित अधिकारी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी जिसमें विद्यार्थी जरूरी तिथियों का पूरा विवरण देख सकेंगे।

NCVT द्वारा संचालित किए जाने वाले आईटीआई संस्थान संस्थानों में दाखिले के लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है, और उस प्रवेश परीक्षा के परिणाम सामान्यतः अगस्त/सितंबर के महीने में ही घोषित किए जाते हैं। 

हर साल ITI में दाखिले की प्रक्रिया मई-जून-जुलाई के आसपास शुरू हो जाते हैं। प्रवेश परीक्षा होने के कुछ समय बाद इसका परिणाम घोषित किया जाता है और फिर उसमें आए अंकों के आधार पर विद्यार्थी आईटीआई संस्थानों में दाखिला लेते हैं। 

आपको बता दें कि जो आईटीआई संस्थान SCVT द्वारा संचालित किए जाते हैं उनमें दाखिला लेने के लिए आपको generally कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती है। 

आपके आस-पास यदि कोई आईटीआई संस्थान है जो SCVT के अंतर्गत आता है, तो उसमें आप direct admission ले सकते हैं। 

हां, यदि आप दसवीं के बाद दाखिला लेने जा रहे हैं तो आप के दसवीं के marks अच्छे होने चाहिए, तो आपका आसानी से अच्छा टेक्निकल ट्रेड (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि) मिल जाएगा। 

और यदि आप 12वीं के बाद जा रहे हैं तो आपके 12वीं में अंक अच्छे होने चाहिए। 

ITI के 1st year, 2nd year परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा ?

अब आईटीआई का रिजल्ट कब आएगा, इसका एक और मतलब है कि, आईटीआई कोर्स के दौरान आपकी जो परीक्षाएं ली जाती है। 

यानी कि आईटीआई के 1st year और Second year की जो परीक्षा ली जाती है उसका परिणाम कब आता है? 

तो ITI 1st year और 2nd year exam की परीक्षा का रिजल्ट भी अगस्त/सितंबर के महीने के आसपास ही घोषित किया जाता है। 

अभी 2022 के सितंबर महीने में ही NCVT MIS ITI 1st year, 2nd year exam 2022 का परिणाम 7 सितंबर 2022 को घोषित किया गया था। 

जिसे विद्यार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते थे। 

NCVT MIS ITI 1st, 2nd Year Exam 2022 Details

संस्था का नामNCVT – National council of vocational training
Exam Authority Ministry of skill development and entrepreneurship
Exam का नाम 1st, 2nd Year ITI exam 2022
NCVT MIS Exam Date August 2022
Result Release Date 7 September 2022
Official Website ncvtmis.gov.im

ITI generally 2 साल का कोर्स होता है, इसीलिए इसमें विद्यार्थियों की फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर की परीक्षा ली जाती है। 

और इसके परिणाम अगस्त/सितंबर तक घोषित किए जाते हैं। 

अब आप जिस भी ITI में पढ़ते होंगे, वहां भी yearly exams के result इसी के आसपास जारी किए जाते हैं। 

आपके राज्य के एससीवीटी से संबंधित ITI की जो भी आधिकारिक वेबसाइट होगी, वहां जाकर आप अपना रोल नंबर इत्यादि भर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर भरना है, फिर आपको अपना सेमेस्टर सेलेक्ट करना होगा और आपका रिजल्ट आप वहां से देख पाएंगे। 

इन्हें भी पढ़ें

ITI entrance exam का exam pattern और syllabus

आईटीआई के प्रवेश परीक्षा के exam pattern और syllabus के बारे में थोड़ा बात करें तो इसमें 100 objective type questions होते हैं, जिन्हें साल करने के लिए 3 घंटे का समय रहता है। परिक्षा में – 

  • संख्यात्मक क्षमता (Numerical ability)
  • तार्किक विचार (Logical reasoning)
  • अंग्रेज़ी (English)
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)

से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

जैसा कि हमने ऊपर बताया प्रवेश परीक्षा आम तौर पर सभी राज्यों में जुलाई/अगस्त के महीने में आयोजित की जाती है।

कुछ states में साल में दो बार भी परीक्षा आयोजित की जाती है- अप्रैल और अगस्त में। 

अगस्त वाली परीक्षा का परिणाम आमतौर पर सितंबर के महीने में घोषित किया जाता है, और अप्रैल वाले का भी मई-जून के आसपास।

Syllabus की बात करें तो इसमें कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के विषय शामिल होते हैं। 

Candidates को प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, जीके, रीजनिंग जैसे विषय अच्छे से पढ़ने चाहिए।

Admission के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी बहुत सिंपल है। 

उम्मीदवार राज्य सरकार के आधिकारिक पोर्टल के जरिए प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क एल सामान्य श्रेणी के लिए रु 250 और एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए रु. 150 है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने ITI के result के बारे में बात की है। 

यहां हमने आईटीआई प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के समय और आईटीआई के फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के समय के बारे में भी जाना है। 

उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए सहायक रही होगी।

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि यदि आपके मन में है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *