पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2023 | personal kam ke liye naukari chahie 2023

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2023’। 

पर्सनल काम के लिए नौकरी कौन-कौन सी है? 

पर्सनल काम के लिए नौकरी कैसे मिल सकती है? 

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पर्सनल काम यानी घर में काम करने के लिए नौकरी चाहिए होती है। 

खास तौर पर जो लोग पढ़े लिखे नहीं होते हैं, और जिन्हें काम में सिर्फ घरेलू और पर्सनल काम करने ही आते हैं, वे अक्सर इस तरह के कामों की तलाश करते हैं। 

बड़े शहरों में और कई बार गांव में भी बड़े और अच्छे घरों में घर के पर्सनल काम करने के लिए लोगों की जरूरत पड़ती है। 

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2023

यहां हम जानेंगे कि जिन लोगों को पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए वह नौकरी कैसे ले सकते हैं, और इसमें कौन-कौन से काम होते हैं आदि। 

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, इसे पढ़ने के बाद आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे। 

आज हम जानेंगे

पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2023 

घर के पर्सनल काम को करने की नौकरी लेने के लिए आपको उस घर के लोगों से बात करके ही नौकरी लेनी होती है।‌ 

पर्सनल काम के लिए नौकरी, इसमें आप किसी कंपनी या संगठन के लिए काम नहीं करते हैं, इसीलिए इसमें आपको लोगों के घर जाकर बात करके ही नौकरी लेनी होती है। 

पर्सनल ड्राइवर, नौकर, रसोईया, माली आदि जैसे पर्सनल कामों के लिए आपको सामान्यत: सीधे घर के मालिक से बात करके ही नौकरी लेनी होती है। 

पर्सनल कामों में, घर की देखभाल और साफ सफाई करने के लिए नौकर, गाड़ी चलाने के लिए पर्सनल ड्राइवर, खाना बनाने के लिए रसोईया या ‌maid, बच्चों की देखभाल करने के लिए आया आदि समेत और भी इस तरह के कई काम आ जाते हैं।

पर्सनल काम क्या होते हैं?

यहां पर सबसे पहले, हम जिन पर्सनल कामों की बात कर रहे हैं हमें उनके बारे में समझना होगा। 

यहां पर पर्सनल काम का मतलब है कि किसी के घर पर उनके पर्सनल यानी घरेलू कामों को करना। 

आज के समय में बहुत से लोगों की जिंदगी काफी व्यस्त रहती है और अपने खुद के पर्सनल कामों को करने के लिए वे दूसरे लोगों को नौकरी पर रखते हैं। 

गाड़ी चलाने के लिए पर्सनल ड्राइवर, साफ सफाई और देखभाल करने के लिए नौकर, यह सभी पर्सनल काम में हीं आ जाते हैं। 

इनके अलावा केयरटेकर का काम, घर के बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल का काम आदि भी इसी में आ जाएंगे। 

फिर थोड़े अच्छे प्रोफेशन में, पर्सनल असिस्टेंट भी एक तरह से अपने boss के पर्सनल काम को करते हैं, तो वे भी इस में आ जाएंगे। 

पर्सनल कामों के अंतर्गत हम कई अलग-अलग तरह के कामों को रख सकते हैं –

  • घर में नौकर/नौकरानी का काम
  • रसोईया का काम 
  • ड्राइवर का काम
  • घर की साफ सफाई का काम
  • होम केयर टेकर का काम
  • बेबी सीटर का काम
  • घर के बुजुर्गों/पेशेंट की देखभाल का काम
  • पर्सनल नाई का काम
  • पर्सनल टेलर का काम
  • आदि

इन्हें भी पढ़ें

पर्सनल काम के लिए नौकरी कैसे मिलेगी?

इसका उत्तर हम ऊपर जान चुके हैं। 

पर्सनल काम के लिए नौकरी ढूंढने के लिए आपको सीधा लोगों के घरों में जाकर ही बात करनी होगी। 

जहां भी किसी तरह के पर्सनल काम के लिए व्यक्ति की जरूरत होगी, जोकि सामान्यतः बहुत से घरों में होती ही है, वहां आपको उस काम के लिए नौकरी मिल जाएगी। 

कई बार आपको अपने आसपास 1-2  ऐसे लोग भी मिल सकते हैं जो विशेष तौर पर इस तरह की कामों की जानकारी रखते हैं कि‌ किस घर में किस काम के लिए व्यक्ति की जरूरत है।‌ 

ऐसे में आप उनसे से संपर्क कर सकते हैं और आपको वहां से भी ऐसी कोई नौकरी मिल सकती है। 

इसके अलावा यदि हम पर्सनल असिस्टेंट के काम को इसमें लेते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। 

बहुत से ऐसे वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, जहां पर पर्सनल असिस्टेंट के लिए आपको जॉब वैकेंसी देखने को मिल जाएगी। 

तो इसके लिए आप ऑनलाइन भी नौकरी ढूंढ सकते हैं। 

पर्सनल काम के लिए सैलरी कितनी मिलती है?

जो लोग पर्सनल काम के लिए नौकरी ढूंढते हैं उनके मन में यह सवाल सबसे पहले ही आता है कि पर्सनल काम की नौकरी में उन्हें सैलरी कितनी मिलेगी या मिलती है? 

तो घरेलू पर्सनल कामों को करने के लिए औसतन 5-6 हजार रुपए की सैलरी ही मिलती है। 

हालांकि आपकी सैलरी कितनी रहेगी यह मुख्यतः इसी पर निर्भर करता है कि आप कौन सा काम कर रहे हैं, और कहां पर यानी किस तरह के घर पर या व्यक्ति के लिए कर रहे हैं। 

जैसे कि एक रसोईया के तौर पर आपकी सैलरी ‌10-12 हजार या इससे भी ज्यादा हो सकती है। 

उसी तरह ड्राइवर की सैलरी भी 8-10 हज़ार या इससे ज्यादा हो सकती है। 

इसी तरह नौकर या नौकरानी की सैलरी भी हम औसतन 7-8 हजार मान सकते हैं। 

फिर बात आती है कि आप किस तरह के यानी कितने अच्छे घर पर नौकरी कर रहे हैं। 

क्योंकि यदि वे ज्यादा अमीर होंगे तो वह निश्चय ही आपको सैलरी भी ज्यादा दे सकते हैं। 

पर्सनल काम की नौकरी लेते समय ही आपको सैलरी के बारे में बात कर लेनी होती है, कि आप कौन-कौन सा और कितने समय के लिए काम करेंगे और बदले में आपको कितनी सैलरी मिलेगी। 

जितना ज्यादा या कम काम रहेगा आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से ज्यादा या कम रहेगी। 

क्या मुझे 2023 में नई नौकरी मिलेगी?

साल 2023 में अब तक हर प्रकार के अलग-अलग उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के हिसाब से अलग-अलग नौकरियां दी गई हैं। और आगे भी हर किसी के लिए नौकरी के कई विकल्प होंगे।

अनपढ़ के लिए नौकरी क्या है?

अनपढ़ लोगों के लिए कई सारी नौकरियां उपलब्ध हैं, जिनमें किसान, कारपेंटर, दुकानदार, हलवाई, मिस्त्री, मजदूर आदि समय तो और भी बहुत सारे नाम आते हैं।

हम घर बैठे कौन-सी जॉब कर सकते हैं?

घर बैठे किए जा सकने वाले jobs में ऑनलाइन में यूट्यूब, ब्लॉगिंग, राइटिंग आदि से लेकर पैकिंग का काम, टिफिन का काम, सिलाई का काम आदि समेत और भी कई जॉब्स आ जाती हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने ‘पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए 2023’ इस विषय पर चर्चा की है। 

नौकर, रसोईया,  ड्राइवर, माली आदि जैसे पर्सनल काम नौकरी के लिए आपको लोगों के घरों से सीधा बात करके ही नौकरी लेनी होती है।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए helpful सही होगी। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *