इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? दोस्तों Air Hostess एक ऐसी जॉब है जिसका बहुत सी लड़कियां सपना देखती हैं।
लड़कियों के लिए एयर होस्टेस बनना एक काफी प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल है।
और इसके लिए हर साल काफी बड़ी संख्या में वे air hostess और aviation courses में admission लेती हैं।
अब Air Hostess बनने के लिए जरूरी है कि उन्हें इसके बारे में अच्छे से जानकारी हो।
और इसी में, एक काफी common सवाल जो कई students के मन में रहता है कि Air Hostess बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
या Air Hostess बनने के लिए कितनी हाइट जरूरी होती है?
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
यहां हम ‘एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी हाइट’ से संबंधित सभी जरूरी बातों के बारे में आपको विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।
आज हम जानेंगे
Air Hostess बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
Air Hostess बनने के लिए आपकी height 5’2 या इससे ज्यादा (यानी 157cm/1.57m या इससे ज्यादा) होनी चाहिए। सामान्यतः यही minimum height है, यदि आप एक अच्छे एयरलाइन में एयरहोस्टेस बनना चाहती हैं।
इसका मतलब है कि अगर आपकी हाइट 5’2 से ज्यादा है तो आपको एक एयर होस्टेस बनने में height को लेकर कोई भी समस्या नहीं होगी।
इसीलिए ‘एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी हाइट’ का सबसे सीधा जवाब 5’2 है।
हालंकि यदि हम कुछ सबसे पॉपुलर इंटरनेशनल airlines की बात करें तो उनमें एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट रिक्वायरमेंट और भी ज्यादा हो सकती है।
एक तरह से कह सकते हैं कि, International airlines में air hostess बनने के लिए आपकी हाइट जितनी ज्यादा होगी उतना अच्छा है।
wikipedia के अनुसार एयर होस्टेस बनने के लिए जो typical acceptable height है वह 150 cm से लेकर 185 cm यानी कि 4 ft 11 inch से लेकर 6 ft 1 inch तक है।
जैसा कि हमने कहा जो थोड़े popular और अच्छे airlines होते हैं, उनमें एयर होस्टेस बनने के लिए आपको ज्यादा height चाहिए होगी।
Air Hostess बनने के लिए हाइट की रिक्वायरमेंट भी होती है, और कई airlines aesthetic purpose के लिए भी ज्यादा हाइट वाले उम्मीदवारों की मांग करते हैं।
जबकि जो कुछ छोटे aircraft वाले regional carriers होते हैं, चूंकि उनकी aircraft के ceiling की height कम होती है इसीलिए उनमें हाइट के मामले में रिस्ट्रिक्शंस हो सकते हैं।
पर कुल मिलाकर, भारत में in general किसी भी airline में air hostess बनने के लिए 5’2 की height ही minimum requirement रहती है।
लेकिन ऐसा भी नहीं है कि यदि आपकी हाइट 5’2 से कम है तो आप एयर होस्टेस बन ही नहीं सकती हैं, कई मामलों से
इससे कम हाइट रहने पर भी एयर होस्टेस बना जा सकता है।
असल में हम यहां अलग-अलग airlines की बात कर रहे हैं।
अलग-अलग Airlines में height अलग मांगी जाती है
Minimum कितनी height रहने पर आप एयर होस्टेस बन सकती हैं, यह निर्भर करता है कि आप कौन से airline में air hostess बनने के लिए जा रहीं हैं।
किसी Airline में आपसे minimum height 5’2 या 5’3 (या इससे भी ज्यादा) मांगी जा सकती है, तो किसी airline में संभव है कि आप 5’0 की हाइट रहने पर भी एयर होस्टेस बन जाएं l
अलग अलग airlines की air hostess के लिए height की requirement अलग अलग रहती है।
किसी के लिए हो सकता है आपसे काफी ज्यादा हाइट मांगी जाए, तो किसी में आप कम हाइट में भी एयर होस्टेस बन सकते हैं।
जब आप job के लिए जाएंगी तो वहां पर आपको पता चल जाएगा कि उस एयरलाइन में एयर होस्टेस बनने के लिए क्या हाइट जरूरी है।
उदाहरण के लिए, Air India में यदि आप Air Hostess बनना चाहती हैं तो वहां आपकी height कुछ और मांगी जा सकती है और Jet Airways में कुछ और।
इन्हें भी पढ़ें
- एयर होस्टेस (Air hostess) की सैलरी कितनी होती है? |
- पायलट कोर्स की फीस कितनी है?
- बिना पैसे के पायलट कैसे बनें?
Air Hostess बनने के लिए हाइट क्यों जरूरी है?
अब इसी से संबंधित एक और सवाल भी विद्यार्थियों के मन में आता है कि, आखिर Air Hostess बनने के लिए हाइट क्यों जरूरी है?
तो इसका जवाब यह हो सकता है कि Air Hostess का काम ही ऐसा होता है कि उसके लिए अच्छी हाइट का होना जरूरी है।
पहला तो कि plane के अंदर यात्रियों की सीट के ऊपर सामान रखने की जो जगह होती है, वहां तक वे आसानी से पहुंचनी चाहिए ताकि यात्रियों की सहायता कर सकें।
इसके अलावा अच्छी height कहीं ना कहीं एक अच्छी पर्सनालिटी या कहें appearance में भी मदद करती है।
और क्यूंकि Air Hostess का काम यात्रियों को service और सहयोग देने का होता है, इसीलिए एक air hostess बनने के लिए की height अच्छी होनी जरुरी हो जाती है।
पर जैसा कि हमने कहा यदि एयरक्राफ्ट छोटा है तो उस स्थिति में height को लेकर कुछ restriction भी हो सकते हैं, और वहां पर कम कद वाले उम्मीदवार भी air hostess बन सकते हैं।
सामान्यतः जो घरेलू airlines होते हैं, उनके साथ ऐसी स्थिति हो सकती है।
Air Hostess बनने के लिए height बढ़ाएं
यदि आपकी हाइट कम है और आप एक एयर होस्टेस बनना चाहती हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपनी हाइट को बढ़ाएं।
अगर शुरुआत से ही आपका सपना aviation में जाकर एक air hostess बनने का है, तो आपको अपनी हाइट बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत होती है।
आप अपने आहार आदि उसी तरह से लें, जो आपके कद को बढ़ाने सहायक हो।
वैसे 5’2 height काफी सामान्य ही है, और बहुत ज्यादा लड़कियों को इसमें समस्या नहीं होती है लेकिन कुछ स्थितियों में ऐसा हो ही सकता है।
ऐसे में उन्हें इससे संबंधित है जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने जाना है कि एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
Air Hostess बनने के लिए generally height क्या मांगी जाती है?
उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए सहायक रही होगी, यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।