डीएलएड की फीस कितनी है? | D.El.Ed ki fees kitni hai

डी एल एड की फीस कितनी है? D.El.Ed की fees कितनी होती है? डी एल एड का कोर्स करने में कितना खर्च आता है?

दोस्तों इस तरह के सवाल D.El.Ed का कोर्स करने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में जरूर ही आता होगा।

जिन अभ्यर्थियों की टीचिंग लाइन में रुचि होती है, और उसमें भी वह जो प्राथमिक स्तर के बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं उनके लिए इस डीएलएड कोर्स का निर्माण किया गया है।

आज इस लेख में हम यहां मुख्यतः इस डीएलएड कोर्स की फीस की ही बात करेंगे। बहुत से विद्यार्थियों के मन में इस कोर्स से संबंधित यह प्रश्न रहता है।

डीएलएड की फीस के साथ साथ, डी एल एड का कोर्स क्या है, इसके लिए क्या योग्यताएं चाहिए होती है, D.El.Ed का syllabus, इसके बाद क्या कर सकते हैं, और इस कोर्स से संबंधित दूसरी सभी चीजों के बारे में भी अच्छे से जानेंगे।

आज हम जानेंगे

D.El.Ed की फीस कितनी है?

सरकारी कॉलेजों में डीएलएड कोर्स की औसतन फीस 10,000 से लेकर 30,000 रुपए प्रति वर्ष तक होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में इसी डीएलएड कोर्स की फीस 30,000 से लेकर 1,00,000 रुपए प्रति वर्ष या इससे भी थोड़ी ज्यादा तक हो सकती है।

डीएलएड का कोर्स किसी भी Govt. College अथवा मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज से किया जा सकता है।

डीएलएड कोर्स की फीस कितनी होगी यह निर्भर करता है कि आप एक सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते हैं, या किसी प्राइवेट कॉलेज से।

यह कोई बहुत ज्यादा महंगा कोर्स नहीं है, private college से करने पर भी आप कम खर्च में इसकी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

यदि आप एक सरकारी कॉलेज से D.El.Ed का कोर्स करते हैं तो आपको 10-30 हज़ार रुपए सालाना तक की फीस देनी होती है, जिससे की पूरे 2 साल की फीस 20 से लेकर 60 हज़ार रुपए तक हो जाती है।

यदि किसी कारणवश आप सरकारी कॉलेज से डी एल एड का कोर्स ना करके एक प्राइवेट कॉलेज चुनते हैं, तो उसकी फीस सरकारी कॉलेज से काफी ज्यादा होती है।

Private college से डी एल एड का कोर्स करने पर आपको 1 साल की फीस लगभग 30 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपए तक लग सकते हैं, और इस तरह 2 साल के लिए d.El.Ed की कुल फीस प्राइवेट कॉलेजों में 60 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए हो जाती है।

यह सिर्फ कॉलेज की फीस है, इसके अलावा दूसरे भी कुछ खर्चे हो सकते हैं।

इसीलिए हर तरह से बेहतर तो यही रहेगा कि आप डीएलएड कोर्स की पढ़ाई एक सरकारी कॉलेज स ही करें।

जिन candidates की मेरिट ज्यादा होती है, उन्हें काउंसलिंग के आधार पर सरकारी कॉलेज मिल जाता है और जिसकी मेरिट कम होती है वे कैंडिडेट अपनी सुविधानुसार प्राइवेट कॉलेज ले सकते हैं।

डी एल एड के कोर्स में एडमिशन के लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं आयोजित की जाती है।

D.El.Ed का कोर्स क्या है?

Basically, Secondary Schools में Government Teacher बनने के लिए D.el.ed Course कराया जाता है।

D.El.Ed का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (diploma in elementary education) होता है।

यह eligibility criteria का एक ऐसा कोर्स है जिसे करके आप प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने की पात्रता प्राप्त कर लेते हैं। यह एक राज्य स्तरीय डिप्लोमा कोर्स है।

इस कोर्स में उम्मीदवारों को प्राथमिक स्तर यानी कि छोटे बच्चों को पढ़ाना सीखना होता है, इसीलिए इस कोर्स के उम्मीदवारों को बाल विकास, शिक्षण विधि, और समग्र बाल विकास में शिक्षकों की भूमिका जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है।

डी एल एड का कोर्स अभ्यार्थी रेगुलर या फिर डिस्टेंस दोनों में से किसी भी तरीके से कर सकते हैं।

D.El.Ed एक 2 साल का कोर्स है जिसे 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। हर वर्ष के अंत में एक इंटर्नशिप भी शामिल होती है।

D.El.Ed का कोर्स पूर्ण होने के बाद राज्य सरकार द्वारा आयोजित TET (teacher eligibility test) या केंद्र सरकार द्वारा आयोजित CTET (Central teacher eligibility test) परीक्षा को पास करना होता है, जिसके बाद आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।

डी एल एड के कोर्स को अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है जैसे राजस्थान में बीएसटीसी, उत्तर प्रदेश मे बीटीसी आदि, ये सभी एक ही कोर्स है।

Top D.El.Ed Colleges और उनकी फीस

यहाँ हम भारत के कुछ top D.El.Ed colleges की list और इस कोर्स के लिए उनकी average fees की जानकारी ले रहें हैं –

College NameAverage Fees
Dayalbagh Educational Institute, AgraINR 5,950
Maulana Azad National Urdu University, HyderabadINR 5,700
Jamia Millia Islamia University, New DelhiINR 6,900
Dr. D Y Patil Vidya Pratishthan Society, PuneINR 13,300
Bombay Teachers’ Training College – [BTTC], MumbaiINR 17,300
Green Valley College of Education, BhopalINR 35,000
Integral University, LucknowINR 50,000
Pacific University, UdaipurINR 50,00
Amity University, NoidaINR 60,00

इन्हें भी पढ़ें

D.El.Ed कोर्स के लिए Eligibility

जो छात्र इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, या इसके समकक्ष की कोई डिग्री भी मान्य होती है।

Arts Science या Commerce के छात्र आवेदन कर सकते हैं। 12वीं कक्षा में विद्यार्थी को कम से कम 50% अंक लाने जरूरी है, इसमें SC, ST, OBC, PH अभ्यर्थियों को 5 %अंकों की छूट दी जाती है।

यानी जनरल श्रेणी के लिए 50% और आरक्षित श्रेणी के लिए 45% चाहिए होते हैं। उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है, यह आयु female और Male Candidates दोनों के लिए समान है।

D.El.Ed में दाखिला कैसे ले सकते हैं?

Admission के लिए इसमें निर्धारित समय अवधि में उम्मीदवार को आवेदन करना होता है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि के बाद परीक्षा नियामक मेरिट लिस्ट जारी करता है, जिसे आवेदक इसकी आधिकारिक website पर में देख सकते हैं।

कुछ समय बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा काउंसलिंग कराई जाती है, इसमें पहले से निर्धारित मेरिट तक के छात्रों को प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाता है।

यदि प्रथम मेरिट लिस्ट में सभी सीटें नहीं भर पाती है तो दूसरी तथा तीसरी काउंसलिंग आयोजन किया जाता है।

काउंसलिंग के बाद छात्रों को मेरिट के अनुसार कॉलेज आवंटन किया जाता है, फिर सभी छात्र काउंसलिंग के बाद अपने अपने कॉलेजों में आवश्यक डॉक्यूमेंट ले जाकर प्रवेश प्राप्त करते हैं।

इन documents में D.El.Ed का एडमिट कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, OBC/SC/ST उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की तारीख, चरित्र प्रमाण पत्र, 2 रंगीन पासपोर्ट size फोटो आदि आते हैं।

FAQ

डीएलएड करने में कितना पैसा लगता है?

सरकारी कॉलेज से डीएलएड करने में औसतन 20 से लेकर 60 हज़ार, और प्राइवेट कॉलेज से डीएलएड करने में औसतन 60 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का खर्चा आता है।

बी एड और डी एल एड में क्या अंतर है?

बीएड एक डिग्री कोर्स है, जबकि डीएलएड एक डिप्लोमा कोर्स है। दोनों ही 2 वर्षीय कोर्स है जिन्हें करने के बाद आप टीचर बन सकते हैं।

डीएलएड कौन कर सकता है?

न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास विद्यार्थी डीएलएड कर सकता है इस कोर्स को करने के बाद आप कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के टीचर बन सकते हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने डीएलएड कोर्स की फीस के बारे में बात की है। 

सरकारी कॉलेजों में डीएलएड कोर्स की औसतन फीस 10,000 से लेकर 30,000 रुपए प्रति वर्ष तक होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में इसी डीएलएड कोर्स की फीस 30,000 से लेकर 1,00,000 रुपए प्रति वर्ष या इससे भी थोड़ी ज्यादा तक हो सकती है।

Fees के साथ-साथ हमने डीएलएड कोर्स से संबंधित और भी कई जरूरी बातों को जाना है। 

उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा इससे संबंधित कोई अन्य प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

1 thought on “डीएलएड की फीस कितनी है? | D.El.Ed ki fees kitni hai”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *