इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बीएससी करने के फायदे’।
बीएससी करने के क्या फायदे हैं?, 12वीं के बाद बीएससी करने के फायदे? बीएससी करने का क्या फायदा है?
दोस्तों 12वीं कक्षा पास करने के बाद करियर को लेकर विद्यार्थियों के मन में कई महत्वपूर्ण सवाल होते हैं, मुख्यतः यह कि अब उन्हें आगे कौन सी पढ़ाई करनी है?
जिन विद्यार्थियों ने 10वीं के बाद साइंस स्ट्रीम लिया होता है, उनमें से कई 12वीं के बाद अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में B.Sc में दाखिला लेते हैं।
12वीं के बाद बीएससी में दाखिला लेने से पहले विद्यार्थियों के मन में कई सवाल रहते हैं, जिसमें से एक मुख्य सवाल यह रहता है कि बीएससी करने के फायदे क्या हैं?
यानी उन्हें बीएससी करना चाहिए या नहीं?
इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर बीएससी करने के फायदे क्या-क्या हैं, इसी पर चर्चा करेंगे।
अगर आप भी 12वीं के बाद बीएससी लेना चाहते हैं, और इसके फायदों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
संभवतः इसके बाद आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
आज हम जानेंगे
बीएससी करने के फायदे
12वीं के बाद B.Sc करने के कई फायदे हैं, जिसमें से कुछ मुख्य निम्नलिखित हैं –
- आप graduate हो जाते हैं।
- बहुत सारे career options/opportunities मिलते हैं।
- आपकी practical knowledge और skills बढ़ती है।
- Competitive Exams की तैयारी में भी मदद मिलती है।
- बहुत सारे subjects के options रहते हैं।
- अच्छे कॉलेज में scholarship मिल सकती है।
- अन्य stream के विद्यार्थियों के मुकाबले preference मिल सकती है।
- आदि।
तो 12वीं के बाद अगर विद्यार्थी बीएससी का चुनाव करते हैं तो उन्हें मिलने वाले कई सारे फायदों में से यह कुछ हैं।
अब हम एक-एक करके बीएससी करने के इन फायदों के बारे में थोड़ा विस्तार से बात करते हैं।
B.Sc करने के क्या फायदे हैं?
बीएससी करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसके बाद आपके सामने career options की कोई कमी नहीं होती है।
बीएससी किए हुए विद्यार्थी, एक तरह से कहें तो सभी career options की तरफ जा सकते हैं।
10वीं के बाद साइंस लेने वाले विद्यार्थियों में से ज्यादातर पहले इंजीनियरिंग या फिर मेडिकल (डॉक्टर) इन्हीं में से किसी एक के लिए जाते हैं।
इंजीनियरिंग के लिए हुए बीटेक में एडमिशन लेते हैं और मेडिकल के लिए एमबीबीएस (या इसके समकक्ष के किसी कोर्स) में।
जो विद्यार्थी इन दोनों में से किसी में दाखिला नहीं लेते हैं, वे bsc का चुनाव करते हैं।
B.Sc करने के बाद विद्यार्थी के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं क्योंकि BSc किए हुए science के विद्यार्थी लगभग हर क्षेत्र में ही करियर बना सकते हैं।
चाहे हम बात करें टीचर बनने की, सरकारी नौकरी की, इसमें रेलवे एसएससी बैंकिंग से लेकर आईएएस आईपीएस तक, private नौकरी की, law field में जानें की, या फिर Aviation (pilot आदि) में जाने की, बीएससी करने के बाद आप इनमें से किसी में भी जा सकते हैं।
आप graduate हो जाते हैं
बीएससी पूरा कर लेने के बाद आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है, आप graduate हो जाते हैं।
और उसके बाद जो भी सरकारी और प्राइवेट नौकरियां हैं, जिनके लिए ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी जाती है आप उनके लिए योग्य हो जाते हैं।
आपने जिस भी विषय में bsc किया होगा, उसे संबंधित जो भी सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र की नौकरियां होंगी, आप उनके लिए जा सकेंगे।
बहुत सारे career options/opportunities मिलते हैं
इस बारे में हम ऊपर बात कर चुके हैं, आपने जिस भी विषय में बीएससी किया होगा, उस विषय से संबंधित बहुत से job profiles और job fields होते हैं, और आप उनमें जा सकते हैं।
बीएससी के बाद आप यदि कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो आर्ट्स या कॉमर्स से संबंधित है, तो आप वह भी आसानी से कर सकते हैं और उससे संबंधित क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
Science stream वाले विद्यार्थी आर्ट्स और कामर्स में भी आगे आसानी से करियर बना सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- बीएससी के बाद क्या करें?
- बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन से हैं?
- बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स कौन-से हैं?
आपकी practical knowledge और skills बढ़ती है
B.Sc कोर्स में आप विज्ञान के विषयों की पढ़ाई करते हैं।
आप बीएससी कोर्स में जो भी विज्ञान का विषय चुनेंगे, उसे पढ़ते हुए आपकी practical knowledge और skills बढ़ती है।
बीएससी कोर्स में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी पढ़ना होता है, जो कि आपके knowledge और skills को बढ़ाता है।
Competitive Exams की तैयारी में भी मदद मिलती है
B.SC course करते हुए आपको कंपटीशन एग्जाम की तैयारी में भी मदद मिलती है।
सरकारी नौकरी के लिए जो विद्यार्थी अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, उन सभी परीक्षाओं के सिलेबस में जनरल नॉलेज या जनरल साइंस में science के विषयों के basic topics पढ़ने ही होते हैं।
तो बीएससी की पढ़ाई के साथ-साथ आपकी Competitive Exams की तैयारी में भी आपको मदद मिलती है
बहुत सारे subjects के options रहते हैं
B.Sc में साइंस के मुख्य विषयों, physics Chemistry Maths, biology के अलावा भी और बहुत सारे सब्जेक्ट्स के आप्शन रहते हैं, जिनमें आप बीएससी कर सकते हैं।
इसमें जूलॉजी, बॉटनी, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, बायो केमिस्ट्री, नर्सिंग समेत और भी कई सारे ऑप्शन रहते हैं।
आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी विषय में बीएससी कर सकते हैं।
जिस भी विषय में आप बीएससी करेंगे आपको उस विषय से संबंधित बहुत सी opportunities मिल जाएंगे, जिनमें आप अच्छा करियर बना सकते हैं।
अच्छे कॉलेज में scholarship मिल सकती है
BSc करने के लिए आपको अच्छे कॉलेज में अच्छी खासी स्कॉलरशिप भी मिल सकती है, यानी आपको बीएससी करने के लिए पैसा नहीं लगेगा।
अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी बीएससी में दाखिले के लिए स्कॉलरशिप देने के लिए परीक्षाओं का आयोजन करते हैं।
अगर आप परीक्षा पास करते हैं तो आपको अच्छी खासी स्कॉलरशिप मिल सकती है, और हो सकता है आप बिना किसी फीस के भी अपनी पढ़ाई पूरी कर लें।
अन्य stream के विद्यार्थियों के मुकाबले preference मिल सकती है
हालांकि यह बीएससी करने का कोई guaranteed फायदा नहीं है, लेकिन क्योंकि साइंस को आर्ट्स और कॉमर्स के मुकाबले ज्यादा महत्व दिया जाता है, तो बीएससी करने वाले विद्यार्थियों को बीए या बीकॉम करने वाले विद्यार्थियों की तुलना में कई बार preference मिल सकती है।
अगर किसी जॉब में ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी गई हो, तो ऐसा हो सकता है कि एक बीएससी किए हुए विद्यार्थी को एक बीए किए हुए विद्यार्थी की तुलना में ज्यादा दिया जाए।
बीएससी किए हुए विद्यार्थी सरकारी नौकरी में रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, सिविल सर्विस समेत और भी कई नौकरियों के लिए जा सकते हैं। बीएससी के बाद प्राइवेट नौकरियों के भी कई विकल्प हैं।
बीएससी डिग्री के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं, जिससे आप ग्रेजुएशन की योग्यता वाले किसी भी नौकरी के लिए जा सकते हैं। बीएससी डिग्री वाले विद्यार्थियों के लिए कई क्षेत्रों में करियर ऑप्शंस मौजूद हैं।
भारत में बहुत से कॉलेज ऐसे हैं जिन से बीएससी करने के बाद सीधा कॉलेज से ही अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट मिल जाता है। या फिर बीएससी के बाद भी आपको अच्छी कंपनी में नौकरी मिल जाती है।
बीएससी में विद्यार्थियों के पास साइंस के बहुत सारे विषयों के विकल्प होते हैं, जिनमें वे बीएससी कर सकते हैं। आप फुल टाइम, पार्ट टाइम या डिस्टेंस बीएससी कोर्स भी कर सकते हैं।
Conclusion
ऊपर इस आर्टिकल में हमने बीएससी करने के फायदे के बारे में बात की है।
यहां हमने बीएससी करने के फायदों को कुछ मुख्य बिंदुओं के रूप में discuss किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।