बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? | B.Sc mein pass hone ke liye kitne marks chahiye

इस आर्टिकल में हम‌ बात करेंगे कि बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए होते हैं? 

दोस्तों, दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम लेकर 12वीं पास करने वाले बहुत से विद्यार्थी बीएससी में दाखिला लेते हैं। 

Under graduation courses में B.Sc, सबसे popular courses में से एक है। 

बीएससी में विद्यार्थियों को 3 साल की पढ़ाई करनी होती है, जिस दौरान उन्हें परीक्षाएं भी देनी होती हैं। 

अब इसी से संबंधित एक सवाल बीएससी में दाखिला लेने की सोचने वाले और दाखिला ले चुके, दोनों ही विद्यार्थियों के मन में रहता है कि बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

या बीएससी पास करने के लिए इसकी परीक्षा में कितने नंबर लाने होते हैं?

बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

विस्तार से आपको जानकारी देंगे कि बीएससी पास करने के लिए आपको कितने नंबर लाने होते हैं? 

अगर आपको इसकी जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख में अंत तक बने रहें।

आज हम जानेंगे

B.Sc में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

B.Sc में पास होने के लिए आपको कुल 2450 marks में से 980 marks लाने होते हैं। B.Sc में पास होने के लिए 40% अंक लाना जरुरी होता है। 3 साल के 6 semesters में कुल 2450 में से 980 अंक लाने पर आप B.Sc में पास हो जाएंगे।

B.Sc (Bachelor of Science) 3 साल का एक कोर्स है, जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। 

प्रत्येक साल में 2-2 सेमेस्टर होते हैं, और दोनों ही semesters की परिक्षाएं देनी होती हैं। 

B.Sc के तीसरे साल के अंतिम सेमेस्टर यानी 6th semester में जो परीक्षा होती है, उस परीक्षा के बाद कुल 6 semesters के marks को जोड़ा जाता है और जोड़ने के बाद इनके marks का प्रदर्शन किया जाता है। 

Total marks में, external exam, internal exam और practical exam के marks भी शमिल रहते हैं। 

सारे semesters में 20-20 marks की internal परीक्षा होती है। 

फिर बीएससी परीक्षा के बाद या परीक्षा से पहले एक विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल परीक्षा भी ली जाती है, और जाहिर है उस प्रैक्टिकल में अर्जित marks भी final results में जोड़े जाते हैं। 

सारे semesters के total marks को जोड़ने पर 2450 अंक बनते हैं, और उसमे से पास होने के लिए विद्यार्थी को 980 marks लाने होते हैं। 

bsc 1st year passing marks 2023

अब ऐसा भी नहीं है कि विद्यार्थी किसी सेमेस्टर की परीक्षा में बहुत अच्छे अंक ले आए और किसी semester में बहुत ही कम अंक लाए तो वह पास हो जाएगा। 

बीएससी में विद्यार्थियों को हर सेमेस्टर में पासिंग मार्क्स लाना जरूरी होता है। 

अगर विद्यार्थी किसी सेमेस्टर में पासिंग मार्क्स नहीं ला पाते हैं तो उस सेमेस्टर में उन्हें पास की जगह promote किया जाता है। 

इसका मतलब है कि विद्यार्थी अगले सेमेस्टर में चले तो जाते हैं लेकिन जिस सेमेस्टर में हुए फेल हुए हैं उन्हें उस सेमेस्टर की परीक्षा दोबारा से अपने juniors के साथ देनी होती है। 

B.Sc में semester wise passing marks की बात करें तो वह कुछ इस तरह से रहता है-

Sl No.सेमेस्टर कुल मार्क्सपास %पास मार्क्स
1.1st35040%140
2.2nd35040%140
3.3rd45040%180
4.4th45040%180
5.5th45040%180
6.6th40040%160
Total2450980

तो इस तरह से प्रत्येक सेमेस्टर के हिसाब से विद्यार्थियों को pass होने के लिए उस सेमेस्टर के कुल अंको में से 40% अंक लाने होते हैं। 

हर semester में विद्यार्थियों को एक्सटर्नल, इंटरनल और प्रैक्टिकल के अंक मिलाकर passing marks लाने जरूरी होते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

B.Sc में पास होने के लिए कितने ग्रेड चाहिए?

Sl no.% marks rangeग्रेड ग्रेड प्वाइंट
1.90-100O (Outstanding)10
2.80<90A+ (Excellent)9
3.70<80A (very good)8
4.60<70B+ (Good)7
5.50<60B (AboveAverage)6
6.40<50C (Average)5
7.40P (Pass)4
8.ABAb (Absent)

B.Sc के result में grade system इस तरह से रहता है। 

B.Sc के 6th semester की परीक्षा हो जाने के बाद विद्यार्थियों का बीएससी का मार्कशीट जारी किया जाता है जिसमें सारे semesters में विद्यार्थियों द्वारा पाए marks को दिखाया जाता है। 

उसमें विद्यार्थियों ने कुल अंको (2450) में से जितने भी अंक अर्जित किए होते हैं, उस हिसाब से उनका marks % बनता है और फिर marks % के हिसाब से उसी फाइनल मार्कशीट में उन्हीं ग्रेड भी मिलता है। 

Final result में अगर कोई विद्यार्थी फेल होता है तो उन्हें दोबारा से अगले साल के विद्यार्थियों के साथ जिस भी सेमेस्टर में वे फेल होते हैं, उस सेमेस्टर की परीक्षा देनी होती है।

और यदि वे उसे पास करते हैं तब फिर उन्हें बीएससी की डिग्री मिलती है। 

B.Sc में अच्छे marks क्यों जरूरी है?

B.Sc करने के बाद बहुत से विद्यार्थी job के लिए जाते हैं जबकि बहुत से विद्यार्थी आगे M.Sc आदि के लिए जाते हैं। 

दोनों ही स्थिति में विद्यार्थी के लिए बीएससी में अच्छे अंक लाना जरूरी हो जाता है। 

अगर आप बीएससी के बाद आगे एमएससी के लिए जा रहे हैं तो एमएससी में दाखिले के समय आपके बीएससी के अंक को देखा जाता है। 

और job की स्थिति में, वैसे तो अगर बीएससी के बाद आपकी कोई जॉब लगती है तो मुख्यतः उसमें आपकी डिग्री ही देखी जाती है ना कि उसके मार्क्स, पर फिर भी अगर आपके अंक अच्छे होंगे तो आपको फायदा होगा। 

सरकारी नौकरियों की वैकेंसी में वैसे ही मिनिमम रिक्वायर्ड मार्क्स mentioned रहता है। 

FAQs

बीएससी फर्स्ट ईयर का एग्जाम कितने नंबर का होता है?

बीएससी फर्स्ट ईयर यानी 1st और 2nd दोनों ही semesters में सारे विषयों को मिलाकर कुल 350-350 अंकों की परीक्षा होती है। इसमें minimum passing marks 40% यानि 140 marks होते हैं।

बीएससी में कितने मार्क्स चाहिए?

B.Sc में पास होने के लिए आपको न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होता है। 3 साल के 6 semesters में कुल 2450 में से 980 अंक लाने पर आप B.Sc में पास हो जाएंगे। बीएससी में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं में कम से कम 50% के साथ पास होना जरूरी है।

BSc में हम कौन सा विषय चुन सकते हैं?

B.Sc यानि Bachelor of Physics आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, जुलॉजी, बॉटनी आदि या विज्ञान के अन्य कई विषयों में भी कर सकते हैं।

बीएससी में 100 के लिए पास मार्क क्या है?

कुल 100 अंकों के पेपर में पास मार्क 35 होता है। कुल 100 में से 35 मार्क्स लाने पर आप पास हो जाते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, इस बारे में जानकारी प्राप्त की है। 

B.Sc में पास होने के लिए आपको कुल 2450 marks में से 980 marks लाने होते हैं। B.Sc में पास होने के लिए 40% अंक लाना जरुरी होता है। 3 साल के 6 semesters में कुल 2450 में से 980 अंक लाने पर आप B.Sc में पास हो जाएंगे।

यहां हमने बीएससी के full marks, B.Sc पास करने के लिए जरूरी marks, जरूरी %, फिर इसके grade आदि के बारे में भी आपको अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा।

इस टॉपिक से संबंधित कोई भी प्रश्न यदि आपके मन में रह गया हो तो बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

1 thought on “बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? | B.Sc mein pass hone ke liye kitne marks chahiye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *