रेलवे ग्रुप सी योग्यता? | Railway Group C Eligibility

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘रेलवे ग्रुप सी योग्यता?’ 

यानि रेलवे ग्रुप सी के लिए क्या योग्यता चाहिए? रेलवे ग्रुप सी में भर्ती के लिए क्या क्वालिफिकेशन मांगी जाती है? 

दोस्तों जब भी हम सरकारी नौकरी की बात करते हैं तो उसमें रेलवे का नाम सबसे पहले नामों में आता है। 

भारतीय रेलवे में समय-समय पर, लगभग हर साल अलग-अलग groups में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकलती रहती है जिसके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं। 

बहुत से उम्मीदवार विशेष तौर पर रेलवे ग्रुप सी की नौकरी के लिए तैयारी करते हैं। 

ऐसे में उनके मन में इससे संबंधित एक कॉमन सवाल रहता है कि रेलवे ग्रुप सी के लिए योग्यता क्या चाहिए? railway group c qualification क्या है?

रेलवे ग्रुप सी योग्यता?

इस लेख में हम आपको इसी से संबंधित जानकारी देंगे। 

यहां हम, रेलवे ग्रुप सी के अलग-अलग पदों के लिए क्या योग्यता चाहिए होती है इसके बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे। 

आज हम जानेंगे

रेलवे ग्रुप सी योग्यता? 

Railway Group C non technical posts के लिए 12th पास और graduation (स्नातक) की शैक्षणिक योग्यता चाहिए होती है। Technical posts के लिए engineering में diploma या B.Tech और assistant loco pilot जैसे post के लिए 10th pass + ITI की शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है। 

Indian Railway Group C में technical और non technical posts आते हैं। 

आप इनमें से जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई करेंगे, जरूरी शैक्षणिक योग्यता भी उसी हिसाब से होगी। 

technical posts के लिए उम्मीदवारों से संबंधित trade में (electrical/mechanical/civil आदि) डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी जाती है। 

वहीं non technical posts के लिए सामान्यतः 12वीं पास या फिर कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी जाती है। 

अगर आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो आप ग्रुप सी के लगभग हर नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Technical posts के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। 

इसके अलावा ग्रुप सी के पोस्ट में असिस्टेंट लोको पायलट पॉपुलर पोस्ट है।

और इसके लिए शैक्षणिक योग्यता या तो दसवीं पास और उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या फिर किसी AICTE  (All India Council for Technical Education) approved institute से engineering diploma की डिग्री होनी चाहिए।

अब हम एक-एक करके रेलवे ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाले टेक्निकल और नॉन टेक्निकल posts, कि इनके अंतर्गत कौन-कौन से पद होते हैं, और उनके लिए मांगे जाने वाली एजुकेशनल क्वालीफिकेशन यानी शैक्षणिक योग्यता के बारे में बात कर लेते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

Railway Group C technical posts के लिए जरूरी योग्यता

Railway Group C के अंतर्गत आने वाले technical posts की बात करें तो, इसमें रेलवे के ही अलग-अलग विभागों में इंजीनियर्स की पोस्ट पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है। 

Railway Group C technical posts में –

  • Mechanical 
  • Electrical
  • Signal and telecommunication
  • Senior section engineer 
  • Junior engineer
  • Assistant Loco Pilot (ALP)
  • Technician

आदि posts आते हैं। इनके लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के बारे में हम ऊपर बात कर चुके हैं। 

ग्रुप सी के इन टेक्निकल पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता संबंधित ब्रांच में किसी मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री होती है। 

आपके पास या तो संबंधित ब्रांच में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए या फिर B.Tech (Bachelor of technology) वाले विद्यार्थी भी इसके लिए जा सकते हैं। 

इसमें assistant loco pilot के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता 10th pass + ITI की मांगी जाती है। 

हालांकि इंजीनियरिंग की डिग्री वाले उम्मीदवार भी असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  

Technician के post के लिए भी इंजीनियरिंग की डिग्री जरूरी होती है। 

Railway Group C non-technical posts के लिए जरूरी योग्यता

Railway Group C के अंतर्गत आने वाले non technical posts की बात करें तो, इसमें Railway goods Guard, Assistant station master समेत और भी कई पद आ जाते हैं। 

Railway Group C के non-technical posts में – 

  • Assistant Station Master 
  • Goods Guard 
  • Commercial Apprentice 
  • Ticket Collector 
  • Junior Timekeeper
  • Traffic apprentice 
  • Enquiry cum Reservation Clerk s
  • Senior Clerk cum Typist
  • आदि 

आदि मुख्य पद हैं। इन पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी हम ऊपर बात कर चुके हैं। 

इनके लिए आपके पास 12वीं पास या कुछ पदों के लिए graduation (स्नातक) की शैक्षणिक योग्यता चाहिए होती है। 

यदि आप ग्रेजुएशन पास है तो फिर आप रेलवे ग्रुप सी के किसी भी नॉन-टेक्निकल पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके अलावा इनमें से कुछ non technical posts के लिए कंप्यूटर नॉलेज होना भी जरूरी है, इसमें आपसे कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। 

Senior Clerk cum Typist जैसे पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी खासी होनी चाहिए और आपके पास उसका सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। 

तो ग्रुप सी के नॉन टेक्निकल पदों में अगर आप इस तरह के किसी पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो कंप्यूटर नॉलेज या कहे कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी एक जरूरी शैक्षणिक योग्यता हो जाती है। 

Railway Group C non technical posts पर भर्ती के लिए RRB NTPC (Railway Recruitment Board of Non Technical Popular Category) परीक्षा आयोजित करता है। 

परीक्षा सामान्यतः 4 चरणों में आयोजित होती है। सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवार ग्रुप सी के इन टेक्निकल पदों में नियुक्ति पाते हैं। 

जिन विद्यार्थियों के पास कोई टेक्निकल डिग्री ना हो, वे 12वीं पास या कई बार ग्रेजुएट भी होते ही हैं, ऐसे उम्मीदवार आसानी से रेलवे ग्रुप सी के इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Railway Group C Age Limit?

RRB NTPC के लिए आयु सीमा undergraduate posts के लिए सामान्यतः 18-30 साल और graduate posts के लिए 18-33 साल की होती है। 

जैसा कि हमने जाना है, ग्रुप सी में भर्ती के लिए परीक्षा RRB NTPC conduct करती है और इसके लिए जरूरी आयु सीमा का निर्धारण भी यही करती है। 

हालांकि आयु सीमा में नियमानुसार OBC को 3 साल, SC/ST को 5 साल और उसमें भी विकलांग उम्मीदवारों को 15 साल तक का Age relaxation दिया जाता है। 

आप जिस भी category से belong करते हैं, निर्धारित नियमानुसार आप आयु सीमा में छूट ले सकते हैं। 

इससे आप ज्यादा उम्र तक रेलवे की इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

क्या 10वीं पास रेलवे ग्रुप सी की नौकरी ले सकते हैं?

रेलवे ग्रुप सी में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई की डिग्री होना जरूरी है। दूसरे टेक्निकल पदों के लिए इंजीनियरिंग डिग्री चाहिए, और non technical posts के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।

रेलवे ग्रुप सी में क्या काम होता है?

टेक्निकल या नॉन टेक्निकल पद के हिसाब से आपको क्रमशः इंजीनियरिंग विभाग या आपने job प्रोफाइल के हिसाब से काम करना होता है।

रेलवे ग्रुप सी के लिए कौन-सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

Group C के Technical posts के लिए इंजीनियरिंग डिग्री चाहिए इसीलिए इसमें आपका science लेना जरूरी हो जाता है। Non technical posts के लिए किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी जरूरी शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप सी की सबसे अच्छी पोस्ट कौन-सी है?

Senior Section Engineer और Junior Engineer ऊंचे टेक्निकल posts हैं। इसके अलावा स्टेशन मास्टर, सीनियर टाइम कीपर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, गुड्स गार्ड आदि भी ग्रुप सी की अच्छी सैलरी वाली नौकरियां हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप सी के लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में बात की है। 

ग्रुप सी के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता, और साथ ही हमने ग्रुप सी के लिए जरूरी आयु सीमा पर भी चर्चा की है। 

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल गए होंगे। 

यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न रहता है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *