रेलवे ग्रुप डी सैलरी कितनी होती है? | Railway Group D Salary

इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी सैलरी के बारे में बात करेंगे।

रेलवे ग्रुप डी में सैलरी कितनी होती है?

रेलवे ग्रुप डी में कितनी सैलरी मिलती है? 

दोस्तों भारत में एक सरकारी नौकरी में रेलवे का नाम शायद सबसे पहले आता है। 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड समय-समय पर अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं लेता है। 

रेलवे के सबसे popular और नौकरियों में हमेशा से एक नाम रेलवे ग्रुप डी का भी आता है। 

लाखों की संख्या में विद्यार्थी ग्रुप डी की भर्ती निकलने पर आवेदन करते हैं। 

यदि आप भी सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे ग्रुप डी पर आपकी भी नजर जरूर होगी। 

और हर नौकरी की तरह से संबंधित एक कॉमन सवाल भी आपके मन में जरूर होगा कि रेलवे ग्रुप डी सैलरी कितनी होती है? 

Railway Group D Salary? 

रेलवे ग्रुप डी सैलरी कितनी होती है?

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यदि आपको रेलवे ग्रुप डी सैलरी की जानकारी विस्तार से चाहिए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

रेलवे ग्रुप डी सैलरी कितनी होती है?

7th CPC के अनुसार, रेलवे में Group D में शुरुआती सैलरी ₹22,500-25,380 रुपए तक रहती है। RRB group D में उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर ₹1,800 grade pay के तहत ₹5,200-20,200 दिया जाता है। इसके अलावा group D के कर्मचारियों को और भी कई भत्ते (allowances) और लाभ मिलते हैं। 

RRB group D की salary pay matrix level 01 में है, और 7वें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार तय किया गया है। 

RRB Group D Indian Railways Ministry के तहत केंद्र सरकार की नौकरी है। 

अन्य किसी भी सरकारी नौकरी की तरह, रेलवे ग्रुप डी में भी शुरुआती सैलरी कम होती है। 

समय के साथ जैसे-जैसे पद पर आपका अनुभव बढ़ता है, आपकी सैलरी भी बढ़ती है। 

Grade Pay और अन्य allowances को मिलाकर रेलवे ग्रुप डी में कर्मचारियों को न सिर्फ एक अच्छी सैलरी बल्कि और और भी कई लाभ मिलते हैं। 

आगे चलकर ग्रुप डी में सैलरी range 3 लाख से लेकर 6 लाख तक रहती है। 

अलग-अलग factors के आधार पर 10 साल के बाद आरआरबी ग्रुप डी का वेतन 25,000 रुपये तक बढ़ सकता है।

उम्मीदवारों के वेतन को 39% डीए भत्तों के आधार पर संशोधित किया जाता है, और पांच साल के बाद वेतन उनके वेतन बैंड और जिस शहर में वे तैनात हैं, उसके आधार पर salary में कम से कम ₹15,000 की बढ़ोतरी होती है ।

Railway Group D Salary Structure

रेलवे में ग्रुप डी के कर्मचारियों के Salary Structure को कुछ इस तरह से दर्शाया जा सकता है –

Salary – Post LevelLevel 01
Pay Matrix 7th CPC
Pay Scale5,200-20,200 
Basic Pay18,000
Grade Pay1,800
HRA (House Rent Allowance)8-24% (posting location के आधार पर अलग)
DA (Dearness Allowance)3,060 (posting location के आधार पर अलग)
Travel Allowance posting location के आधार पर अलग
Gross Salary₹22,500-25,380
  • HRA (posting location के आधार पर अलग)-
    • X Cities (24%) 4320
    • Y Cities (16%) 2880
    • Z Cities (8%) 1440

इसी तरह DA और TA भी posting location के आधार पर अलग-अलग देखने को मिलती है। और ये सारे भत्ते gross सैलरी में आते हैं। इसीलिए इन hand सैलरी में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें

RRB Group D में मिलने वाले allowances –

आरआरबी ग्रुप डी में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन के साथ-साथ अन्य कई भत्तों का भी लाभ मिलता है। 

Main Allowances के बारे में हमने ऊपर जाना है। 

Group D employees को मिलने वाले सारे भत्तों की सूची कुछ इस प्रकार है –

  • Dearness Allowance (DA)
  • House Rent Allowance (HRA)
  • Transport Allowance (TA)
  • Overtime Allowance (OTA)
  • Night Duty Allowance
  • Travel Allowance (8 km से अधिक दूरी के लिए)
  • Holidays Compensation
  • Fixed Conveyance Allowance 
  • Conveyance Allowance (Railway Doctors के लिए)
  • Special Compensatory Allowances (Tribal और Scheduled area के कर्मचारियों के लिए)
  • Railway School Teachers के लिए Special Allowance 
  • Child Care Allowance 
  • Medical Benefits (कर्मचारियों का अच्छा अस्पताल में मुफ्त इलाज)
  • Disabled Women के लिए Special Allowance
  • Pension Scheme का लाभ
  • आदि 

अगर आप रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी पा लेते हैं तो आपको यह सारी सुविधाएं भी मिलती हैं। कर्मचारियों के लिए जो भी भत्ता निर्धारित है उन्हें उनका लाभ मिलता है। 

RRB Group D में Promotion और Career Growth 

Group D employees service के 3 साल पूरा होने के बाद promotion के लिए eligible होते हैं। 

न्यूनतम सेवा शर्त अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों पर लागू नहीं होती है। 

Promotion के लिए लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमें उनका परफॉर्मेंस अच्छा होना चाहिए। 

जो लिखित परीक्षा होती है उसमें written test 85 marks और service record के लिए 15 marks दिए जाते हैं। 

लिखित परीक्षा की बात करें तो इसमें ‌रेलवे कर्मचारी के अंग्रेजी भाषा के working knowledge का test लिया जाता है। Paper में A और B दो भाग होते हैं। 

इसमें मुख्य रूप से अंकगणित और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न रहते हैं। 

Test के माध्यम से उनकी इंटेलिजेंस और प्रोफिशिएंसी का मापा जाता है।

इसमें कोई viva या interview आदि नहीं लिया जाता है, और पेपर कर्मचारी हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में दे सकते हैं।  

रेलवे ग्रुप डी में सबसे अच्छी post कौन सी है?

Railway Group D के मुख्य posts में – ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन आदि posts आते हैं। ये सभी ही रेलवे ग्रुप डी के अच्छे posts हैं।

रेलवे ग्रुप डी में काम क्या होता है?

आपके post के हिसाब से रेलवे ग्रुप डी का काम अलग-अलग होता है। हालांकि रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारियों के काम में मुख्यत: पटरियों, रेलवे कोच, डिपार्टमेंट, स्टोर इत्यादि का रख-रखाव शामिल है।

रेलवे ग्रुप डी के लिए उम्र कितनी चाहिए?

रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन करने के लिए सामान्यतः उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 33 वर्ष तक मांगी जाती है। निर्धारित नियमानुसार category के अनुसार उम्मीदवारों को छूट भी मिलती है।

रेलवे ग्रुप डी में कितने पेपर होते हैं?

RRB Group D की लिखित परीक्षा के paper में कुल 100 प्रश्न होते हैं। इसमें गणित (25), रीजनिंग (30), सामान्य जागरूकता (20) और सामान्य विज्ञान (25) प्रश्न पूछे जाते हैं। Group D syllabus के हिसाब से ही प्रश्न आते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी की सैलरी के बारे में बात की है। 

यहां हमनें आपको रेलवे ग्रुप डी की सैलरी के बारे में अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है। 

साथ ही हमने इससे संबंधित दूसरे कुछ टॉपिक पर भी चर्चा की है। 

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी। 

यदि आपके मन में कोई प्रश्न रहता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *