दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि ग्रेजुएशन के बाद jobs कौन-कौन सी है?
12वीं पास करने के बाद विद्यार्थी सामान्यतः अंडर ग्रेजुएशन courses में ही दाखिला लेते हैं, जिसके बाद उनका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है।
और फिर वे सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में कई अलग-अलग और ऊंचे पदों पर jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
वर्तमान में हमारे देश में ग्रेजुएट्स उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा है और उनमें से बहुतों के पास jobs नहीं है।
ग्रेजुएशन पूरा कर चुके विद्यार्थियों के मन में तो निश्चय ही, साथ में ग्रेजुएशन कर रहे या करने की सोचने वाले विद्यार्थी के मन में भी एक सवाल निश्चित रूप से रहता है कि ग्रेजुएशन के बाद जॉब कौन-कौन सी है?
यानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद उनके पास jobs के लिए किन क्षेत्रों में और क्या विकल्प रहते हैं?
यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर, ग्रेजुएशन के बाद जॉब कौन-कौन सी है? इसी के बारे में जानेंगे।
Graduation कर लेने के बाद private और govt. क्षेत्रों, या इसके अलावा भी, jobs कौन-कौन से हैं? उन्हीं की बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
Graduation के बाद jobs कौन-कौन सी है?
ग्रेजुएशन के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में jobs होती है।
ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद जितने भी अलग-अलग सरकारी क्षेत्र और अलग-अलग सरकारी विभागों में मुख्य सरकारी नौकरियां होती है, विद्यार्थी उनके लिए अप्लाई करने के योग्य हो जाते हैं।
इसमें रेलवे, एसएससी, बैंकिंग से लेकर स्टेट डिपार्टमेंट आदि और फिर सिविल सर्विसेज आदि सब कुछ आ जाता है।
एक ग्रेजुएट विद्यार्थी अलग-अलग विभागों में सामान्यतः सभी मुख्य पदों पर jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि सरकारी टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद b.Ed आदि की आवश्यकता होती है।
वहीं प्राइवेट नौकरी की बात करें तो ग्रेजुएशन के बाद विद्यार्थी कई सारी प्राइवेट नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
प्राइवेट नौकरी की बात करने पर सामान्यत: प्राइवेट कंपनियां उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों पर नौकरी देती हैं।
जिनमें normal employees से लेकर manager, executive जैसी multiple posts आती हैं।
भारत में जितने भी मुख्य प्राइवेट कंपनियां है, जैसे ऐमेज़ॉन, टीसीएस, टाटा, paytm, mobikwik आदि समेत अन्य और कई कंपनियां भी, वे सभी समय-समय पर ग्रेजुएट उम्मीदवारों से कुछ अलग-अलग पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मानते हैं।
इसके अलावा ग्रेजुएट उम्मीदवारों के पास सेल्फ एंप्लॉयमेंट का भी विकल्प रहता है।
जिस भी विषय से उन्होंने ग्रेजुएशन किया हो, जो भी उनकी skills हों, उस हिसाब से वे freelancing आदि भी कर सकते हैं।
Graduation के बाद उम्मीदवारों की योग्यता के हिसाब से उनके लिए online भी कई सारे jobs के विकल्प होते हैं।
Graduation के बाद सरकारी jobs कौन-कौन सी है?
Graduation के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सरकारी नौकरियों की सूची में –
- Railway
- SSC
- Banks
- Defense
- State departments
- Police department
- Civil Services
- Income tax/Agriculture/Revenue आदि जैसे अलग अलग departments
समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में भी सरकारी नौकरियों के विकल्प मौजूद होते हैं।
प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए graduation न्यूनतम जरूरी योग्यता है।
Graduation के बाद ऊपर बताए गए विकल्पों में से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने में कोई समस्या नहीं है, बल्कि ग्रेजुएशन के बाद नौकरियों के लिए apply करने पर आपको preference भी दी जाती है।
SSC में भी कई पदों जैसे CGL स्तर के posts के लिए सिर्फ ग्रेजुएट उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि Civil services को छोड़कर जनरली दूसरे विकल्पों में विद्यार्थी 12वीं के बाद भी नौकरी के लिए आवेदन कर ही सकता है।
1. Graduation के बाद Railways में jobs
Graduation पास कर चुके अभ्यार्थी रेलवे में अनेकों पद पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इनमें रेलवे क्लर्क, टीसी, स्टेशन मास्टर, स्टेशन सुपरवाइजर, टिकट कलेक्टर, स्टेनोग्राफर और ट्रैफिक अप्रेंटिस जैसे और भी कई पद सम्मिलित हैं।
2. Graduation के बाद SSC की सरकारी jobs
Staff selection commission of India हर साल कई सारे पदों पर भर्ती करता है।
इनमें multi tasking staff, एलडीसी/यूडीसी, stenographer, आदि समेत और भी पद आते हैं।
CGL के द्वारा उच्च पदों पर भर्ती होती है, और इसके लिए ग्रेजुएशन जरूरी है।
3. Graduation के बाद Banks में सरकारी jobs
सरकारी बैंकों में graduation pass students clerk, PO, असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे और भी कुछ पदों पर jobs के लिए apply कर सकते हैं।
इन पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए IBPS, या फिर SBI आदि द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होती है, जिसके लिए graduates eligible होते हैं।
4. Graduation के बाद Civil Services की jobs
Civil services में जाने के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य योग्यता है, इसमें जाने के लिए किसी भी stream से, बस आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।
सिविल सेवा का मतलब है आईएएस, आईपीएस, आईएफएस फिर उससे नीचे BDO, एसडीओ आदि जैसी पदों पर नौकरियां।
देश के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरियों में गिनी जाने वाली कुल 24 services civil services में आती हैं।
5. Graduation के बाद Defense field में govt. jobs
Defence में इंडियन आर्मी, वायुसेना, नेवी और उसके बाद अर्धसैनिक सशस्त्र बल आदि सभी ही आ जायेंगे।
इनमें अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए समय-समय पर सेना द्वारा आवेदन मांगे जाते हैं।
जिन उम्मीदवारों की इच्छा डिफेंस क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करने की हो, वे graduation के बाद, army, Navy, air force आदि join कर सकते हैं
Graduation पास विद्यार्थियों के लिए इनके अलावा भी सरकारी नौकरी के लिए कई और fields हैं। इसमें
- डाक विभाग,
- सड़क परिवहन विभाग,
- वन विभाग,
- agriculture department,
- revenue department आदि आते हैं।
इनके अलावा भी सरकारी नौकरी के और कई विकल्प होते हैं।
Graduation के बाद private jobs कौन-कौन सी है?
ग्रेजुएशन के बाल उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट नौकरियों के भी कई विकल्प मौजूद होते हैं।
देश में जितने भी प्राइवेट कंपनियां कार्यरत हैं उन सभी में काम करने के लिए एंप्लाइज की जरूरत तो निश्चय ही होगी और कंपनियां ज्यादा से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों को ही नौकरी देना चाहेंगे।
Graduate विद्यार्थी प्राइवेट कंपनियों में अच्छे पदों पर जॉब्स प्राप्त कर सकते हैं।
Graduation के बाद प्राइवेट jobs में से कुछ विकल्प निम्नलिखित है –
- Software developer
- Marketing and sales manager
- Chartered accountant
- Digital marketing operator
- Pharmaceuticals में जॉब्स
- Business consultants/analyst
- आदि
जाहिर है इनके अलावा भी प्राइवेट कंपनियों में ग्रैजुएट्स उम्मीदवार के लिए और कई नौकरियां होती है।
साल में समय-समय पर प्राइवेट कंपनीयों द्वारा graduate candidates से आवेदन मांगे जाते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ग्रेजुएशन के बाद जॉब्स कौन-कौन सी है? इस बारे में बात की है।
graduation के बाद विद्यार्थी बहुत सी सरकारी और प्राइवेट दोनों ही नौकरियों के लिए eligible हो जाते हैं।
इस लेख में हमने ग्रेजुएशन के बाद के मुख्य सरकारी नौकरियों के विकल्पों और साथ ही ग्रेजुएशन के बाद प्राइवेट नौकरियों के कुछ मुख्य options की भी बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।