दोस्तों आज के इस लेख में हमारा टॉपिक है, आईटीआई फिटर की सैलरी कितनी होती है?
भारत में आईटीआई फिटर को कितनी सैलरी मिलती है?
दोस्तों आज 10वीं या 12वीं के बाद सबसे ज्यादा चुने जाने वाले courses में ITI का नाम आता है।
जो विद्यार्थी टेक्निकल field में जल्दी नौकरी चाहते हैं, वे आईटीआई की तरफ जाते हैं।
अब ITI में कई अलग-अलग trade होते हैं, जिसमें से एक काफी पॉपुलर ट्रेड ‘fitter’ है।
बहुत से विद्यार्थी आईटीआई में फिटर का कोर्स करते हैं।
आईटीआई फिटर का कोर्स कर लेने के बाद विद्यार्थियों के मन में सबसे पहले और सबसे common सवालों में से एक रहता है कि आईटीआई फिटर की सैलरी कितनी होती है?
या भारत में एक आईटीआई फिटर की औसतन सैलरी कितनी है?
यहां हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
ITI Fitter की salary से संबंधित सभी जरूरी बातों को हम यहां जानेंगे।
यदि आपको इस बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
आईटीआई फिटर की सैलरी कितनी होती है? (ITI Fitter Salary)
भारत में ITI फीटर की औसतन सैलरी ₹20-25 हज़ार प्रति महीने तक रहती है। glassdoor.com के अनुसार भारत में एक ITI Fitter की average monthly salary ₹19,398 per month तक होती है। इस हिसाब से ITI fitter की annual salary ₹2.4 लाख के करीब बनती है।
शुरुआती सैलरी कम रहती है पर जैसे-जैसे आपको अपने काम में अच्छा खासा अनुभव हो जाता है, आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ जाती है।
Experienced fitter की सैलरी ₹50000 प्रति महीने या इससे भी ज्यादा तक जा सकती है।
असल में, एक आईटीआई फिटर के रूप में आपकी सैलरी कितनी होगी यह कई बातों पर निर्भर करती है।
जैसे कि –
- आप सरकारी नौकरी में हैं या प्राइवेट
- आप किस कंपनी में जॉब कर रहे हैं
- Company में आपकी post क्या है
- आपको कितना experience है
- आदि
एक आईटीआई फिटर के रूप में सरकारी क्षेत्र में नौकरी में मिलने वाली सैलरी अलग होती है, और किसी प्राइवेट कंपनी में मिलने वाली सैलरी अलग होती है।
हालांकि salary wise इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है, पर सरकारी और प्राइवेट को हमेशा से अलग-अलग क्षेत्रों के रूप में देखा जाता है।
फिर अगर आप किसी बड़ी कंपनी में नौकरी ले लेते हैं तो जाहिर है, वहां किसी छोटी कंपनी की तुलना में सैलरी ज्यादा होगी।
अलग-अलग companies ITI Fitter को थोड़ी अलग-अलग सैलरी देते हैं, हालांकि उनकी भी range लगभग आस-पास ही रहती है।
Fitter के काम में भी कंपनी में आपकी पोस्ट अलग अलग हो सकती है जाहिर है उनके पोस्ट पर सैलरी ज्यादा होगी, किसी निचले post या fresher की तुलना में।
इसके अलावा फिटर के रूप में आपका अनुभव सबसे जरूरी हो जाता है।
आपको अपने fitter के काम का जितना ज्यादा अनुभव होगा, आप उतनी ही ज्यादा सैलरी की मांग कर सकते हैं।
company में काम करते हुए भी आपके अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढ़ती है।
बिल्कुल fresher fitter के रूप में आपकी शुरूआती salary 8-10 हजार रुपए तक भी हो सकती है।
लेकिन फिर समय के साथ वह बढ़ भी जाती है।
सरकारी job में ITI fitter की सैलेरी कितनी होती है?
जाहिर है ज्यादातर विद्यार्थी आईटीआई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तरफ ही पहला रुझान रखते हैं।
ITI fitter के बाद सरकारी नौकरी की बात करें तो उम्मीदवार के पास Railways, Defence, इसके अलावा बड़ी सरकारी कंपनियों जैसे BHEL, IOCL आदि में सरकारी नौकरी पाने का विकल्प होता है।
Govt. sector में iti fitter की average salary लगभग ₹2 लाख प्रति वर्ष तक रहती है।
इसके अलावा अन्य सरकारी कंपनियों में एक आईटीआई fitter की सैलरी on average 15-20 हज़ार शुरूआती, और फिर अनुभव बढ़ने पर 25-30 हज़ार या इससे थोड़ी ज्यादा तक जाती है।
रेलवे में या फिर अन्य सरकारी कंपनियों में fitter की पद पर भर्ती के लिए समय-समय पर आवेदन मांगे जाते हैं।
ITI पास उम्मीदवार को उनके लिए आवेदन कर सकते हैं और फिर उसके लिए परीक्षा आदि और जो भी चयन प्रक्रिया निर्धारित होती है, उसे पूरा करके वह सरकारी नौकरी ले सकते हैं।
ITI fitter पास किए हुए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर, इनके द्वारा निकाले जाने वाली नौकरियों की जांच करते रहना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें
- आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की सैलेरी कितनी होती है? | ITI electrician salary
- ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? | ITI ke baad salary
- लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स 2023? | Girls ke liye ITI Course 2023
प्राइवेट job में ITI fitter की सैलेरी कितनी होती है?
ITI fitter के लिए आज प्राइवेट क्षेत्र में भी नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं।
बहुत सी अलग-अलग प्राइवेट कंपनियां खुल चुकी हैं, और उन सभी में fitter के काम के लिए fitter की जरूरत पड़ती ही है।
प्राइवेट में ITI fitter की सैलेरी की बात करें तो यह लगभग इतनी ही रहती है।
कुछ कंपनियों में fitter के तौर पर आपकी बिल्कुल शुरुआती सैलरी 7-8 हजार प्रति महीने के करीब हो सकती है।
पर थोड़े अनुभव के बाद प्राइवेट में भी आपकी औसतन सैलरी लगभग 20 हज़ार तक चली जाती है।
प्राइवेट क्षेत्र में आईटीआई fitter के लिए नौकरी के अवसर ज्यादा होते हैं, क्योंकि प्राइवेट कंपनियां ज्यादा संख्या में हैं।
तो iti किए हुए इच्छुक उम्मीदवार private क्षेत्र में भी नौकरी के लिए देख सकते हैं।
यहां भी समय-समय पर अलग-अलग कंपनियों द्वारा भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाते हैं, जिनके लिए उम्मीदवार अपने हिसाब से apply कर सकते हैं।
इनमें सामान्यतः साक्षात्कार यानी इंटरव्यू आदि लिया जाता है, और फिर आपको नौकरी मिल जाती है।
Company के हिसाब से ITI fitter की सैलेरी –
Company Name | ITI Fitter की Average Salary (Annually) |
Honda Motorcycle & Scooter | ₹ 1.5L |
Armana Group | ₹ 1.8L |
Tata Motors | ₹ 1.4L |
Mahindra & Mahindra | ₹ 1.3L |
Godrej & Boyce Manufacturing | ₹ 1.5L |
Maruti Suzuki | ₹ 1.5L |
Hero MotoCorp | ₹ 1.4L |
R G Technosolutions | ₹ 1.7L |
BHEL | ₹ 1.5L |
ITC | ₹1.3L |
Conclusion
यहां हमने आईटीआई fitter की सैलेरी कितनी होती है? इस बारे में बात की है।
यहां हमने आपको आईटीआई fitter की सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में औसतन सैलरी के बारे में बताया है।
साथ ही हमने कुछ नामी कंपनियों में fitter की एवरेज सैलेरी के बारे में भी बात की है।
उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए इनफॉर्मैटिव रही होगी।
यदि से संबंधित कोई प्रश्न रहता है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।