जीडीएस की सैलरी कितनी होती है? | How much is the salary in GDS

इस आर्टिकल में हम जीडीएस यानी ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी के बारे में बात करेंगे। 

दोस्तों नौकरी की तलाश हर किसी को रहती है, और यदि नौकरी सरकारी हो और थोड़ी आसानी से मिल भी जाए तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। 

भारतीय डाक विभाग जो कि भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है, विशेष तौर पर गांव में डाक विभाग में काम करने के लिए GDS यानी ग्रामीण डाक सेवक के तहत भर्ती करता है। 

GDS के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती होती है, और फोन में भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा भी पास नहीं करनी होती है सिर्फ दसवीं में आए अंकों के आधार पर आप का चुनाव होता है। 

इसीलिए बहुत से विद्यार्थी GDS की भर्ती निकलने का इंतजार करते हैं। और यह नौकरी लेना चाहते हैं। 

अब हर नौकरी की तरह, GDS की नौकरी से संबंधित भी एक common सवाल जो GDS में जाने की सोचने वाले हर विद्यार्थी के मन में आता है कि जीडीएस की सैलरी कितनी होती है? GDS Salary? या GDS में कितनी सैलरी मिलती है?

जीडीएस की सैलरी कितनी होती है?

इस लेख में हम GDS में salary के बारे में ही विस्तार से बात करेंगे। यहां हम GDS के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग posts और उनकी salary के बारे में विस्तार से जानेंगे।

आज हम जानेंगे

जीडीएस की सैलरी कितनी है?

7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद जेडीएस के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को भी उसी के अनुरूप सैलरी मिलती है। 

GDS का salary structure कुछ इस प्रकार से है –

Post 4 घंटे काम के लिए न्यूनतम TRCA5 घंटे काम के लिए न्यूनतम TRCA
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)₹12,000₹14,500
सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM)₹10,000₹12,000
ग्रामीण डाक सेवक₹10,000₹12,000

GDS की salary को TRCA के नाम से भी जाना जाता है, इसका पूरा नाम Time Related Continuity Allowance है। 

इसका मतलब है कि जीडीएस के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को उनके काम करने के घंटे के हिसाब से सैलरी निर्धारित रहती हैं। 

सामान्यतः 4 घंटे काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी 10,000 और 5 घंटे काम करने वालों की 12,000 रहती है। 

BPM यानी branch post master पद पर salary सबसे ज्यादा रहती है। 

Post के हिसाब से GDS की salary

BPM और ABPM के अलावा GDS के अंतर्गत भर्ती में Mail Deliverer और Mail Collector या Packers जैसे posts पर भी नियुक्ति की जाती है और उनकी सैलरी भी Working Hour के हिसाब से अलग-अलग होती है। 

GDS BPM की salary

नए वेतनमान के हिसाब से Branch Post Master (ब्रांच पोस्ट मास्टर) का वेतन कुछ इस प्रकार से है ‌- 

TRCA Slab में 4 घंटे/level 1 के लिए minimum TRCA (न्यूनतम टीआरसीए) बढ़कर 12000 रुपये प्रति महीने और maximum TRCA (अधिकतम) 29, 380 रुपये हो गई है। 

TRCA Slab में 5 घंटे/level 2 के लिए minimum TRCA (न्यूनतम टीआरसीए) 14500 रुपये प्रति महीने और maximum TRCA  (अधिकतम) 35,480 रुपये है।

जीडीएस में अगर आप शुरू में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर ज्वाइन करते हैं तो आपकी सैलरी न्यूनतम TRCA से शुरू होती है। और आगे चलकर यह लक्ष्मण यानी अधिकतम तक जाती है। 

GDS ABPM की salary

नए वेतनमान के हिसाब से Assistant Branch Post Master (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर) का वेतन कुछ इस प्रकार से है ‌- 

TRCA Slab में 4 घंटे/level 1 के लिए minimum TRCA (न्यूनतम टीआरसीए) बढ़कर 10000 रुपये प्रति महीने और maximum TRCA (अधिकतम) 24470 रुपये हो गई है। 

TRCA Slab में 5 घंटे/level 2 के लिए minimum TRCA (न्यूनतम टीआरसीए) 12000 रुपये प्रति महीने और maximum TRCA  (अधिकतम) 29,480 रुपये है।

GDS Mail Delivery Man की Salary

GDS के अंतर्गत Mail Deliverer की नई salary कुछ इस प्रकार से है –

Working HourBasic Salary Increment/DAकुल वेतन 
3 घंटे 266550/31115836
3 घंटे 45 मिनट 330060/39637293
5 घंटे          422075/50229242

GDS Mail Collector या Packer की salary

GDS के अंतर्गत Mail Collector या Packer की नई salary कुछ इस प्रकार से है –

Working HourBasic SalaryIncrement/DAकुल वेतन
3 घंटे229545/27315026
3 घंटे 45 मिनट 281050/34156285
5 घंटे363565/43267961

इन्हें भी पढ़ें

GDS में काम क्या करना होता है?

तो salary के बारे में जान लेने के बाद अब बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी आता है कि जीडीएस में अलग-अलग post के हिसाब से उन्हें काम क्या करना होता है। 

तो GDS के काम के बारे में भी हम एक-एक करके पोस्ट के हिसाब से ही बात कर लेते हैं।

GDS BPM का काम

ब्रांच पोस्ट मास्टर उस पूरे पोस्ट ऑफिस ब्रांच का प्रबंधन करता है। 

आसान भाषा में कहें तो इसके जो भी जरूरी काम है उन सभी के लिए एक ब्रांच पोस्ट मास्टर ही उत्तरदाई होता है। 

ब्रांच पोस्ट मास्टर का काम सभी सरकारी योजनाओं को गांव में बढ़ावा देने और अपने ब्रांच में ज्यादा से ज्यादा खाता खुलवाने का होता है। 

इसके अलावा मनी ऑर्डर, बुक पोस्ट, स्पीड पोस्ट आदि की देखभाल भी यही करते हैं। 

मेल डिलीवरी को वितरण का कार्य भी ब्रांच पोस्ट मास्टर ही सौंपता है।

GDS ABPM का काम

Assistant Branch Post Master का पद BPM के नीचे का पद होता है। 

BPM के बाद पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण शाखा के जरूरी कामों को देखने की जिम्मेदारी असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की ही होती है। 

इसके अलावा Mail Deliverer और फिर Packer का काम क्रमशः post को deliver करने और उसके लिए पहले उन्हें पैक करने का होता है। 

GDS में salary के साथ मिलने वाले अन्य भत्ते –

  • GDS के तहत काम करने वाले नियोक्ता अपने बच्चों के शिक्षा के लिए भत्ते के रुप में  6000 रुपये प्रति वर्ष तक का लाभ उठा सकते हैं।
  • नियोक्ता 25 रुपये प्रति महीने स्टेशनरी शुल्क के रूप में लाभ ले सकते हैं 
  • पुरुष नियोक्ताओं के लिए एकमुश्त स्थानांतरण (transfer) और महिला नियोक्ताओं के लिए 2 बार स्थानांतरण की अनुमति होती है।
  • BPM को मानक कार्यालय के किराए के लिए 500 रुपये और गैर-मानक कार्यालय के किराए के लिए 200 रुपये का लाभ मिलता है। 
  • नियोक्ता कम से कम 10 वर्ष की नौकरी के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ भी ले सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने जीडीएस की सैलरी के बारे में बात की है। 

यहां हमने जीडीएस के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग पोस्ट और फिर उनकी न्यूनतम और अधिकतम सैलरी के बारे में जाना है। 

उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा, इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *