इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एक एयर होस्टेस बनने के लिए कितना पैसा देना पड़ता है? यानी एक एयर होस्टेस बनने में कुल कितना खर्च आता है?
दोस्तों आज के समय में एयर होस्टेस बनना बहुत सी लड़कियों का सपना होता है।
अब जाहिर है कि एयर होस्टेस बनने के लिए एयर होस्टेस का कोर्स करना होगा।
लेकिन अन्य किसी भी पॉपुलर कोर्स की तरह, air hostess के कोर्स के लिए भी ‘इसकी fees’ या कार्स को करने में आने वाला खर्च’ बहुत से उम्मीदवारों के लिए सबसे मुख्य सवाल बन जाता है।
इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे कि यदि कोई एयर होस्टेस बनना चाहता है तो उसके लिए उसे कितना पैसा देना होगा?
या इसे अन्य तरीके से कहें तो, एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी फीस लगती है?
यहां हम Air Hostess बनने के लिए उपलब्ध courses और उनकी fees के बारे में बात अच्छे से बात करेंगे।
एक एयर होस्टेस बनने के लिए किन्हीं को औसतन कितना खर्चा आ सकता है, इन सभी के बारे में detailed में बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
Air Hostess बनने के लिए कितना पैसा देना पड़ता है?
Air Hostess courses की fees की बात करें तो यह औसतन ₹50,000 से लेकर ₹1,50,000 तक रहती है।
Air Hostess बनने के लिए जब हम खर्चे की बात करते हैं तो इसका मतलब Air Hostess की training में लगने वाला खर्चा यानी Air Hostess course की fees ही होता है।
Air Hostess बनने के लिए आपको 12वीं के बाद Air Hostess का कोर्स करना होता है।
आप certificate, diploma या फिर degree कोर्स कर सकते हैं, जिनमें दाखिला entrance exam, group discussion और personal interview आदि के आधार पर होता है।
Air Hostess courses को करने के लिए देश में बहुत से flying schools और Aviation Institutions हैं, और अलग-अलग courses के लिए इनकी fees अलग-अलग होती है।
Fees wise देखें तो Certificate courses सबसे कम fees और सबसे कम अवधि वाले होते हैं।
इसके बाद आते हैं Diploma कोर्स जिनकी fees certificate courses की तुलना में ज्यादा होती है और फिर degree कोर्स आते हैं, जिनकी fees इन तीनों में सबसे ज्यादा होती है और इसकी अवधि भी समान्यत: 3 वर्ष की होती है।
तो air hostess कोर्स को करने में आने वाला खर्च इस पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स चुनते हैं, certificate diploma या degree.
अगर आप कोई certificate course करते हैं तो उसकी fees भी अलग-अलग संस्थानों में अलग अलग हो सकती है।
यही बात diploma और degree courses के लिए भी है।
जो popular colleges होंगे, निश्चय ही उनकी फीस थोड़ी ज्यादा होगी। फिर वह college सरकारी है या प्राइवेट इस पर भी fees निर्भर करेगी।
Air Hostess course की fees की और विस्तार से जानकारी के लिए अब हम भारत के कुछ टॉप institutions/colleges और उनकी fees के बारे में बात कर लेते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- एयर होस्टेस (Air hostess) की सैलरी कितनी होती है?
- एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
- एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
Top Air Hostess Colleges और उनकी fees
यहां पर आप एक लिस्ट देख सकते हैं जहां भारत के top Air Hostess Colleges के नाम हैं और साथ ही यहां उनकी औसतन सालाना फीस भी दी गई है।
जो Certificate courses होते हैं, उनकी अवधि सामान्यत: 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है।
हालंकि कुछ Short term courses 3 महीने तक के भी हो सकते हैं।
Diploma courses generally 1 साल के होते हैं, और फिर अंत में degree courses सामान्यतः 3 साल तक के होते हैं।
College का नाम | Location (कहां-कहां स्थित है) | औसतन सालाना फीस |
Jet Airways Training Academy | Mumbai | INR 1,45,000 |
Indira Gandhi Institute of Aeronautics | Chandigarh | INR 1,28,000 |
Wings Air Hostess and Hospitality Training | Gujarat | INR 1,35,000 |
The Bombay Flying Club’s College of Aviation | Mumbai | INR 1,50,000 |
Indigo Training Centre | Gurgaon | – on-the-job training होती है |
Frankfinn Institute of Air Hostess Training | Delhi, Mumbai | INR 1,50,000 |
Avalon Academy | Dehradun | INR 1,22,000 |
Universal Airhostess Academy | Chennai | INR 1,18,000 |
Centre for Civil Aviation Training | Delhi | INR 60,000 |
Kasturi Institute of Management Studies | Chennai | INR 4,00,000 |
ये India के कुछ top colleges हैं, जहां से आप अलग-अलग air hostess का course कर सकते हैं।
निश्चय ही इनके अलावा और भी कई colleges हैं, जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं।
कई colleges में औसतन fees 50-80 हज़ार तक रहती है।
Fees के लिए college की official website check कर सकते हैं –
किसी college की एयर होस्टेस कोर्स की exact fees की जानकारी के लिए आप उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
Air hostess training course में दाखिला लेने से पहले विद्यार्थियों को फीस आदि से संबंधित सारी जरूरी बातें पता कर लेनी चाहिए।
Official website से आप fees की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस कोर्स के लिए आपको कितनी fees लगेगी।
Air Hostess course fees के अलावा कुछ अन्य खर्चे भी हो सकते हैं
दुसरे किसी भी कोर्स की तरह air Hostess कोर्स में भी course fees के अलावा विद्यार्थी को कुछ अन्य खर्चे भी हो सकते हैं।
अन्य खर्चों से मतलब रहने और खाने-पीने आदि के खर्चों से है। यदि आप कॉलेज में हॉस्टल में रहते हैं तो फिर भी सारे खर्चे college की total fees में ही included हो सकते हैं।
पर यदि आप course के दौरान आप घर से बाहर रूम लेकर रहते हैं तो आपको room rent फिर खाने-पीने का खर्च, आने जाने का खर्च आदि लग ही सकता है।
तो जब हम air Hostess बनाने के लिए होने वाले कुल खर्चे की बात करते हैं तो उसमें यह सब भी कहीं ना कहीं इंक्लूड हो ही जाते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि एयर होस्टेस बनने के लिए कितना पैसा देना पड़ता है?
यानी air hostess course के लिए फीस और अन्य खर्चे टोटल कितने लग सकते हैं।
यहां हमने देश के कुछ टॉप एयर होस्टेस कॉलेजेस और अलग-अलग courses के लिए उनमें औसतन फीस कितनी है, इस बारे में भी चर्चा की है।
उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए इनफॉर्मेटिव रही होगी, ऐसे संबंधित कोई प्रश्न यदि आपके मन में है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।