इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है? एयर हॉस्टेस कोर्स की अवधि कितनी होती है?
दोस्तों एक Air Hostess बन्ना आज के समय में बहुत सी लड़कियों का सपना होता है।
जाहिर है एक एयर होस्टेस बनने के लिए एयर होस्टेस का कोर्स करना होता है।
अब जो भी Air Hostess के career की तरफ जाना चाहती हैं उनके मन में शुरुआत में इससे संबंधित कई सवाल रहना भी लाज़मी है।
Air Hostess course से संबंधित, कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है?
Air Hostess का कोर्स करने में कितने साल लगते हैं?
इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर विस्तार से बात करेंगे।
यहां हम Air Hostess courses की अवधि के बारे में विस्तार से जानेंगे।
अगर आप एयर होस्टेस कोर्स की अवधि की जानकारी चाहते हैं तो यहां आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
आज हम जानेंगे
एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है?
Air Hostess Degree courses सामान्यतः 3 साल के होते हैं। Air Hostess Diploma courses सामान्यतः 1 साल के होते हैं, और Air Hostess certificate courses की अवधि सामान्यतः 6-12 महीने की होती है। Short term certificate courses कई बार 3 महीने तक के भी हो सकते हैं।
तो Air Hostess course की अवधि कितनी होती है यह निर्भर करता है कि आप कौन से कोर्स में दाखिला लेते हैं, डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट।
Air Hostess बनने के लिए अलग-अलग स्तर पर courses उपलब्ध हैं, आप तीनों में से किसी भी स्तर के कोर्स को करके एयर होस्टेस बन सकती हैं।
अब इसमें विद्यार्थियों के मन में यह सवाल जरूर आएगा कि फिर इन अलग-अलग स्तर के courses में अंतर क्या है और उन्हें air hostess बनने के लिए कोन सा course करना चाहिए?
तो Air Hostess में भी अलग-अलग posts होते हैं, जैसे कि जूनियर एयर होस्टेस, सीनियर एयर होस्टेस।
आपने एयर होस्टेस की पढ़ाई के लिए जिस भी ट्रेनिंग कोर्स को चुनाव होगा उसी हिसाब से आपको जॉब मिलती है।
जैसे कि Degree courses को आप सबसे professional course कह सकते हैं।
यह सामान्यतः 3 वर्ष (कई बार इससे कम और कई बार इससे ज्यादा) के होते हैं, और इसे करने के बाद आपके पास इस क्षेत्र में बैचलर डिग्री आ जाती है, और फिर आप अच्छे posts के लिए अच्छे airlines में आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद Diploma courses आते हैं जिनकी अवधि सामान्यतः 1 साल की होती है। Air Hostess के diploma Training Certificate के साथ भी आप अच्छे post पर jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Certificate courses की अवधि बाकी दोनों की तुलना में काफी कम होती है।
सामान्यतः 6-12 महीने, या कई बार 3 महीने तक के भी इन courses को करके आप junior posts के लिए apply कर सकते हैं।
अगर आपके पास कम समय है तो आप certificate courses के साथ जा सकते हैं।
या फिर हम ऐसा भी कह सकते हैं कि आपके पास अगर थोड़ी शैक्षणिक योग्यता है, जैसे कि ग्रेजुएशन आदि तो फिर आप किसी specific certificate course को करके Air Hostess job के लिए जा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
- 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें?
- एयर होस्टेस बनने के लिए कितना पैसा देना पड़ता है?
- एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?
- एयर होस्टेस (Air hostess) की सैलरी कितनी होती है?
अलग-अलग Air Hostess courses, और उनकी अवधि
तो Air Hostess का कोर्स कितने साल का होगा यह निर्भर करता है कि हम किस स्तर के कोर्स की बात कर रहे हैं।
इसे और अच्छे से समझने के लिए हम अलग-अलग स्तर पर उपलब्ध कुछ अलग अलग Air Hostess courses के नाम जान लेते हैं और साथ ही हम उनकी अवधि की भी बात कर लेंगे।
Air Hostess/Aviation Degree Training Courses (अवधि 2-3 साल)
- B.Sc. in Air Hostess Training
- Bachelor of Travel and Tourism Management
- Bachelor of Hospitality and Travel Management
- BBA in Airport Management
- BSc Aviation
- BBA in Aviation
- MBA in Aviation
- MBA in Aviation Management
ये सारे courses Air Hostess बनने के लिए Aviation में degree programs हैं, जिनकी अवधि दुसरे bachelor level courses की तरह 3 साल की होती है।
इनमें से कोई भी कोर्स करने के बाद आप किसी एयरलाइन में एयर होस्टेस बन सकती हैं।
जाहिर है एयर होस्टेस आप किसी एयरलाइन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही बनेंगी।
Degree courses की एक तरह से सबसे ज्यादा मांग रहती है क्योंकि इसमें आप 3 साल एयर होस्टेस बनाने के लिए पढ़ाई और इसकी ट्रेनिंग लेती हैं।
इसीलिए कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको इसके काम से संबंधित अच्छी खासी जानकारी और अनुभव हो जाता है।
Air Hostess Diploma Training Courses (अवधि 1 साल)
- Diploma in Air Hostess Training
- Diploma in Hospitality and Travel Management
- Diploma in Aviation and Hospitality Management
- Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training
- PGDM in Airport Ground Services
- PGDM in Aviation and Hospitality Services
- PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service
Degree courses के बाद या कह सकते हैं कि इनके अलावा diploma courses भी air hostess training के लिए काफी अच्छे विकल्प हैं।
आप 12वीं के बाद एयर होस्टेस ट्रेनिंग के लिए निम्नलिखित diploma courses में से किसी के लिए भी जा सकते हैं।
Course के अनुसार आपको एक एयर होस्टेस को जो भी जरूरी चीजें आनी चाहिए सभी सिखाई जाती हैं।
भारत में लगभग सभी मुख्य एविएशन ट्रेनिंग संस्थान ये courses offer करते हैं।
Air Hostess Certificate Training Courses (अवधि 3-6 या 6-12 महीने)
- Cabin Crew or Flight Attendant
- Airlines Hospitality
- Air Hostess Management
- Aviation Management and Hospitality
- Air Hostess Training
जैसा कि हमने कहा Air Hostess के Certificate Training Courses की अवधी सबसे कम होती है।
अगर आप कम समय में एयर होस्टेस का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ही जाना होगा।
आप ऊपर दिए गए courses में से किसी का या फिर इसके अलावा और भी कई विकल्प है, उनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
Top Aviation Training Institutes में आपको air hostess बनने के लिए certificate courses का चुनाव करने का भी विकल्प मिल जाता है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने एयर होस्टेस कोर्स की अवधि के बारे में बात की है।
यहां हमने विस्तार से चर्चा की है कि एयर होस्टेस कोर्स कितने साल का होता है?
अलग-अलग स्तर पर उपलब्ध एयर हॉस्टेस कोर्स की अवधि कितनी होती है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रहेगी।
इससे संबंधित कोई प्रश्न यदि आपके मन में आता है तो आप बेझिझक हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।