हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी | hospital mein guard ki naukari 

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी’। 

यहां बात करेंगे कि हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे लें? 

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे मिल सकती है? 

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के लिए क्या योग्यता चाहिए?  आदि। 

दोस्तों अलग-अलग लोग अपनी जरूरत और योग्यता के हिसाब से अलग-अलग नौकरियों में जाते हैं। 

इसी में बहुत से लोग हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी लेना चाहते हैं। 

सरकारी और प्राइवेट दोनों ही हॉस्पिटल में गार्ड की जरूरत पड़ती ही है। 

बहुत से लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती कि उन्हें हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे मिल सकती है? 

इसके लिए क्या योग्यता मांगी जाती है? 

हॉस्पिटल में गार्ड की भर्ती कब निकलती है? आदि।

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

यहां हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यदि आपको हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी से संबंधित जानकारी विस्तार से चाहिए, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

इसे पढ़ने के बाद आपको आपके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

आज हम जानेंगे

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी

सरकारी अस्पताल में गार्ड के post पर नियुक्ति के लिए vacancy निकाली जाती हैं। इसके लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी मिलती है। 

Private hospitals में भी समय-समय पर guard की भर्ती निकलती है। 

कई प्राइवेट अस्पतालों में उनकी भी एक निर्धारित प्रक्रिया होती है, जबकि कई प्राइवेट अस्पताल में आपको आसानी से बिना किसी बड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरे हॉस्पिटल गार्ड के तौर पर नौकरी मिल जाती है। 

सरकारी हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी

सरकारी और प्राइवेट में से बात करें, तो जाहिर है दोनों में से सरकारी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी की तरफ ज्यादा लोग लोग जाते हैं। 

जो भी सरकारी अस्पताल होते हैं, जिनमें बड़े अस्पतालों में AIIMS आदि का नाम आता है, उनमें समय-समय पर गार्ड/हॉस्पिटल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। 

उदाहरण के लिए –

  • AIIMS hospital guard recruitment
  • SSG Hospital guard recruitment
  • RIMS Hospital guard recruitment
  • etc

और देश में जितने भी सरकारी अस्पताल हैं, सभी में गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नौकरी निकलती है। 

हालांकि हॉस्पिटल गार्ड के पदों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होती है इसलिए बहुत कम ही पदों की भर्ती निकाली जाती है। 

अब क्योंकि सरकारी अस्पताल में हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी एक सरकारी नौकरी ही होती है, इसीलिए बाकी सरकारी नौकरियों की तरह इसके लिए भी एक निर्धारित प्रक्रिया से गुजरना होता है। 

जब भी हॉस्पिटल कार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकलता है, उसमें इससे संबंधित पूरी जानकारी दी हुई होती है। 

नौकरी के लिए उम्मीदवार के पास मांगी गई जरूरी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, इसके अलावा चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ साथ और कुछ चरण भी हो सकते हैं। 

उम्मीदवार को उन सभी को पूरा करके ही सरकारी हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी मिलती है। 

इन्हें भी पढ़ें

प्राइवेट हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी

सरकारी हॉस्पिटल गार्ड की तुलना में प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी लेना ज्यादा आसान होता है। 

क्योंकि प्राइवेट अस्पताल अपने स्तर पर गार्ड की भर्ती कर सकते हैं। 

हालांकि इसके लिए भी भर्ती निकाली जाती है। 

देश में सरकारी हॉस्पिटल की तुलना में प्राइवेट हॉस्पिटल की संख्या भी ज्यादा है। 

इससे प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की  नौकरियों की संख्या भी बढ़ जाती है। 

बड़े शहरों में थोड़े ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल होते हैं। 

आपको दिल्ली, मुंबई,  बेंगलुरु, यूपी, एमपी आदि में प्राइवेट अस्पताल में गार्ड की नौकरी थोड़ी आसानी से मिल सकती है।

प्राइवेट नौकरी होने के कारण इसके लिए सामान्यतः किसी तरह की परीक्षा आदि से नहीं गुजरना होता है। 

हालंकि प्राइवेट हॉस्पिटल में भी जब हॉस्पिटल गार्ड के पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकलती है, तो उसमें उम्मीदवार के पास से कुछ जरूरी शैक्षणिक योग्यताओं और जरूरी skills मांगी जाती है। 

आपको नौकरी के लिए जाकर इंटरव्यू देना पड़ सकता है, और सब कुछ सही रहता है तो आपको हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी मिल जाती है। 

प्राइवेट नौकरियों के लिए आज के समय में बहुत से apps और websites आ गई हैं। 

जिनमें सभी तरह के प्राइवेट नौकरियों की job post की जानकारी देखने को मिल जाती है। 

किसी प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती निकलने पर उसकी जानकारी आपको वहां पर मिल सकती है। 

इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को समय-समय पर प्राइवेट जॉब या हॉस्पिटल मके प्राइवेट जॉब की जांच करते रहना चाहिए। 

प्राइवेट हॉस्पिटल गार्ड की नौकरियों में –

  • Security guard recruitment shriman hospital Jalandhar
  • Security guard recruitment Indiana hospital and heart Institute Mangalore Karnataka
  • Security supervisor recruitment Venkateswara hospital New Delhi
  • etc.

जैसी भर्तियां निकलती रहती हैं। 

इसके अलावा जो कुछ छोटे प्राइवेट हॉस्पिटल होते हैं, जिनमें यदि वह हॉस्पिटल गार्ड रखते हैं, तो कई बार ऐसा भी हो सकता है कि वहां आप जाकर सीधे बात करके हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी ले लें। 

या फिर यदि आप वहां किसी को जानते हैं, तो सीधा ही आपको उसकी मदद से भी वहां हॉस्पिटल गार्ड की नौकरी मिल सकती है। 

हॉस्पिटल गार्ड का क्या काम होता है?

अब हम एक हॉस्पिटल गार्ड के काम और उसके साथ-साथ सैलरी के बारे में थोड़ा बात कर लेते हैं। 

एक हॉस्पिटल गार्ड या हॉस्पिटल सिक्योरिटी गार्ड को हॉस्पिटल के सभी चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। 

जैसे कि इमरजेंसी वार्ड, स्टाफ रूम, पूछताछ केंद्र आदि के बारे में, ताकि पूछे जाने पर वह अस्पताल में आए लोगों को इसकी जानकारी दे सके। 

इसके अलावा व्हीलचेयर, स्ट्रेचर जैसी चीजें कहां है, यह सब भी उसे मालूम होना जरूरी है। 

हॉस्पिटल गार्ड का काम हॉस्पिटल की रखवाली करना और किसी भी तरह की छोटी या बड़ी समस्या होने पर उसका निवारण करने का होता है।

सैलरी के बारे में बात करें तो एक हॉस्पिटल गार्ड की औसतन सैलरी आप प्राइवेट अस्पतालों में 10-15 हज़ार रुपए प्रति महीना और सरकारी अस्पतालों में इससे थोड़ी ज्यादा मान सकते हैं। 

समय-समय पर दोनों ही नौकरियों में सैलरी बढ़ती भी है। 

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगी?

Hospital guard की भर्ती निकलने पर उम्मीदवार उसके लिए आवेदन करके गार्ड की नौकरी ले सकते हैं। सरकारी और प्राइवेट दोनों ही में समय-समय पर गार्ड की भर्ती निकाली जाती है।

हॉस्पिटल गार्ड की वैकेंसी कब निकलती है?

सरकारी और प्राइवेट दोनों ही hospitals में समय-समय पर हॉस्पिटल गार्ड जॉब वैकेंसी निकाली जाती है। जरूरी योग्यताओं के साथ आवेदन करके उम्मीदवार नौकरी ले सकते हैं।

हॉस्पिटल गार्ड की ड्यूटी क्या होती है?

हॉस्पिटल गार्ड की ड्यूटी हॉस्पिटल की सिक्योरिटी की होती है। एक हॉस्पिटल कार्ड का काम अस्पताल में आने वाले लोगों की मदद करने का होता है। 

हॉस्पिटल गार्ड की सैलरी कितनी होती है?

Hospital guard की salary औसतन 10-15 हज़ार होती है। बड़े अस्पतालों में यह 20-25 हजार तक भी जा सकती है। 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी के बारे में बात की है। 

यहां हमने सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी, हॉस्पिटल गार्ड के काम और सैलरी के बारे में भी आपको जानकारी देने का प्रयास किया है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *