दोस्तों इस आर्टिकल में बात करेंगे कि 12th कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्स कौन से हैं?
Commerce से 12th के बाद best courses कौन-से हैं? Commerce से 12th के बाद best job oriented courses कौन से हैं?
दोस्तों दसवीं के बाद बहुत से विद्यार्थी कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं।
खास तौर पर जिन विद्यार्थियों की रुचि banking, finance और business field में होती है वह कॉमर्स चुनते हैं।
Commerce स्ट्रीम लेकर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद commerce विद्यार्थियों के सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न आता है कि अब 12th कॉमर्स के बाद क्या करें?
यानी कौन सा कोर्स करें? 12th कॉमर्स के बाद best courses कौन से हैं?
यहां इस लेख में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। जानेंगे कि 12वीं commerce के बाद सबसे अच्छे course कौन से हैं?
Commerce से 12th के बाद सबसे अच्छे job oriented courses कौन-से हैं?
यहां हम Commerce से 12th के बाद कुछ सबसे popular courses के बारे में बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
12th Commerce के बाद best courses
दोस्तों दसवीं पास करने के बाद हर विद्यार्थी को Science, Commerce और Arts में से किसी एक stream का चुनाव करना होता है।
विद्यार्थी आगे जिस भी प्रोफेशन में जाना चाहते हैं, उसी हिसाब से वे इनमें से किसी एक stream का चुनाव करते हैं।
जिन विद्यार्थियों की रुचि banking, finance और इससे संबंधित business field आदि में करियर बनाने की होती है, वे दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं।
11वीं और 12वीं में उन्हें कॉमर्स के अंतर्गत आने वाले विषयों की पढ़ाई करनी होती है।
12वीं के बाद कॉमर्स के विद्यार्थियों को फिर से decide करना होता है, कि वे आगे कौन सा कोर्स करेंगे।
Generally, commerce से 12th के बाद विद्यार्थी आगे पढ़ाई ही करते हैं, वे jobs के लिए नहीं जाते हैं।
12वीं के बाद विद्यार्थी undergraduate level courses (bachelor courses) में ही दाखिला लेते हैं।
12th Commerce के बाद best bachelor courses में निम्नलिखित नाम आते हैं, इन courses को करने के बाद विद्यार्थी अच्छी खासी job ले सकते हैं-
Commerce 12th के बाद Bachelors course
- Bachelor of Commerce (B. Com)
- Bachelor of Economics (BE)
- Bachelor of Accounting and Finance (BAF)
- Bachelor of Commerce in Banking and Insurance (BBI)
- Bachelor of Commerce in Financial Market (BFM)
Commerce 12th के बाद Professional Courses
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Business Administration- International Business (BBA-IB)
- Chartered Accountancy
- Company Secretary (CS)
- Bachelor of Business Administration- Computer Application (BBA-CA)
- Industry Oriented Integrated Courses
- Cost and Management Accountant
- Journalism and Mass Communication
तो 12th Commerce के बाद best courses में निम्नलिखित नाम आते हैं।
अब हम एक एक करके इन courses के बारे में थोड़ा बात कर लेते हैं –
Bachelor Courses –
1.Bachelor of Commerce (B. Com)
12वीं के बाद ग्रेजुएशन में कॉमर्स के ज्यादातर विद्यार्थी बीकॉम का ही चुनाव करते हैं।
यह एक 3 वर्ष का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसमें commerce, Economics, Business Law, Accountancy, Taxation, and finance आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
बीकॉम के बाद विद्यार्थी अकाउंटेंट, बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर, डिजिटल मार्केटर जैसे अच्छे प्रोफेशन में जा सकते हैं।
2. Bachelor of Economics (BE)
यह भी एक 3 वर्ष का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है, इसमें मुख्य तौर पर economy के बारे में पढ़ाया जाता है।
इसमें goods and services के production, distribution, और consumption के बारे में पढ़ाया जाता है।
Banking, Finance और major corporate industries में कैरियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी इसका चुनाव कर सकते हैं।
ट्वेल्थ के बाद कॉमर्स में job oriented courses में यह एक अच्छा विकल्प है।
3. Bachelor of Accounting and Finance (BAF)
12वीं के बाद कॉमर्स में अकाउंटिंग एंड फाइनेंस भी एक लोकप्रिय 3 वर्षीय अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है, इसमें मुख्य तौर पर एकाउंटिंग और फाइनेंसियल subjects की in-depth नॉलेज दी जाती है।
Audit manager, Accountant, Investment banker आदि में से कुछ बनने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी 12वीं के बाद Bachelor of Accounting and Finance (BAF) का चुनाव कर सकते हैं।
4. Bachelor of Commerce in Banking and Insurance (BBI)
Banking and Insurance में B.Com भी कॉमर्स से 12वीं के बाद एक लोकप्रिय 3 वर्षीय अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है।
इस कोर्स में विद्यार्थियों को मुख्य तौर से बैंकिंग और इंश्योरेंस से संबंधित थियोरेटिकल सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स के बाद Banks, investments, Insurance industry, Savings and loan associations आदि में अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
5. Bachelor of Commerce in Financial Market (BFM)
कॉमर्स से 12वीं के बाद विद्यार्थी Financial Markets में B.Com भी कर सकते हैं।
Financial Market का सब्जेक्ट मुख्य तौर पर financial securities जैसे कि bonds, stocks, and commodities आदि से संबंधित होता है, और इस कोर्स के दौरान इन्हीं के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है।
इसमें debt & equity markets, foreign exchange markets, और financial markets की advanced study कराई जाती है।
Professional Courses –
1.Bachelor of Business Administration (BBA)
कॉमर्स से 12वीं के बाद bachelor of Business administration एक काफी लोकप्रिय प्रोफेशनल कोर्स है।
जैसा कि इसके नाम में है, इसमें खासतौर पर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानि व्यापार और उससे संबंधित दूसरी जरूरी चीजों जैसे मार्केटिंग, एचआर, फाइनेंस आदि के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है।
BBA के बाद विद्यार्थी क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। इसमें (BBA-IB-international business), (BBA-CA-computer application) आदि भी आ जाते हैं, जिसमें इनसे संबंधित अलग-अलग विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
2. Chartered Accountancy
कॉमर्स लेने वाले बहुत से विद्यार्थियों का लक्ष्य एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का होता है।
इसके लिए वे 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स 3 लेवल में कराया जाता है।
इसके बाद उम्मीदवार किसी अच्छे कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम कर सकते हैं, जो कि इस क्षेत्र का सबसे high profile job में से एक होता है।
इसके बाद Company Secretary (CS), Industry Oriented Integrated Courses, Cost and Management Accountant और Journalism and Mass Communication जैसे professional Courses आ जाते हैं, जिनका चुनाव विद्यार्थी commerce से 12वीं के बाद कर सकते हैं।
बात करें इन courses में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? तो सभी courses में इनसे संबंधित अलग-अलग विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
इन courses के बाद भी विद्यार्थी commerce क्षेत्र में अच्छा खासा करियर बना सकते हैं।
3. Bachelor of law (BA LLB)
जिनके मन में यह सवाल रहता है कि कॉमर्स स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें? उनके लिए 12वीं के बाद LLB एक और मुख्य ऑप्शन है, जिसका वे चुनाव कर सकते हैं।
LLB course bar council of India के द्वारा govern किया जाता है। जैसा कि ज्यादातर विद्यार्थियों को पता है, एलएलबी के बाद उम्मीदवार lawyers या advocates या आगे चलकर जज आदि भी बनते हैं।
इसके अंतर्गत Company Law, Administrative Law, Family Law, Constitutional Law, Property Law, Corporate Law आदि सभी के बारे में पढ़ाया जाता है।
LLB के बाद उम्मीदवारों को CLAT, ACLAT और LSAT आदि जैसी परीक्षाएं पास करनी होती हैं।
Conclusion
यहां ऊपर इस आर्टिकल में हमने बात की है कि 12th कॉमर्स के बाद बेस्ट कोर्स कौन से हैं?
यहां हमने Commerce से 12th के बाद best job oriented courses के बारे में जाना है।
दसवीं के बाद बहुत से विद्यार्थी कॉमर्स चुनते हैं, और 12वीं पास कर लेने के बाद उनके मन में यह सवाल आता है, कि अब 12वीं के बाद सबसे अच्छे courses कौन से हैं।
ऊपर हमने commerce से 12th के बाद उपलब्ध कुछ सबसे पॉपुलर और अच्छे courses के बारे में बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।