PCS की तैयारी के लिए best books | Best Books for PCS preparation

दोस्तों आज के समय में सिविल सेवाओं की तैयारी बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी करते हैं। 

Civil services में सबसे पहला नाम यूपीएससी का आता है, लेकिन राज्य स्तर पर भी सिविल सेवा में जाने के लिए परीक्षाएं ली जाती हैं, जिसमें से एक मुख्य नाम PCS का है। 

जो विद्यार्थी सिविल सेवाओं की तैयारी में जाना चाहते हैं या इसकी जानकारी रखते हैं उन्होंने PCS के बारे में जरूर सुना होगा। 

हमारे आज के इस लेख का मुख्य विषय PCS की तैयारी के लिए best books है। 

PCS की परीक्षा भी काफी ज्यादा कठिन होती है इसीलिए इसकी तैयारी शुरू करने से पहले विद्यार्थियों को इस बात की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है कि PCS की तैयारी के लिए best books कौन से हैं।

इस लेख में हम मुख्य तौर पर सिर्फ इसी विषय पर चर्चा करेंगे। 

PCS की तैयारी के लिए best books

यहां हम PCS preparation के लिए best books के बारे में अच्छे से जानकारी लेंगे। 

इस क्षेत्र से जुड़े अच्छे शिक्षकों और PCS toppers के द्वारा recommend किए जाने वाले best PCS preparation books के बारे में ही हम यहां जानेंगे।

आज हम जानेंगे

PCS की तैयारी के लिए best books

अलग-अलग विषय के हिसाब से बात करें तो PCS की तैयारी के लिए यह कुछ किताबें सबसे best हैं –

  • Arts and Culture – Book by Nitin Singhaniya 
  • भारत का प्राचीन, मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास  – Book by SK Pandey 
  • विश्व का इतिहास – Book by Dinanath Verma, TMH publication  
  • Economics – Basic knowledge के लिए 9th से लेकर 12th तक की NCERTs, Reference books में Book by Ramesh Singh, Book by S N Lal
  • अंतरराष्ट्रीय संबंध – Book by Tapan Biswal
  • Indian History and National Movement – Basic knowledge के लिए 6th से लेकर 12th तक की NCERT books, Reference books में Ancient history के लिए NCERTs, Medieval history के लिए Book by Satish Chandra, Modern History के लिए Book by Bipin Chandra
  • भारत का संविधान – Book by Bruj Kishore Sharma
  • Indian and World Geography – Basic knowledge के लिए 6th से लेकर 12th तक की NCERTs (11th -12th की किताबें ज्यादा महत्वपूर्ण है) Reference books For geography- Book by G.C. Leongh, World geography के लिए – Book by Majid Hussain, Book by Mahesh Barnwal
  • Atlas में – Oxford atlas/ Orient Blackswan atlas और Uttar Pradesh state map.
  • Indian Governance and Polity – Basic knowledge के लिए 11th और 12th की NCERTs, Reference books में     Book by M. Laxmikanth
  • Social Development –    9th से लेकर 12th तक की NCERTs.
  • General science – Basic knowledge के लिए 6th से लेकर 12th तक की NCERTs, Reference में Lucent’s Publication, Current affairs in scientific research and technology
  • Environment, Ecology, Biodiversity – 11th और 12th की Biology NCERT, Reference books में Book by P D Sharma, Book by Rajagopalan
  • Current affairs    – Newspaper, Official documents and magazines (प्रतियोगिता दर्पण)
  • Analytical Reasoning के लिए – M. K. Pandey’s analytical reasoning
  • Quantitative aptitude    (Mathematics) के लिए – R. S. Aggarwal’s book
  • राज्य से संबंधित General Knowledge के लिए – Know your state – Uttar Pradesh by Arihant
  • आपदा प्रबंधन – करेंट अफेयर्स, न्यूज़ पेपर, इन्टरनेट आदि
  • राज्य विशेष पाठ्य सामग्री  –  संबंधित राज्य के प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित ‘राज्य विशेष की books’

ये कुछ सबसे best books हैं, जिनसे आप पीसीएस की तैयारी कर सकते हैं। 

जाहिर है किसी भी विषय के लिए अलग-अलग लेखक और अलग-अलग प्रकाशन की बहुत  सी अलग-अलग किताबें प्रकाशित होती हैं, पाटन सामग्री भी उन किताबों में syllabus के अनुसार एक समान ही होती है, इसलिए ऊपर बताए गए books के अलावा और भी कई सारी किताबें पीसीएस की तैयारी के लिए काफी अच्छी हो सकती हैं। 

जहां हमने मुख्य तौर पर उन किताबों के बारे में बताया है जो ज्यादा popular हैं और जिन्हें ज्यादा recommend किया जाता है। 

निश्चित तौर पर अगर किसी और अच्छी पब्लिकेशन और किसी और अच्छे लेखक की किसी विषय की कोई किताब आपको मिलती है तो आप उसका इस्तेमाल पीसीएस की तैयारी में कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें : NEET के लिए Best Books

इन्हें भी पढ़ें : BSTC के लिए Best Books

PCS से संबंधित कुछ ज़रूरी बातें –

जब हम पीसीएस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स की बात करते हैं तो उसमें अलग-अलग विषयों के जो भी सबसे अच्छी किताबें होती हैं उनका नाम आ जाता है। 

पीसीएस की तैयारी शुरू करने से पहले विद्यार्थियों को इससे संबंधित हर जरूरी बात पता होनी जरूरी है। 

पढ़ाई की बात करें तो विद्यार्थियों को किन विषयों को पढ़ना है, इसकी जानकारी उन्हें PCS syllabus और पीसीएस की परीक्षा में जितने भी विषयों से प्रश्न होते हैं, इस रूप में पता होना चाहिए। 

PCS की परीक्षा में आने वाले विषय

सबसे पहले तो यही है कि हमने जितने भी विषयों और उनके लिए बेस्ट बुक्स के बारे में ऊपर बताया है, जाहिर है वे सभी विषय पीसीएस की परीक्षा में आते हैं। 

PCS की परीक्षा UPSC की ही तरह तीन चरणों में आयोजित होती हैं। 

Prelims, Mains और interview. UPSC prelims की ही तरह PCS prelims भी qualifying exam होता है यानी कि आपको 33% से ज्यादा अंक लाने होते हैं। 

Prelims में 2 papers देने होते हैं, जिसमें से एक GS यानी general studies का paper रहता है और दूसरा reasoning का। इसके बाद Mains देना होता है। 

Mains के की बात करें तो इसमें सामान्यतः कुल 7 papers की परीक्षा ली जाती है, जिसमें से एक पेपर लैंग्वेज, एक पेपर निबंध और बाकी के 5 papers GS यानी general studies के होते हैं। 

भाषा आदि का चुनाव विद्यार्थी अपने अनुसार कर सकते हैं, और GS के 5 papers का अलग-अलग विषयों के साथ अलग-अलग निर्धारित सिलेबस होता है। 

जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा क्वालीफाई कर लेते हैं उन्हें अंत में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

Interview board members के groups के द्वारा लिया जाता है और इंटरव्यू में किसी भी विषय से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछा जा सकता है। 

इंटरव्यू का कोई निर्धारित सिलेबस नहीं होता लेकिन विद्यार्थियों को हर विषय के best books को गहनता से पढ़ना होता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने पीसीएस की तैयारी के लिए उपलब्ध best books के बारे में बात की है। 

यहां हमने पीसीएस के अलग-अलग विषयों के best books कौन से हैं, इनके बारे में चर्चा की है। 

साथ ही हमने पीसीएस और इसकी परीक्षा से संबंधित कुछ जरूरी बातों को भी जाना है। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। 

इससे संबंधित कोई प्रश्न आदि रहने पर आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *