पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा | Age limit for PCS exam 

इस लेख में हम पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा के बारे में बात करेंगे। 

राज्य स्तर पर उच्च पदों पर सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति के लिए वहां के public Service Commission द्वारा परीक्षाएं ली जाती हैं, और इसमें एक मुख्य नाम PCS या UPPSC PCS का आता है। 

उत्तर प्रदेश राज्य में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए यह परीक्षा होती है, जो विद्यार्थी सिविल सर्विसेज की तैयारी में रहते हैं उन्हें इसके बारे में निश्चय ही पता होगा। 

हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी पीसीएस की परीक्षा में शामिल होते हैं ऐसे में उनके लिए इस परीक्षा से जुड़े सभी योग्यता मानदंडों के बारे में अच्छे से पता होना जरूरी है। 

पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा

इनमें PCS के लिए आयु सीमा एक महत्त्वपूर्ण योग्यता है जिसकी सही जानकारी विद्यार्थियों को होनी जरूरी है।

यहां हम PCS के लिए आयु सीमा के बारे में विस्तार से जानेंगे। PCS के लिए age limit कितनी है, किन उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलती है, कितनी छूट मिलती है, इन सभी के बारे में अच्छे से जानेंगे।

आज हम जानेंगे

PCS के लिए Age Limit

सीधे-सीधे कहें तो सामान्यतः PCS के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। 

यानी पीसीएस की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 21 वर्ष का होना जरूरी है और अधिक से अधिक 40 वर्ष तक के उम्मीदवार एस एस की परीक्षा में बैठ सकते हैं। 

यहां हमने आयु सीमा में सामान्यतः शब्द का इस्तेमाल किया है क्योंकि दूसरी किसी के सरकारी परीक्षा की तरह इसमें भी वर्ग यानी category के हिसाब से उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाती है। 

ऊपर बताई गई यह आयु सीमा सामान्य वर्ग यानी general category के विद्यार्थियों के लिए रहती है। 

न्यूनतम आयु सीमा सभी के लिए समान है परंतु अधिकतम आयु सीमा में वर्ग (category) और अन्य कुछ विशेषताओं के आधार पर उम्मीदवारों को छूट दी जाती है।  

इसीलिए पीसीएस के लिए आयु सीमा को अच्छे से समझने के लिए हम हर वर्ग के हिसाब से PCS age limit के बारे में बात कर लेते हैं।

Category wise आयु सीमा में छूट

हमने ऊपर बताया है कि PCS की परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष की है। 

हां, अधिकतम आयु सीमा में उम्मीदवारों को छूट दी गई है। 

PCS से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर इसके योग्यता मानदंडों की आधिकारिक सूचना विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं। 

अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों को आयु सीमा में कितनी छूट मिलती है इसकी जानकारी नीचे प्रदान की गई है –

  • अनुसूचित जाति (SC) – 5 साल की छूट
  • अनुसूचित जनजाति (ST) – 5 साल की छूट
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 5 साल की छुट 
  • स्पोर्ट्स पर्सन (sports person)  – 5 साल की छुट 
  • राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के कर्मचारी (UP government employee) – 5 साल की छूट 
  • शारीरिक रूप से विकलांग (Differently abled person) – 15 साल की छुट 
  • पूर्व सेवादार (former serviceman) – 5 साल की छुट 

तो अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों को पीसीएस परीक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली आयु सीमा में छूट इस प्रकार है। 

इस छूट के अनुसार अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा कुछ इस प्रकार हो जाती है।

  • General Category : न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
  • OBC Category : न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष 
  • SC Category : न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष 
  • ST Category :  न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष
  • Sports Person : न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष 
  • UP govt. employee : न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष 
  • शारीरिक रूप से विकलांग : न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा – 55 वर्ष 
  • Formal serviceman : न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष, अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष

Age Limit में छूट के लिए यह जरूरी है –

जो उम्मीदवार सामान्य वर्ग के अलावा अन्य वर्गों से belong करते हैं, उन्हें आयु सीमा में छूट लेने के लिए निम्नलिखित जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। 

आयु में छूट या आरक्षण के लाभ का दावा करने के लिए UPPSC के द्वारा शर्तें बताई गई हैं जो इस प्रकार है –

  • उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश state का डोमिसाइल (domicile) होना चाहिए। उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश का नागरिक होना जरूरी है।
  • सीट के आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवार को सक्षम प्राधिकारी (competent authority) से श्रेणी प्रमाण पत्र (cast certificate) प्रस्तुत करना जरुरी होगा। 
  • महिला उम्मीदवारों के लिए, पिता की ओर से जारी जाति/अधिवास प्रमाण पत्र मान्यता दी गई है, यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • UPPSC PCS परीक्षा के लिए कई श्रेणियों में आरक्षण/आयु में छूट का दावा करने वाले उम्मीदवार केवल एक रियायत के हकदार होंगे, जो भी अधिक फायदेमंद हो। यानी कि उम्मीदवार किसी एक ही आरक्षण का लाभ ले सकते हैं जो भी आरक्षण उनके लिए ज्यादा फायदेमंद हो वे उसी का लाभ लेंगे।

अधिकतम आयु सीमा तक कितने प्रयास कर सकते हैं –

अब कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल भी रहता है कि जिस तरह यूपीएससी में limited attempts होते हैं, उसी तरह पीसीएस में भी अधिकतम आयु सीमा के पहुंचने तक उम्मीदवार को वर्ग के हिसाब से कितने प्रयास मिलते हैं। 

तो PCS में उम्मीदवारों के लिए प्रयासों की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। 

यूपीपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में maximum number of attempts को लेकर कोई नियम नहीं बताया गया है। 

अधिकतम आयु सीमा के समाप्त होने तक विद्यार्थी जितने चाहे उतने प्रयास कर सकता है। 

यानी कि PCS में age limit आने तक number of attempts unlimited हैं। 

इन्हें भी पढ़ें : एलएलबी के लिए अधिकतम आयु सीमा?

इन्हें भी पढ़ें : BSTC के लिए योग्यता ?

निष्कर्ष

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा के बारे में बात की है। 

यहां हमने अलग-अलग वर्ग के विद्यार्थियों के लिए category wise PCS age limit के बारे में बात की है। 

PCS परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी अन्य योग्यता मानदंडों की बात हम अपने अगले किसी लेख में करेंगे। 

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी। 

इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न आदि रहने पर आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम जल्दी से जल्दी इसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *