बैंक की तैयारी के लिए बुक | Bank ki taiyari ke liye book

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बैंक की तैयारी के लिए बुक’। 

बैंक की तैयारी के लिए सबसे अच्छी बुक कौन-सी है? 

बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन-सी हैं? 

दोस्तों नौकरी लेने की आज की दौड़ में, काफी सारे विद्यार्थी मुख्य तौर पर बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, जिन्हें पास करके उन्हें बैंक में अच्छी नौकरी मिलती है। 

अब किसी भी परीक्षा की अच्छे से तैयारी अच्छी किताबों से ही हो सकती है। 

ऐसे में बैंक की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के मन में किताबों के संबंध में यह एक सवाल जरूर रहता है कि बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन-कौन सी है? 

बैंक की तैयारी के लिए बुक

यानी बैंकिंग की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन-कौन सी हैं? 

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी पर बात करेंगे। 

यदि आप भी बैंकिंग की तैयारी में हैं, या लगना चाहते हैं, और आप इसके लिए सबसे अच्छी किताबों के बारे में जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

बैंक की तैयारी के लिए बुक

बैंकिंग परीक्षाओं के सभी विषयों के लिए उनकी कुछ सबसे अच्छी किताबें निम्नलिखित हैं –

Subject NameBest Books
Quantitative Aptitude (Mathematics)Fast Track Objective Arithmetic by Rajesh Verma
Quantitative Aptitude for Competitive Examination by R. S. Aggarwal 
Reasoning Verbal and Non-Verbal Reasoning by R. S. Aggarwal
Analytical Reasoning by M K Pandey
General Knowledge General knowledge by Lucent’s Publications
Static General Knowledge by Arihant Publications 
English Objective General English by S P Bakshi
Descriptive General English by S P Bakshi/Richa Sharma
Computer Awareness Lucent computer by Rani Ahilya
Objective computer awareness for General Competitive Exam by Arihant
Banking Awareness Banking Awareness by B K Publication
Current Affairs by Arihant 

बैंकिंग की परीक्षाओं में maths, reasoning, gk/gs, english, computer awareness, banking awareness आदि विषयों से ही प्रश्न रहते हैं। 

इसीलिए विद्यार्थियों को तैयारी भी सारे ही विषयों की करनी पड़ती है। 

और इसीलिए इन सभी विषयों के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन-कौन सी हैं, इसके बारे में विद्यार्थियों को पता होना चाहिए।

वैसे तो बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए आपको किताबों के विकल्प बहुत सारे देखने को मिल जाएंगे, लेकिन जिस किताब से विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा फायदा हो वही सबसे अच्छी किताबें हो जाती हैं। 

ये जो ऊपर कुछ किताबें बताई गई हैं, वो बैंकिंग की परीक्षाएं पास कर चुके टॉपर्स और फिर शिक्षकों द्वारा भी recommend की जाती हैं। 

बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले शिक्षक और इसमें सफलता पा चुके विद्यार्थी इन किताबों का सुझाव देते हैं। 

हां, ऊपर हमने हर विषय के लिए 2 ही किताबों के नाम जानें हैं, पर हर विषय के लिए इन 2 के अलावा और भी कुछ अच्छी किताबें हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

बैंकिंग की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबें?

अब हम एक-एक करके बैंकिंग की परीक्षाओं में आने वाले सभी विषयों के बारे में थोड़ा, और फिर उनके लिए उपलब्ध सबसे अच्छी किताबों के बारे में संक्षिप्त में जान लेते हैं –

Quantitative Aptitude (Mathematics)

हर बैंकिंग की परीक्षा में मैथ से प्रश्न रहते ही हैं। 

Maths बैंकिंग परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय होता है, और सही तरीके से तैयारी करने पर mathe बैंकिंग परीक्षाओं में सबसे अधिक scoring subject भी हो सकता है। 

पर गणित के साथ आपको पढ़ाई के साथ-साथ जितना हो सके नियमित तौर पर प्रश्नों का अभ्यास भी करते रहना होता है। 

Maths के लिए सबसे अच्छी recommended books निम्नलिखित हैं –

  • Fast Track Objective Arithmetic – by Rajesh Verma
  • Quantitative Aptitude for Competitive Examination – by R S Agarwal
  • Data Interpretation – by Arun Sharma
  • Quantum CAT – by Sarvesh Kumar Verma
  • Magical Book on Quicker Math – by M Tyra

Reasoning (Mental Ability)

हर प्रतियोगी परीक्षा की तरह रीजनिंग बैंकिंग परीक्षाओं में भी रहता ही है। 

रीजनिंग विषय से बैंकिंग की परीक्षाओं में मूल रूप से सीलोगिज्म, ब्लड रिलेशन, कोडिंग-डिकोडिंग आदि topics से ही प्रश्न रहते हैं।

Reasoning भी बैंकिंग परीक्षा में एक काफी अच्छा scoring section हो सकता है। 

इसके लिए आपको अपनी तार्किक क्षमता बढ़ाने के लिए अच्छे से इसकी तैयारी करनी होती है। 

Reasoning के लिए सबसे अच्छी recommended books निम्नलिखित हैं –

  • Analytical Reasoning – by M K Pandey
  • Verbal and Non-Verbal Reasoning – by R S Agarwal
  • Magical Book on Puzzle – by K Kundan
  • A New Approach to Reasoning Verbal and Non-Verbal – by Arihant
  • A New Approach to Reasoning Verbal and Non-Verbal – by B S Sijwadi 

General Knowledge (GK)

General Knowledge भी हर प्रतियोगी परीक्षा की तरह बैंकिंग परीक्षाओं में भी रहता है। 

जिस तरह आप किसी भी सामान्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए जनरल नॉलेज की तैयारी करते हैं, उसी तरह से बैंकिंग के लिए भी आपको इसकी तैयारी करनी होती है। 

General Knowledge (GK) के लिए कुछ सबसे अच्छी recommended books निम्नलिखित हैं –

  • Static General Knowledge – by Manohar Pandey  
  • General Knowledge – by Vinay Karna, Manvendra Mukul, (Any C) 
  • Computer Literacy And Knowledge For Bank PO And Bank Clerk Exam – by Kiran Prakashan
  • The Person General Knowledge Manual – by Edgar Thorpe
  • General Knowledge – by Sanjeev Kumar, Renu Sinha, R.P. Flower

English 

Banking और SSC ही दो ऐसी सामान्य प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, जिनमें विद्यार्थियों को इंग्लिश पढ़ना ही होता है। 

इसमें आपको reading comprehension, jumble words, paragraph completion, fill in the blanks, spot the error आदि पढ़ने होते हैं। 

Banking में english के लिए कुछ सबसे अच्छी recommended books निम्नलिखित हैं –

  • Objective General English – by S P Bakshi 
  •  High School English Grammar & Composition – ( Wren & Martin) – by NDV Prasad Rao
  •  Descriptive General English – by S P Bakshi / Richa Sharma
  •  Quick Learning Objective General English – by R. S. Agarwal
  •  Better English – by Norman Lewis

Computer Awareness 

Banking की परीक्षा में कंप्यूटर अवेयरनेस विषय से भी प्रश्न रहते हैं। 

जिसमें मूल रूप से कंप्यूटर से जुड़े सामान्य topics से ही प्रश्न रहते हैं।

Computer Awareness की तैयारी के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित study material को देख सकते हैं –

  • Objective Computer Awareness For General Competitive Exam – By Arihant Banking Awareness
  • Computer Literacy And Knowledge For Bank PO & Bank Clerk Exam –  By Kiran Prakashan
  • Lucent Computer – By Rani Ahilya

Banking Awareness (Current Affairs)

आप ऐसा मान सकते हैं कि आपकी बैंकिंग परीक्षा का लगभग आधा सिलेबस banking current affairs cover करता है। 

इसीलिए यह परीक्षा की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण विषय हो जाता है। 

Banking current affairs की preparation के लिए आप निम्नलिखित study materials को देख सकते हैं-

  • Banking Awareness – BK Publication
  • Monthly Current Affairs
  • Banking Awareness For Bank Clerk/PO/SO/RRB/RBI Exam – By Disha Expert
  • Current Affairs – Arihant

तो बैंकिंग परीक्षाओं के हर सब्जेक्ट के लिए ये सारे ही कुछ सबसे अच्छी किताबें और study materials हैं। 

हां, यहां पर आपको एक बात जरूर ध्यान में रखनी है कि यह सारे किताबें हैं आपके लिए बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी में काफी helpful रहेंगी, लेकिन इनके साथ-साथ आपको मन लगाकर पढ़ाई, रेगुलर प्रैक्टिस, और फिर मॉक टेस्ट आदि भी देते रहना है। 

फिर बहुत से कोचिंग संस्थान भी बैंकिंग की तैयारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत से study materials offer करते हैं, जिन्हें परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के हिसाब से ही डिजाइन किया गया होता है। 

तो अपने हिसाब से विद्यार्थी उनकी तरफ भी देख सकते हैं।

FAQ

बैंकिंग की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है?

Rajesh Verma की Fast Track Objective Arithmetic, R S Agarwal की Quantitative Aptitude for Competitive Examination आदि बैकिंग में maths की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताबों में से है।

क्या मैं 6 महीने में बैंक की तैयारी कर सकता हूं?

6 महीने जितने समय में बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। इसके लिए आपको रूटिंग बनाकर नियमित तौर पर और सही मेहनत के साथ इसके सभी विषयों को अच्छे से पढ़ना होगा।

बैंकिंग परीक्षा में कितने विषय होते हैं?

बैंकिंग परीक्षाओं में मुख्य रूप से चार विषय, maths, reasoning, english और GS होते हैं। पर इनके अलावा कंप्यूटर अवेयरनेस और बैंकिंग करंट अफेयर्स से भी बैंकिंग परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं।

बैंक में नौकरी पाने के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

बैंक में अच्छे पद पर नौकरी के लिए सबसे पहले आप बैंकिंग से रिलेटेड सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करें। इसके बाद आप आईबीपीएस या एसबीआई द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने बैंक की तैयारी के लिए बुक के बारे में बात की है। 

यहां हमने बैंकिंग परीक्षाओं में आने वाले हर सब्जेक्ट के लिए उनकी सबसे अच्छी किताबों के बारे में आपको जानकारी दी है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *