12वीं के बाद बिजनेस कोर्स | 12th ke baad business course

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ’12वीं के बाद बिजनेस कोर्स’। 

12वीं के बाद बिजनेस कोर्स कौन-कौन से हैं? 

12th के बाद सबसे अच्छे बिजनेस कोर्स कौन-कौन से हैं? 

दोस्तों बहुत से विद्यार्थी आगे चलकर अपने करियर में बिजनेस करने की इच्छा रखते हैं। 

अब वैसे विद्यार्थी निश्चित तौर पर अपने higher studies में कोई अच्छा business course ही करना चाहेंगे। 

ऐसे में उन विद्यार्थियों के मन में यह एक सवाल जरूर रहता है कि 12वीं के बाद बिजनेस कोर्स कौन-कौन से हैं? 

या 12वीं के बाद सबसे अच्छे बिजनेस कोर्स कौन-से हैं? 

12वीं के बाद बिजनेस कोर्स

इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी पर बात करेंगे। 

यहां हम 12वीं के बाद के सारे मुख्य business courses के नाम जानेंगे, कि 12वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के पास कौन-कौन से बिजनेस कोर्स करने का विकल्प होता है।

आज हम जानेंगे

12वीं के बाद बिजनेस कोर्स

12वीं पास करने के बाद विद्यार्थियों के पास बिजनेस कोर्स या इससे संबंधित courses में निम्नलिखित विकल्प होते हैं –

  1. Bachelor of Business Administration (BBA)
  2. Bachelor of Commerce (B.Com)
  3. Integrated MBA (5-year program)
  4. Bachelor of Economics (B.Econ)
  5. Bachelor of Management Studies (BMS)
  6. Bachelor of Hotel Management (BHM)
  7. Bachelor of Retail Management (BRM)
  8. Bachelor of Financial Markets (BFM)
  9. Bachelor of International Business (BIB)
  10. Chartered Accountancy (CA)
  11. Company Secretary (CS)
  12. Cost and Management Accountancy (CMA)
  13. Bachelor of Statistics (B.Stat)
  14. Bachelor of Business Management (BBM)
  15. Bachelor of Financial Accounting (BFA)
  16. Diploma in Entrepreneurship
  17. Bachelor of Design (B.Des) – Fashion Design
  18. Bachelor of Event Management (BEM)
  19. Bachelor of Business Analytics
  20. Bachelor of Computer Applications (BCA)

ये सारे 12वीं कक्षा के बाद किए जा सकने वाले business courses ही हैं। 

जब हम 12वीं के बाद उपलब्ध बिजनेस कोर्स की बात करते हैं तो ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में इसमें पहले BBA और B.Com का ही नाम आता है। 

और यह सही भी है, क्योंकि यह बिल्कुल business administration की पढ़ाई पर focused courses ही होते हैं। 

पर उनके आलावा BHM, फिर CA, CS आदि भी business course के अंतर्गत ही आएंगे, क्योंकि इनमें भी आप जो चीज़े पढ़ेंगे उसका इस्तेमाल आप बिजनेस में ही करते हैं। 

तो ऊपर जिन courses की सूची दी गई है वे business courses ही हैं, उनमें आप business के field की ही अलग-अलग चीजों के बारे में पढ़ते हैं।

12वीं के बाद best business course

अब हम एक-एक करके ऊपर की सुची में बताए गए इन courses में से कुछ सबसे popular courses के बारे में थोड़ा संक्षिप्त में जान लेते हैं-

Bachelor of Business Administration (BBA)

12वीं कक्षा पास करने के बाद finance, human resource management, marketing, International businesses आदि में BBA कर सकते हैं। 

BBA professional Business Administration course है, जिसमें विद्यार्थियों को सभी core business disciplines के बारे में पढ़ाया जाता है।

Bachelor of Commerce (B.Com)

B.Com का चुनाव 12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थी करते हैं। commerce का मतलब ही आप वाणिज्य यानि व्यापार समझ सकते हैं। 

इसे एक versatile business course कहा जा सकता है, जिसमें general commerce principals, accounting, finance, business management आदि सभी के बारे में पढ़ना होता है।

Integrated MBA (5-year program)

सामान्यतः MBA आप 12वीं के बाद नहीं ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं।  

लेकिन 12वीं के बाद भी आपके पास 5 साल की अवधि वाला integrated MBA करने का विकल्प होता है जिसमें आप graduation और MBA की पढ़ाई एक साथ करते हैं। 

MBA को आप भारत में सबसे प्रोफेशनल बिजनेस कोर्स मान सकते हैं। 

Bachelor of Economics (B.Econ)

B.Com की ही तरह, 12वीं के बाद विद्यार्थी चाहें तो Bachelor of Economics का कोर्स भी कर सकते हैं। 

B.Econ कोर्स में आप मूल रूप से इकोनॉमिक्स यानी अर्थशास्त्र की theories और business world में उनके applications के बारे में पढ़ते हैं। 

Bachelor of Management Studies (BMS)

BMS यानी Bachelor of Management Studies ऐसा business course है जो विद्यार्थियों को मुख्य रूप से बिजनेस के क्षेत्र में managerial roles के लिए तैयार करता है। 

इसमें विद्यार्थियों को मैनेजमेंट के कंसेप्ट और प्रैक्टिस सीखने होते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें

Bachelor of Hotel Management (BHM)

BHM आज के समय में 12वीं के बाद के सबसे पॉपुलर कोर्सेज में गिना जाता है। 

इस कोर्स को करने के बाद hospitality और tourism industry के business में अच्छा करियर बना सकते हैं। 

इस कोर्स में विद्यार्थियों को hotel management और operations के बारे में ही पढ़ना होता है। 

Bachelor of Retail Management (BRM)

अगर बिजनेस के क्षेत्र में हाफ रिटेल बिजनेस में जाना चाहते हैं तो BRM आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। 

यह कोर्स आपको retail industry के operation, marketing और management के बारे में ही जानकारी देता है। 

देश में कई अच्छे संस्थान है जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं।

Bachelor of Financial Markets (BFM)

उसी तरह अगर आप मुख्य रूप से financial markets और इससे संबंधित businesses में करियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद BFM चुन सकते हैं। 

इस बिजनेस कोर्स में आपको मुख्य रूप से financial markets, investments, securities trading आदि के बारे में ही पढ़ना होता है। 

Bachelor of International Business (BIB)

यह business course मुख्य रूप से फोकस करता है, global Business strategies, international trade और cross-cultural management आदि पर। 

अगर आप इसी से संबंधित बिजनेस में जाना चाहते हैं, तो 12वीं के बाद यह बिजनेस कोर्स भी आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। 

Chartered Accountancy (CA)

Commerce field के नंबर 1 career option में शायद CA का ही नाम आता है। 

CA की पढ़ाई के दौरान आप financial management, taxation और auditing आदि की in-depth knowledge लेते हैं। 

अगर आपके पास एक CA की नॉलेज है, तो आप किसी भी बिजनेस को अच्छे से मैनेज और ऑपरेट कर सकते हैं। 

Bachelor of Business Management (BBM)

Bachelor of Business Management भी 12वीं के बाद किए जा सकने वाला एक पॉप्युलर बिजनेस कोर्स है। 

यह course भी मुख्य रूप से business management, marketing, Finance, operations आदि के बारे में ही पढ़ाता है। 

इनके अलावा जो अन्य courses बचते हैं, उनमें भी business field से related अलग-अलग factors आदि के बारे में पढ़ना होता है। 

Course के नाम से ही विद्यार्थी काफी हद तक उसके अंतर्गत पढ़ाई जाने वाली चीजों के बारे में आइडिया लगा सकते हैं। 

Company Secretary (CS), Cost and Management Accountancy (CMA), Bachelor of Statistics (B.Stat), Bachelor of Financial Accounting (BFA), Diploma in Entrepreneurship, Bachelor of Design (B.Des) – Fashion Design, Bachelor of Event Management (BEM), Bachelor of Business Analytics, Bachelor of Computer Applications (BCA) आदि सभी अच्छे business course हैं। 

यह विद्यार्थी पर निर्भर करता है कि उसकी किस क्षेत्र में रुचि है, वह किसी बिजनेस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है, उसी हिसाब से वह 12वीं के बाद अपने लिए बेस्ट बिजनेस कोर्स चुनें।

FAQ

बिजनेस के लिए कौन सी डिग्री?

प्रोफेशनल बिजनेस कोर्स में ग्रेजुएशन में BBA (Bachelor of Business Administration) और फिर आगे पोस्ट ग्रेजुएशन में ‌MBA (Master of Business Administration) का ही नाम आता है।

मैं 12वीं के बाद बिजनेस की पढ़ाई कैसे कर सकता हूं?

12वीं के बाद विद्यार्थियों के पास BBA, B.Com, 5 year Integrated MBA, B.Econ, BMS, BHM, BRM, BFM आदि समेत बहुत से business courses में से चुनने का विकल्प होता है।

क्या मैं 12वीं आर्ट्स के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कर सकता हूं?

बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी कर सकते हैं। साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के विद्यार्थी 12वीं के बाद इच्छुक रहने पर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं।

बिजनेस करने के लिए मुझे क्या पढ़ाई करनी चाहिए?

BBA यानी बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन 12वीं के बाद सबसे लोकप्रिय बिजनेस कोर्स है।
हालांकि बिजनेस की पढ़ाई के लिए आपके पास बीकॉम, बीएचएम, सीएस, सीए समेत और भी कई courses का विकल्प होता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने 12वीं के बाद बिजनेस कोर्स के बारे में बात की है। 

Bachelor of Business Administration (BBA), Bachelor of Commerce (B.Com), Integrated MBA (5-year program), Bachelor of Economics (B.Econ), Bachelor of Management Studies (BMS), Bachelor of Hotel Management (BHM) आदि 12वीं के बाद के कुछ सबसे popular business courses हैं। 

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको आपके कई सवालों के जवाब मिले होंगे। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *