इस आर्टिकल में हम 12वीं arts के बाद govt jobs list के बारे में बात करेंगे। 12th arts के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन से हैं? Arts से 12th के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं?
दोस्तों ज्यादातर विद्यार्थियों का झुकाव सरकारी नौकरी की तरफ ही ज्यादा होता है, इसके कई कारण हैं, जैसे नियमित सैलरी, job security आदि।
वैसे तो किसी भी stream से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तरफ जा सकते हैं।
पर सामान्यतः जिन विद्यार्थियों का लक्ष्य पहले से ही सरकारी नौकरी की तरफ जाने का होता है, वे arts stream का चुनाव करते हैं, क्योंकि इससे उन्हें सरकारी नौकरियों की परीक्षा की तैयारी करने में ज्यादा समय मिलता है।
Arts से 12वीं करने वाले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि 12th Arts के बाद उनके लिए कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां उपलब्ध हैं?
यहां इस लेख में हम मुख्यतः इसी की बात करेंगे कि Arts stream से 12वीं के बाद विद्यार्थी किन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
यदि आपने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं की है, तो आपके लिए कौन से govt. job के विकल्प उपलब्ध हैं?
आज हम जानेंगे
12th Arts के बाद govt. jobs list
Govt. Jobs की बात करें तो इसमें options तो कई हैं, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण सरकारी नौकरी लेने के लिए मेहनत भी काफी ज्यादा करनी पड़ती है।
जो विद्यार्थी जल्दी सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं, वे 12वीं भी नहीं, 10वीं के बाद से ही सरकारी नौकरियों की तैयारी में जुट जाते हैं।
सरकारी नौकरियों में रेलवे, SSC, Defence field, State government jobs, आदि समेत अन्य कई और नौकरियां आ जाती हैं, विद्यार्थी इन सभी अलग-अलग सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं।
पर अलग-अलग सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है।
बहुत सी सरकारी नौकरियों के लिए 12वीं के बाद ही अप्लाई किया जा सकता है, इसके अलावा 10वीं भी और यहां तक की 8वीं की भी शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए भी सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकलती है।
पर थोड़े अच्छे पदों पर सरकारी नौकरी लेने के लिए graduation तक के शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है।
हालांकि Arts stream से 12वीं के बाद भी कई अच्छी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है, और हम यहां उन्हीं सरकारी नौकरियों के बारे में बात करने वाले हैं।
इसमें रेलवे (RRB), SSC, Defense field, state government की सरकारी नौकरियां उपल्ब्ध हैं, इन क्षेत्रों में कई अलग-अलग पदों के लिए आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
12th Arts के बाद Railway govt. Jobs
सरकारी नौकरियों में रेलवे का नाम सबसे पहले आता है।
बहुत से विद्यार्थी खासतौर पर रेलवे की सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं।
RRB यानी Railway Recruitment Board ही भारतीय रेलवे में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं लेता है।
इनमें से कई पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे की नौकरियों में कुछ मुख्य नाम निम्नलिखित हैं-
- RRB Group D
- RRB NTPC
- RPF Constable
- आदि
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे की सरकारी नौकरियों में निम्नलिखित नाम ही आते हैं।
इन अलग-अलग पदों के हिसाब से post, आयु सीमा, salary आदि अलग-अलग होती है। इनमें से Group D के लिए तो 10वीं पास की योग्यता ही मांगी जाती है।
Arts से 12वीं के लिए इन नौकरियों के लिए विद्यार्थी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, और इनकी परीक्षा पास करके नौकरी ले सकते हैं।
12th Arts के बाद SSC govt. Jobs
SSC यानी staff selection commission (कर्मचारी चयन आयोग) हर साल कई अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करता है।
रेलवे के बाद एसएससी का नाम ही सरकारी नौकरियों के मामले में पहले आता है।
SSC की अच्छी बात यह है कि यह नियमित तौर पर हर साल प्रतियोगी परीक्षा लेता है, जिनके माध्यम से अलग-अलग posts पर posting होती है।
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एसएससी की सरकारी नौकरीयों की बात करें तो इसमें निम्नलिखित नाम आते हैं –
- SSC MTS
- SSC CHSL
- SSC GD Constable
- SSC Stenographer
Arts stream से 12वीं पास उम्मीदवार एसएससी की निम्नलिखित परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के योग्य के होते हैं।
SSC हर साल इनकी परीक्षा लेता है जिसके लिए बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं।
MTS, GD constable आदि जैसे पदों के लिए 10वीं की शैक्षणिक योग्यता ही मांगी जाती है, पर ज्यादा qualification वाले उम्मीदवार तो आवेदन कर ही सकते हैं।
12th Arts के बाद Defence field के govt. Jobs
सरकारी नौकरियों में डिफेंस क्षेत्र की सरकारी नौकरियों को भी एक मुख्य विकल्प के रूप में देखा जाता है।
डिफेंस क्षेत्र का मतलब इसमें आर्मी, नेवी, एयर फोर्स फिर एनडीए, और दुसरे सशस्त्र सीमा बल सभी की नौकरीयां ही आ जाती हैं।
अब defense field के विभागों में भी अलग-अलग posts पर नियुक्ति होती है, जिसके लिए post के अनुसार अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी जाती है।
12वीं पास के लिए डिफेंस field की सरकारी नौकरियों की बात करें तो इसमें
- Indian Army
- Indian Navy
- Indian Coast Guard
- Indian Air force
- UPSC NDA
- Paramilitary forces
निम्नलिखित नाम आते हैं। इनमें से NDA और coast guard जैसी नौकरियां 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है।
Indian Army, Navy, Air force, और अन्य सीमा बालों में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कुछ पोस्ट पर नियुक्तियां निकाली जाती है।
इन सरकारी नौकरियों की आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर वहां से विद्यार्थी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
12th Arts के बाद State govt. की सरकारी नौकरियां
सरकारी नौकरियों में स्टेट गवर्नमेंट की सरकारी नौकरी भी एक मुख्य नाम है।
अलग अलग राज्य में वहां के राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पोस्ट पर सरकारी नौकरी के लिए vacancy निकाली जाती है।
इनमें police department की सरकारी नौकरियां मुख्य हैं। हालांकि इसके अलावा और भी कई स्टेट डिपार्टमेंट्स की नौकरियां होती हैं।
- Different states SI recruitment
- Different states Constable recruitment
- Different states Police recruitment
- Forest Department Recruitment
- Head constable recruitment
तो state departments में मुख्य द्वार पर पुलिस की नौकरी आती है।
12वीं पास उम्मीदवार इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा अन्य कई विभागो में भी सरकारी नौकरी निकलने पर उसकी अधिसूचना विद्यार्थियों के लिए जारी कर दी जाती है।
उसके बाद विद्यार्थी उसे देखकर apply कर सकते हैं।
Arts से 12वीं के बाद विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरियों के विकल्प में यह कुछ मुख्य उपलब्ध options हैं।
हालांकि इनके अलावा और भी कई सरकारी नौकरियां ऐसी हैं, जिनके लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरियों से संबंधित कई सवाल विद्यार्थियों के मन में रहते हैं, जैसे 12वीं पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है?
Graduation के बाद सरकारी नौकरी कौन सी है? या फिर बीए (B.A.) के बाद सरकारी नौकरी कौन-कौन सी है? आदि।
किसी भी सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलने पर इसकी अधिसूचना संबंधित विभाग द्वारा इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है।
योग्य आरक्षक विद्यार्थियों को नियमित रूप से सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशंस की जांच करते रहना चाहिए।
वे जानकारी लेकर आसानी से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने 12वीं arts के बाद govt jobs के बारे में बात की है।
बहुत से विद्यार्थी जल्दी से जल्दी कोई सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, और इसके लिए वे दसवीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर देते हैं।
Arts stream के ऐसे विद्यार्थियों को 12th arts के बाद के govt. jobs के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, यहां हमने उसी की चर्चा की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।