पीसीएस की तैयारी कैसे करें? | PCS ki taiyari kaise karein

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि पीसीएस की तैयारी कैसे करें? विद्यार्थी PCS की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

दोस्तों सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने civil services का नाम तो जरूर ही सुना होता है। 

इसमें केंद्र सरकार के अंतर्गत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसे अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति होती है। 

पर राज्य स्तर पर और राज्य सरकार के अंतर्गत PCS यानी Provincial Civil Services भी होती है। 

जिसके अंतर्गत अलग-अलग राज्यों में वहां के civil services के posts पर नियुक्ति होती है। 

बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थी पीसीएस की भी तैयारी करते हैं। 

PCS का नाम भी सरकारी नौकरी में काफी ऊपर आता है। 

ऐसे में पीसीएस की तैयारी करने वाले और तैयारी करने की सोचने वाले विद्यार्थियों के मन में भी यह सवाल रहता है कि पीसीएस की तैयारी कैसे करें? 

पीसीएस की तैयारी कैसे करें?

यहां हम मुख्य तौर पर इसी पर बात करेंगे। जानेंगे कि पीसीएस की तैयारी कैसे करें? विद्यार्थी पीसीएस की परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं? 

पीसीएस की तैयारी में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आदि। 

इसके साथ ही हम किसी और से संबंधित कुछ जरूरी बातों पर भी चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

PCS की तैयारी के लिए कैसे करें?

जो विद्यार्थी पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित बातों का ध्यान रखकर पीसीएस की अच्छी तैयारी कर सकते हैं –

  • Syllabus समझें और सही strategy बनाएं
  • सही study materials चुनें
  • एकाग्रता के साथ और continuous पढ़ाई करें
  • परीक्षा में सही subjects का चुनाव करें
  • लिखने का भी अभ्यास करें
  • Previous year papers solve करें
  • नियमित तौर पर mock test दें
  • Confident और positive रहें

इन points के बारे में विस्तार से बात करने से पहले हम PCS के बारे में थोड़ा अच्छे से जानते हैं।

दोस्तों पीसीएस (PCS) का मतलब ‘Provincial Civil Service’ है, जिसे राज्य सिविल सेवा कहा जाता है।

पीसीएस की परीक्षा अलग-अलग राज्यों के राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, आपने UPPSC, JPSC, BPSC आदि के बारे में सुना होगा। 

इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में आवश्यक रिक्त पदों जैसे RTO, SDM, BDO, DSP, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद एवं विपणन अधिकारी आदि के पदों पर नियुक्ति की जाती है। 

ये पद राज्य सरकार के नियंत्रण में होते है, और PCS में भर्ती होने पर अधिकारी का दूसरे राज्य में ट्रान्सफर नही किया जा सकता है। 

यानी कि जैसे केंद्र के लिए यूपीएससी है, वैसे ही राज्य के लिए पीसीएस।

अलग-अलग राज्यों में वहां के सरकारी विभागों के tops posts पर पीसीएस की परीक्षा के जरिए नियुक्ति होती है। 

इसीलिए पीएस की परीक्षा भी काफी कठिन होती है। 

पीसीएस की परीक्षा का स्तर यूपीएससी की तरह हो सकता है, इसमें भी परीक्षा के चरणों में प्रीलिम्स, मैंस, इंटरव्यू हैं, शैक्षणिक योग्यता भी ग्रेजुएशन ही है। 

तो पीसीएस की परीक्षा भी काफी कठिन होती है, इसमें सफल होने के लिए विद्यार्थियों को बहुत ज्यादा मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करनी होती है। 

PCS की तैयारी कैसे करनी चाहिए?

पीसीएस की परीक्षा काफी कठिन होती है, इसे पास करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होती है। 

PCS की अच्छे से तैयारी के लिए हमने ऊपर जिन बातों को जाना है, अब हम एक-एक करके उनके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

Syllabus समझें और सही strategy बनाएं –

किसी परीक्षा के लिए उसका सिलेबस समझना सबसे जरूरी होता है। आप जिस भी राज्य के पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हों, सबसे पहले उसके सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें। 

अलग-अलग राज्यों के पीसीएस परीक्षा के सिलेबस में अंतर होता है, उसमें उस राज्य विशेष की हिस्ट्री, ज्योग्राफी आदि सब कुछ शामिल रहते हैं। 

आपको कुल कितने विषय पढ़ने हैं, और उसके अंतर्गत कौन कौन से टॉपिक पढ़ने हैं, इन सभी की सही जानकारी लेने के बाद ही आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं।

सही study materials चुने –

सिलेबस को अच्छे से समझ लेने के बाद अब बात आती है कि पढ़ने के लिए सही स्टडी मैटेरियल चुनने की। 

पीसीएस परीक्षाओ की तैयारी के लिए आपको बहुत सारी किताबें मिल जाएगी, इसके अलावा आज के समय में तो online courses भी उपलब्ध है जिन्हें आप खरीद सकते हैं और अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर घर बैठ कर पढ़ाई कर सकते हैं। 

स्टडी मटेरियल के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं। सही स्टडी मटेरियल चुनना जरूरी है, तभी आप अच्छे से तैयारी कर पाएंगे। 

PCS परीक्षा का सिलेबस बहुत बड़ा होने के कारण पूरे साल भर अध्ययन करना पड़ता है। 

इसलिए योजना के अनुसार ही चलते हुए पूरे साल अध्ययन करना जरूरी है। 

इसमें आपको अखबार, मैगजीन, मासिक पत्रिकाएं आदि नियमित रूप से पढ़ते रहनी होती है।

एकाग्रता के साथ और नियमित रूप से पढ़ाई करें –

यूपीएससी की ही तरह पीसीएस का सिलेबस भी बहुत ज्यादा vast होता है। 

इसीलिए पीसीएस पास करने के लिए पूरे सिलेबस को अच्छे से कवर करना जरूरी है, जिसके लिए नियमित रूप से और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करनी होती है। 

पीसीएस की तैयारी के दौरान अलग-अलग विषयों में बहुत सारी चीजें पढ़नी होती हैं, इसीलिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का एक रूटीन होना चाहिए और उसी के हिसाब से उन्हें अच्छे से सभी विषयों को अच्छे से पढ़ना चाहिए।

परीक्षा में सही subjects का चुनाव करें –

यूपीएससी की ही तरह पीसीएस की परीक्षा में भी prelims के बाद mains में वैकल्पिक विषय का चुनाव करना होता है।  

जिस विषय में आपकी रूचि है उसी विषय का चयन करना आपके लिए फायदेमंद रहता है, क्योंकि जाहिर है आप उसमे अधिक नंबर लाएंगे। 

PCS में बहुत से कंपलसरी विषय होते हैं, selection के लिए उन सभी की भी बहुत अच्छे से पढ़ाई जरूरी है। 

Mains में सही विषय चुनें, अन्य विषयों की अच्छे से तैयारी करें और आपका selection हो जायेगा।

Writing practice भी करें –

PCS की परीक्षा पास करने के लिए इसके सभी विषयों की अच्छे से पढ़ाई के साथ-साथ लिखने का अभ्यास भी जरूरी है, क्योंकि मेंस में subjective आंसर भी लिखने होते हैं। 

प्री  के बाद मेंस की परीक्षा में आपको बड़े answers लिखने होते हैं। 

Practice के लिए उम्मीदवार किसी भी टॉपिक पर संक्षेप में लगभग 200-400 शब्दों में लिखने का प्रयास कर सकते हैं। 

जितना आप लिखने की कोशिश करोगे उतनी ही आपकी लेखन शैली सुधरेगी और व्याकरण में कम गलती होगी, और आप उतने ही अंक ज्यादा लाएंगे। 

Previous year papers solve करें –

Previous year papers solve करना भी परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद करता है। 

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से विद्यार्थी को आइडिया होता है, कि परीक्षा में किस तरह से प्रश्न पूछे गए थे और यह भी कि आगे किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

परीक्षा के कुछ समय पहले से Previous year papers solve करने शुरू कर देने चाहिए।

नियमित तौर पर mock test दें –

इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी के लिए नियमित तौर पर mock test देना सबसे effective तरीकों में से एक है।

mock test में आप बिल्कुल उसी निर्धारित समय में उसी तरह के प्रश्नों को हल करते हैं, जिससे आपको परीक्षा की अच्छी practice हो जाती है।

इससे आप असल परीक्षा में सटीक time management कर सकते हैं, जिससे आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित कर सकेंगे।

Confident और positive रहें –

पीसीएस की परीक्षा काफी कठिन है इसमें पास होने के लिए मेहनत के साथ साथ आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी भी बहुत जरूरी है। 

तैयारी के दौरान यह जरूरी है कि उम्मीदवार कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव रहे। 

इस तरह से आप अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे और अच्छे से पीसीएस की परीक्षा की तैयारी कर सकें। 

इसके लिए सही खान-पान और शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखना भी जरूरी होता है। 

बहुत से विद्यार्थी खुद से यह सवाल भी पूछते हैं कि आप सिविल सेवा में क्यों आना चाहते हैं? तैयारी के लिए जरूरी है कि उन्हें यह सारी बातें clear हों।

पीसीएस में कुल कितने पेपर होते हैं?

पीसीएस प्रीलिम्स में GS के 2 papers, फिर Mains में कुल 8 paper और उसके बाद इंटरव्यू होता है। Mains के आठ papers में, GS 1, GS 2, GS 3, GS 4, GS 5, GS 6, हिंदी और निबंध का पेपर होता है।

पीसीएस का फॉर्म कब आएगा 2024?

पीसीएस परीक्षा के लिए फॉर्म हर साल सामान्यतः मार्च के महीने में ही निकाले जाते हैं। PCS form के लिए रजिस्ट्रेशन 5 मार्च 2024 से शुरू हो सकते हैं।

पीसीएस के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

UPPSC PCS 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है।

पीसीएस में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?

राज्य प्रशासनिक सेवा में वरीयता के हिसाब से सबसे ऊंचा पद SDM का होता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि पीसीएस की तैयारी कैसे करें।

Civil services में बहुत से उम्मीदवार पीसीएस की तैयारी करते हैं। ऐसे में उनके मन में यह सवाल आता है कि वे पीसीएस की तैयारी कैसे कर सकते हैं। 

सिविल सेवा से संबंधित अन्य कई सवाल भी उनके मन में रहते हैं जैसे 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? आदी। 

ऊपर हमने पीसीएस की तैयारी से संबंधित जरूरी tips के बारे में चर्चा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *