दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें? घर से ऑनलाइन जॉब कैसे करें?
दोस्तों जब हम जॉब की बात करते हैं तो generally हमारे मन में किसी सरकारी या फिर प्राइवेट नौकरी का ही ख्याल आता है, जिसमें आपको किसी ऑफिस या काम करने की जगह पर जाकर काम करना होता है।
पर आज के इस इंटरनेट के समय में ऑनलाइन जॉब भी उपलब्ध हैं, जिसमें आप घर बैठे ही इंटरनेट पर काम करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।
वर्तमान में तो ऑनलाइन जॉब्स और भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं।
बहुत से लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें? या ये कि घर बैठे ऑनलाइन सबसे अच्छे जॉब्स कौन से हैं?
यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे। बात करेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे कर सकते हैं?
घर बैठे कौन से ऑनलाइन जॉब्स सबसे अच्छे हैं? यहां हम वर्तमान समय के कुछ सबसे पॉपुलर घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकने वाले जॉब्स के बारे में बात करेंगे।
आज हम जानेंगे
घर बैठे Online Jobs कैसे करें?
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें? इससे ज्यादा अच्छा सवाल यह होगा कि सबसे अच्छे घर बैठे ऑनलाइन जॉब्स कौन से हैं?
क्योंकि यदि हम बात करें कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें तो इसका जवाब तो यही होगा कि आप अपने घर पर बैठकर कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करेंगे, जो भी काम आपको दिया जाएगा, जो आप कंप्यूटर पर कर सकते हैं।
इस कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय में ज्यादातर लोग अपने घर से ही वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, जिसमें उन्हें घर से ही ऑफिस का काम करना होता था।
घर बैठे ऑनलाइन जॉब्स की बात करें तो, इसमें लोगों के पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं।
ब्लॉगिंग, यूट्यूब, कंटेंट राइटिंग डाटा एंट्री, वेब डेवलपमेंट, video/photo editing, आदि जैसे और भी कई ऑनलाइन जॉब्स उपलब्ध हैं।
आप अपने हिसाब से जो भी आपको काम आता है, उस तरह का ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं और घर बैठे ही उसे कर सकते हैं।
Blogging और YouTube जैसे popular online काम तो हैं ही, इसके साथ साथ दूसरे लोकप्रिय ऑनलाइन जॉब्स के लिए आपको बहुत सारे online job finding platforms मिल जाएंगे।
Freelancer, LinkedIn, Indeed.com, Naukri.com, Glassdoor, Shine.com जैसे बहुत से लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं, जहां से लोग अपने क्वालिफिकेशन और फील्ड के हिसाब से ऑनलाइन जॉब ढूंढ सकते हैं।
इन websites पर आपको लाखों ऑनलाइन जॉब्स मिलेंगे, यहां से आप short time, long time, Contract base, हर तरह की jobs search कर सकते हैं।
जिन्हें आप part time या full time कैसे भी कर सकते हैं। बहुत से लोग वर्तमान में इनका इस्तेमाल करते हैं, और अपने अनुसार ऑनलाइन जॉब ढूंढते हैं।
तो घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें, का जवाब हो जाएगा कि सबसे पहले आपको अपने लिए किसी भी platform से एक ऑनलाइन जॉब ढूंढना होगा, जो भी आप कर सकते हैं।
और फिर आपको आपके काम के अनुसार ही पैसे भी मिलेंगे।
या फिर आप अपना खुद का वेबसाइट (blogging) या कोई यूट्यूब चैनल (YouTube videos) जैसा कुछ बना सकते हैं।
घर बैठे किए जा सकने वाले सबसे अच्छे online Jobs –
- Blogging
- Data entry
- Freelancing
- Affiliate marketing
- Youtube channel
- Professional writing
- Social media marketing
- Web designing/logo designing
- Software developing
- आदि
Blogging
इसमें आपको वेबसाइट बनाना पड़ता है। आपको एक blog बनाकर उस पर आर्टिकल्स शेयर करने होते हैं, गूगल में उन सभी आर्टिकल्स को पहले पेज पर rank कराने के लिए आपको अच्छा ब्लॉग बनाना होता है।
Blogging की सही जानकारी लेकर आप blog बना सकते हैं। एक बार आपके website पर अच्छी खासी ट्रैफिक आने लगती है तो उसके बाद आपको अपने वेबसाइट पर गूगल adsense लगा देना है।
जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे और ads पर click करेंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। ऐसे बहुत से bloggers हैं जो blogging करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।
Data entry
इसमें data यानी information को entry करना होता है।
इसमें आपको typing का काम दिया जाता है, जिसे आप अपने कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन से भी घर बैठे कर online सकते हैं।
आपको कुछ images दी जाती हैं, जिसमें text में या फिर हाथों से कुछ लिखा होता है और आपको बस simply उसे type करना होता है।
और उसी के बदले आपको पैसे दिए जाते हैं।
Freelancing
Freelancing का मतलब self employed होना होता है, आप जिस भी क्षेत्र में किसी काम में अच्छे हैं, और आपको जिस काम का भी अनुभव है, आप वह काम कर सकते हैं।
बहुत से ऐसे online platforms मौजूद है जो आपको client या companies द्वारा काम दिलाते हैं।
दिए गए प्रोजेक्ट को पूरा करके सबमिट करने के बाद आपको आपके काम के पैसे मिल जाते हैं।
Affiliate marketing
इसका मतलब online business है, आप किसी व्यक्ति या कंपनी के products या services को लोगों तक पहुंचाते हैं, और उनके द्वारा इन्हें खरीदे या इनका इस्तेमाल किए जाने पर आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिलते हैं।
इसके लिए आपके पास कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल आदि होना चाहिए।
जब इनमें ( आपके यूट्यूब वीडियो/ ब्लॉग) ज्यादा लोग आने लगते हैं, तो आप किसी प्रोडक्ट की affiliate website पर जाकर उसे affiliate link के द्वारा promote कर सकते हैं, आपके link से जब कोई कुछ खरीदेगा या इस्तेमाल करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
इसे भी आप घर बैठे online कर सकते हैं।
Youtube channel
आज के समय में तो यूट्यूब ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे अच्छे विकल्पों में से है।
Youtube पर वीडियो अपलोड करके, अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, इसका इस्तेमाल दुनिया भर में मनोरंजन के लिए किया जाता है।
आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते हैं, जिसके बाद उसमें वीडियो अपलोड करके Google AdSense (या affiliate marketing के जरिए भी) monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
कंप्यूटर या लैपटॉप पर edit करके आप entertainment या जानकारी के लिए बेहतरीन वीडियो बना सकते हैं।
Social media marketing
आजकल लोग Facebook, WhatsApp Instagram, telegram आदि तो इस्तेमाल करते ही हैं।
मनोरंजन के अलावा इनसे पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
Instagram या facebook page पर यदि आपने अपनी अच्छी खासी audience बना ली, तो product promotion और advertisement आदि से बेहतरीन कमाई कर सकते हैं।
WhatsApp पर आप अपनी खुद की वेबसाइट या किसी दूसरे की वेबसाइट के लिंक का status लगा सकते हैं जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आप पैसे कमाएंगे।
अगर आपकी ज्यादा संख्या में मेंबर्स होंगे, तो आपके लिए पैसे कमाने के अवसर होंगे।
इसमें सारे सोशल मीडिया वेबसाइट्स आ जाते हैं।
Professional writing
अभी हमने ऊपर जो blogging की बात की है। इसमें आप अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखते है।
यही आर्टिकल लिखने का काम जब आप किसी दूसरे की वेबसाइट के लिए करते हैं, तो यह कंटेंट राइटिंग हो जाता है।
बहुत से websites owners को content writers की जरूरत पड़ती है।
आप किसी website owner से संपर्क करके इस बार में बात कर सकते हैं, या अपना खुद का एक प्रोफाइल बना सकते हैं, जिसे देख कर owners आपसे संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा राइटिंग में और भी बहुत सारे काम होते हैं। आप प्रोफेशनल राइटिंग करके ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Web designing/logo designing
वेबसाइट बनाने और लोगो आदि design करने के लिए वेब डेवलपर्स की जरूरत पड़ती है।
कंपनीज या प्राइवेट clients भी अपने वेबसाइट को बनाने और डिजाइन करने के लिए वेब डेवलपर्स को हायर करते हैं।
यदि आपको वेब डिजाइनिंग या लोगो डिजाइनिंग की जानकारी है तो आप ऑनलाइन इस तरह के बहुत से काम ढूंढ सकते हैं।
Software developing
बहुत सी कंपनियों को सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की भी जरूरत रहती ही है।
वैसे तो सॉफ्टवेयर डेवलपर आसानी से एक अच्छी खासी नौकरी ले सकते हैं।
पर ऑनलाइन जॉब्स में भी इसका विकल्प हमेशा रहता है। यदि आपको यह काम आता है तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम ढूंढ सकते हैं।
सिर्फ यह इतने ही काम नहीं है, इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे काम है जिन्हें आप घर बैठकर ऑनलाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
चाहे वह ऑनलाइन पढ़ाना हो, चाहे reselling हो, या गूगल पे से पैसा कमाना हो।
अलग-अलग ऑनलाइन कामों के बारे में लोग अक्सर सर्च करते हैं कि गूगल मुझे नौकरी चाहिए तो कौन-कौन से अच्छे ऑनलाइन जॉब उपलब्ध हैं।
अपने घर पर बैठकर online पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं बस इसके लिए आपको सही और जरूरी जानकारी होनी चाहिए।
घर से अपने समय का अच्छा इस्तेमाल करके पैसे कमाना हमेशा अच्छा ही होता है।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें?
आजकल ऑनलाइन कामों की डिमांड काफी बढ़ रही है, लोग घर से ही बैठकर ऑनलाइन काम करना चाह रहे हैं।
ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि कौन-कौन से अच्छे ऑनलाइन जॉब हैं, ऑनलाइन जॉब कैसे ढूंढे, और वे ऑनलाइन काम कैसे कर सकते हैं।
यहां हमने इन्हीं के बारे में बात की है।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।
Nice information bhai i like your post
Shyam band Kali Mandir burnpur
Hello ji
Me ek house wife hu b.a final he ghar bethe me konsa work kar skati hu