नीट एग्जाम सिलेबस | NEET exam syllabus in hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हम नीट के सिलेबस की बात करेंगे।

Medical या कहें डॉक्टरी आज career के सबसे मुख्य विकल्पों में से एक है।

हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी अलग-अलग medical courses में दाखिला लेने का प्रयास करते हैं, इसमें मुख्यत: MBBS और इसके अलावा भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर कई medical courses आते हैं। 

MBBS या जितने भी मुख्य मेडिकल courses हैं, इनमें दाखिले के लिए वर्तमान में NEET की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

मेडिकल लाइन में जाने की सोचने वाले 12वीं के बाद NEET की तैयारी में जुट जाते हैं।

NEET exam syllabus

NEET pass करने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को इससे संबंधित सारी जानकारी हो, और NEET का syllabus भी सबसे जरूरी चीजों में से है।

इस लेख में हम NEET के syllabus को अच्छे से जानेंगे। जानेंगे कि NEET के syllabus में क्या-क्या चीजें included होती हैं? 

आज हम जानेंगे

NEET syllabus 2022

सीधा NEET के syllabus की बात करें तो NEET में physics, chemistry, biology (zoology और botany) विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

नीट का सिलेबस science के subjects के लिए NCERT द्वारा निर्धारित कक्षा 11, 12 के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होता है।

NEET की परीक्षा में जो सवाल पूछे जाते हैं, वो कक्षा 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से ही पूछे जाते हैं। 

National Eligibility cum Entrance Test (राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा) में हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं।

नीट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली भारत की सबसे बड़ी चिकित्सा प्रवेश परीक्षा है। तो जाहिर है यह सभी के लिए आसान नहीं होती है।

NTA (National testing agency) द्वारा हर साल UG और PG level पर NEET की परीक्षा ली जाती है, जिसमें आए अंकों के आधार पर सभी मुख्य medical courses में विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाता है। 

NEET परीक्षा में –

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology

से प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए हम subject wise ही NEET के syllabus की बात कर लेते हैं।

NEET Biology syllabus

NEET में 11वीं और 12वीं कक्षा दोनों से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। Syllabus में दोनों ही कक्षाओं से topics रहते हैं।

11वीं से –

  • Diversity in living world (जीव जगत में विविधता)
  • Structural organisation in animals and plants (पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन)
  • Cell structure and function (कोशिका: संरचना एवं कार्य)
  • Plant physiology (पादप कार्यिकी)
  • Human physiology (मानव शरीर विज्ञान)
  • आदि

12वीं से –

  • Reproduction (प्रजनन)
  • Biology and human welfare (मानव कल्याण में जीव विज्ञान)
  • Ecology and environment (पारिस्थितिकी)
  • Genetics and evolution (अनुवांशिकी तथा विकास)
  • Biotechnology and its applications (जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग)
  • आदि

NEET Physics syllabus

NEET में फिजिक्स में भी 11वीं और 12वीं दोनों की कक्षाओं के syllabus से प्रश्न रहते हैं।

11वीं से –

  • Physical world and measurement
  • Kinematics, 
  • laws of motion
  • Work, Energy and power
  • Motion of system of particles and rigid body
  • Gravitation
  • Properties of bulk matter
  • Behaviour of perfect gas and kinetic theory
  • Thermodynamics
  • Oscillation and waves
  • आदि

12वीं से –

  • Electronics (स्थिरवैद्युतिक)
  • Current electricity (विद्युत धारा)
  • Magnetic effects of current and magnetism 
  • Electromagnetic induction and alternating currents (विद्युत चुंबकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा)
  • Electromagnetic waves 
  • Optics (प्रकाशिकी)
  • Dual nature of matter and radiation (विकिरण तथा द्रव्य की दलित पद्धति)
  • Atoms and nuclei
  • Electronic devices
  • आदि

NEET Chemistry syllabus

बाकी दोनों की तरह केमिस्ट्री में भी NEET में 11th और 12th से topics included होते हैं।

11वीं से –

  • Sub basic concept of chemistry (रसायन विज्ञान के कुछ मूल अवधारणाएं)
  • Structure of atom (परमाणु की संरचना)
  • Classification of elements and periodicity in properties (तत्वों का वर्गीकरण एवं गुण धर्मों की आवर्तीता)
  • Chemical bonding and molecular structure (रासायनिक आबंधन और आण्विक संरचना)
  • States of matter:  gases and liquid (द्रव्य की अवस्थाएं: गैस और द्रव)
  • Thermodynamics
  • Equilibrium
  • Reduction reaction
  • Hydrogen 
  • s block element
  • Some p block elements
  • Organic chemistry – some basic principles and techniques
  • Hydrocarbons
  • Environmental chemistry
  • आदि

12वीं से –

  • solid state
  • Solutions
  • Electrochemistry
  • Chemical kinetics
  • Surface chemistry
  • General principles and processes of isolation of elements
  • P block elements
  • D and f block elements
  • Coordination compounds
  • Haloalkanes and haloarene
  • Alcohols
  • Phenol and ethers
  • Aldehydes
  • Ketones and carboxylic acids
  • Organic compounds containing nitrogen
  • Biomolecules
  • Polymers
  • Chemistry in everyday life
  • आदि

NEET exam का pattern

NEET परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो NTA द्वारा जारी किए गए निर्देशों के हिसाब से NEET की परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है।

जैसा कि हमने ऊपर कहा NEET की परीक्षा में कुल मिलाकर चार विषयों physics, chemistry और biology में zoology और botany से प्रश्न पूछे जाते हैं।

नीट की परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं। हर विषय के प्रश्नों को कुल 2 खंडों में विभाजित किया जाता है। खंड A में 35 प्रश्न होते हैं, जिनमें से विद्यार्थियों को सभी प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं।

और खंड B में 15 प्रश्न होते हैं जिसमें से विद्यार्थियों को 10 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं।

इस तरह एक विषय में कुल 45 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं और इसके लिए कुल अंक 180 होते हैं।

इसी तरह चारों विषयों को मिलाकर कुल मिलाकर 720 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

NEET का महत्व

मुख्य तौर पर यदि एमबीबीएस को लेकर बात करें तो इसमें दाखिला लेने के लिए आपको नीट की परीक्षा से गुजरना ही होगा।

यानी एक डॉक्टर बनने के लिए आपका NEET पास करना जरुरी है।

उम्मीदवारों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि नीट में शामिल होने के लिए उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी + language के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।

सभी मुख्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए NEET एकमात्र विकल्प है।

विद्यार्थी दसवीं के बाद से ही नीट की तैयारी में लग सकते हैं, जिससे उन्हें 12वीं के बाद NEET crack करने में कम से कम समय लगे।

NEET के बिना भी कुछ मेडिकल कोर्सेज उपलब्ध हैं, लेकिन बिना NEET के विकल्प सीमित हो जाते हैं, इसलिए NEET बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने NEET exam syllabus के बारे में बात की है।

हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी नीट की तैयारी करते हैं ऐसे में उनके लिए इस परीक्षा से संबंधित हर जानकारी होना जरूरी है।

विद्यार्थियों को सिलेबस की सही जानकारी होनी चाहिए, जिससे उन्हें preparation में आसनी हो। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *