बिना पढ़े परीक्षा में पास होने का तरीका | Bina padhe Pariksha mein pass hone ka Tarika

दोस्तों इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘बिना पढ़े परीक्षा में पास होने का तरीका’। 

बिना पढ़े परीक्षा में कैसे पास हो सकते हैं? 

बिना पढ़े परीक्षा में पास होने के क्या तरीके हैं?‌‌ 

दोस्तों परीक्षा हर विद्यार्थी को हर कक्षा में देनी होती है। 

किसी भी कक्षा की फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास पूरा एक साल होता है। 

अब कई बार अलग-अलग कारणों से विद्यार्थी परीक्षा की बिल्कुल भी तैयारी नहीं कर पाते हैं। 

या कई बार बिल्कुल अचानक कोई परीक्षा आ जाती है, जिसके लिए विद्यार्थियों की तैयारी बिल्कुल जीरो होती है। 

ऐसे में उस परीक्षा के लिए हर विद्यार्थी के मन में यह बात जरूर आती है कि वे बिना पढ़े उस परीक्षा में कैसे पास हो सकते हैं? 

यानी कि बिना पढ़े परीक्षा में पास होने का तरीका क्या है? 

बिना पढ़े परीक्षा में पास होने का तरीका

यहां हम इसी की बात करेंगे कि यदि आप बिना पढ़े पास होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कौन से तरीके अपनाने हैं? 

यहां हम, बिना पढ़े परीक्षा पास करने के कुछ तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

आज हम जानेंगे

बिना पढ़े परीक्षा में पास होने का तरीका

बिना पढ़े परीक्षा पास होने के लिए आपको निम्नलिखित तरीके अपनाने होंगे –

  • उस परीक्षा के exam pattern को अच्छे से समझें।
  • तनावमुक्त होकर प्रसन्न मन से परीक्षा देने जाएं।
  • कॉपी साफ-सुथरी रखें, हैंडराइटिंग पर ध्यान दें।
  • सवालों को अच्छे से समझकर, जितना जानते हैं उतना उत्तर दें।
  • कोई भी प्रश्न छोड़े नहीं।
  • आदि।

ये कुछ ऐसी बातें हैं या कहें ऐसे तरीके हैं जिन्हें आप बिना पढ़े परीक्षा में पास होने के लिए अपना सकते हैं। 

अगर आपने किसी परीक्षा के लिए बिल्कुल भी तैयारी नहीं की है, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना है, अगर आप इन तरीकों को सही से अपनाते हैं तो काफी संभावना रहेगी कि आप बिना पढ़े भी उस परीक्षा में पास हो जाएं। 

अब हम एक-एक करके इन points पर थोड़ा विस्तार से चर्चा कर लेते हैं। 

1. उस परीक्षा के exam pattern को अच्छे से समझें

यहां पर एग्जाम पैटर्न समझने का मतलब है कि आपको पहले यह देखना होगा कि उस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न आए हैं या किस तरह के प्रश्न आते हैं। 

परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव, दो तरह के प्रश्न आते हैं। 

क्योंकि आपने बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं की है, तो किस तरह के प्रश्न आए हैं यह आपके लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है। 

Objective प्रश्नों में आपको चार विकल्पों में से सिर्फ एक चुनना होता है। 

तो बिना पढ़े आप यह काम अंदाजे से भी कर सकते हैं। 

लेकिन यह बात भी है कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न को भी आप पहले अच्छे से पढ़े और जो विकल्प सही लगता है उसे चुने, क्योंकि गलत विकल्प चलने पर आपको उस प्रश्न के बिल्कुल भी अंक नहीं मिलेंगे। 

सब्जेक्टिव में आपको बड़े आंसर लिखने होते हैं, तो प्रश्न पढ़कर आपको जो भी समझ में आता है, आप उसके अनुसार अपना उत्तर लिख सकते हैं, आपको उसमें जो भी अंक मिल जाए। 

2. तनावमुक्त होकर प्रसन्न मन से परीक्षा देने जाएं

बिना पढ़े अगर आप परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि परीक्षा देने के लिए आप तनावमुक्त यानी टेंशन फ्री होकर खुशी मन से जाएं।

भले ही अपने कुछ पढ़ा नहीं है, लेकिन अगर आप इस बात को लेकर टेंशन लेंगे तो उस तनाव के कारण परीक्षा में बिल्कुल कुछ भी नहीं लिख पाएंगे। 

वहीं अगर आप टेंशन फ्री होकर जाते हैं तो आपका दिमाग परीक्षा में अच्छे से सोच सकेगा। 

क्योंकि आपने कुछ नहीं पढ़ा है तो सारे उत्तर तो आपको खुद से ही बना कर लिखने हैं, और उसके लिए आपका दिमाग जितना शांत और फ्रेश हो आप उतने ही अच्छे उत्तर खुद से लिख पाएंगे। ‌ 

3. कॉपी साफ-सुथरी रखें, हैंडराइटिंग पर ध्यान दें

कुछ भी पढ़ा नहीं होने के कारण आपके उत्तर तो बहुत सही होंगे नहीं, ऐसे में जरूरी है कि आप की कॉपी या उत्तर पुस्तिका जितनी हो सके उतनी साफ-सुथरी हो। 

ऐसे में आपको अपनी हैंडराइटिंग पर भी काफी ध्यान देना होगा। 

अच्छी हैंडराइटिंग के साथ साफ-सुथरी कॉपी लिखने पर होगा यह कि जो भी शिक्षक आप की कॉपी चेक करेगा उसे देखने में वह अच्छा लगेगा, और कहीं ना कहीं उसके मन में आएगा कि आपने उत्तर भी अच्छे लिखे होंगे। 

और भी अगर आपने अपने दिमाग से थोड़े बहुत उत्तर भी सही लिखे होंगे तो आपको अच्छे खासे अंक मिल जाएंगे। 

इसलिए जरूरी है कि आप अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें और अपनी कॉपी साफ-सुथरी रखें‌।

4. सवालों को अच्छे से समझकर, जितना जानते हैं उतना उत्तर दें

भले ही आपने कुछ पढ़ा ना हो लेकिन पास होने के लिए जरूरी है कि परीक्षा में जितने भी प्रश्न आए हैं आप उन सभी को पहले अच्छे से समझें।

प्रश्न को अच्छे से समझ कर उसके बाद आपके मन में उससे यानी उसके उत्तर से संबंधित जो भी आता है आपको उसे लिखना है। 

हर प्रश्न के लिए आप जितना भी जानते हैं, आपको उतना लिखना है। भले ही आपने कुछ पढ़ा नहीं होगा लेकिन अगर आप याद करने की कोशिश करेंगे तो आपको कुछ ना कुछ जरूर याद आ जाएगा। 

इसीलिए हर प्रश्न को अच्छे से समझें, दिमाग पर जोर डालें, और जो भी आपके घर में आता है आप उत्तर में उसे लिख दें।

5. कोई भी प्रश्न छोड़े नहीं

यह भी बहुत जरूरी है कि आप परीक्षा में आए किसी भी प्रश्न को छोड़े नहीं। 

अगर आप छोड़ते हैं तो आपको उस प्रश्न के अंक नहीं मिलेंगे, लेकिन अगर आप कुछ भी लिख देते हैं तो आपको कुछ अंक तो मिल सकते हैं। 

ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में तो आप अगर नहीं भी जानते हैं तो तुक्का मार कर सारे प्रश्न कर सकते हैं। 

लेकिन सब्जेक्ट में भी, जैसा हमने ऊपर कहा, आपको कोई भी प्रश्न छोड़ना नहीं है प्रश्न को अच्छे से पढ़ना है, उसके बाद आपको जो भी समझ में आता है और आपके हिसाब से जो भी उत्तर सही लगता है, आपको वह लिख देना है।‌

इन्हें भी पढ़ें

क्या बिना पढ़े परीक्षा में पास हो सकते हैं?

अगर हम थोड़े ऊंचे कक्षाओं से और फिर आगे बड़े परीक्षाओं की बात करें तो, उनमें बिना पढ़े पास होना आप लगभग असंभव ही मान सकते हैं। 

अगर आपने किसी परीक्षा के लिए बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं की है, और वह थोड़े ऊंचे कक्षा या फिर कोई अच्छी खासी जॉब आदी के लिए परीक्षा है तो आप उसमें पास नहीं कर पाएंगे।

परीक्षा की तैयारी के लिए वैसे तो विद्यार्थियों के पास काफी समय होता है, जिसमें उन्हें परीक्षा की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। 

ऊपर हमने जिन तरीकों के बारे में बात की है, उन्हें अगर आप अपनाते हैं तो हो सकता है कि आप पास कर जाए, लेकिन इसकी भी उतनी ही संभावना है कि आप फेल कर जाए। 

इसीलिए परीक्षा कोई भी हो उसके लिए विद्यार्थियों को समय देकर अच्छे से तैयारी करनी चाहिए।

बिना पढ़े 90% कैसे लाएं?

बिना पढ़ें परीक्षा में 90% अंक ला पाना असंभव ही है।

अगर हम 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा की बात करें तो उनकी तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास 1 साल का समय रहता है जिसमें उन्हें पूरा सिलेबस पूरा करना होता है।

हां, प्रतियोगी परीक्षाएं या कुछ ऐसी परीक्षाएं होती है जिनकी विद्यार्थी कुछ महीने उनके सिलेबस के हिसाब से तैयारी करके अच्छे अंक ला सकते हैं।

लेकिन 90% जितने मार्क्स के लिए उन्हें काफी ज्यादा मेहनत करनी होती है।

बिना पढ़ें 90% लाने के लिए आपका पहले से उस परीक्षा के सिलेबस को सिलेबस को जानना जरुरी है।

ऐसा शायद ही कभी हो कि आप बिना पढ़े किसी परीक्षा में 90% अंक ले आएं।

90% अंक लाने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • सारे सब्जेक्ट के सिलेबस को अच्छे से समझे
  • ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई पर दें
  • अपने कमजोर और मजबूत विषयों को पहचाने
  • टाइम टेबल बनाकर उसे फॉलो करें
  • अच्छी नींद लें
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें

Conclusion

ऊपर इस आर्टिकल में हमने बिना पढ़े परीक्षा में पास होने का तरीका क्या है, इस विषय पर चर्चा की है। 

यहां हमने कुछ ऐसे points पर चर्चा की है, जिनका विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए यदि वे बिना पढ़े परीक्षा में पास होना चाहते हैं। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो हमें कॉमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *