दोस्तों इस आर्टिकल में हम सीटीआई (CTI) की फीस के बारे में बात करेंगे।
CTI की फीस कितनी है? सीटीआई करने में कितनी फीस लगती है?
दोस्तों एक अच्छी नौकरी लेना ही आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थियों का लक्ष्य होता है।
और एक अच्छी नौकरी के लिए आपके पास अच्छी योग्यता भी होनी चाहिए। यदि आप टेक्निकल फील्ड में टीचिंग की नौकरी लेना चाहते हैं तो आपने सीटीआई (CTI) का नाम जरूर सुना होगा।
आईटीआई या डिप्लोमा जैसे टेक्निकल कोर्स के बाद बहुत से विद्यार्थी CTI कोर्स के लिए जाते हैं।
अब हर कोर्स की तरह, इस कोर्स से संबंधित भी एक कॉमन सवाल रहता है कि सीटीआई (CTI) की फीस कितनी है? या CTI करने में कितना खर्च आता है?
इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि CTI की फीस कितनी है?
इसी के साथ-साथ हम CTI क्या है, और इससे संबंधित दूसरी जरूरी बातें पर भी चर्चा करेंगे जिसके बारे में विद्यार्थियों को पता होना चाहिए।
आज हम जानेंगे
CTI की फीस कितनी है?
CTI में admission के लिए fees 500 रुपए (सामान्य वर्ग) और 300 रुपए (SC/ST/PH/EWS) है। वहीं college fee की बात करें तो सरकारी कॉलेज में यह औसतन 5000-6000 रुपए है। जबकि private college में यह 7-8 हज़ार से 15-20 हज़ार या इससे भी ज्यादा तक जा सकती है।
जाहिर है दुसरे किसी भी कोर्स की तरह CTI की fees में सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अंतर होता है।
सरकारी कॉलेज में सीटीआई कोर्स की फीस कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज आपसे सरकारी की तुलना में थोड़ी ज्यादा फीस लेते हैं।
जब हम सिटीआई की फीस की बात करते हैं तो इसमें एडमिशन फीस से लेकर college fees और इसके अलावा लगने वाले अन्य सभी खर्चे जैसे Tuition fees, registration fees, Library fees आदि आ जाते हैं।
Generally इस कोर्स की फीस सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 500 रुपए प्रति महीने होती है, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा विकलांग लोगों के लिए यह फीस 300 रुपए प्रति महीने होती है।
इसके अलावा काउंसलिंग के लिए आपको लगभग 1000 रुपए जमा करने पड़ सकते हैं।
और इन सब को मिलाकर देखें तो इस CTI कोर्स करने के लिए 1 साल में आपको गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में 5000 से लेकर 6000 तक देने पड़ सकते है, वहीं प्राइवेट इंस्टिट्यूट में यह फीस बढ़कर 7000 से लेकर 15000 तक भी हो सकती है।
यह बस एक औसतन फीस है, अलग अलग institutes में fees में अंतर देखने को मिलता ही है, क्योंकि स्टेट गवर्नमेंट के अंतर्गत आने वाले और प्राइवेट institutes इस course के लिए फीस का निर्धारण अपने स्तर पर करते हैं।
फिर अगर आप कोर्स के दौरान हॉस्टल में रहते हैं तो हॉस्टल फीस आदि भी अलग से लगती है।
पर फिर भी एक औसत के तौर पर देखें तो private college से भी 15-20 हजार तक में आप अपना CTI course पूरा कर सकते हैं।
CTI कोर्स क्या है?
अब हम थोड़ा सीटीआई कोर्स के बारे में बात करते हैं।
आसान भाषा में, यदि आप आईटीआई या इस जैसे टेक्निकल कोर्स के टीचर बनना चाहते हैं, तो आप CTI का कोर्स करेगें।
इसीलिए CTI का full form “Central Training Institute For Instructor” होता है, यहां instructor का मतलब आप आईटीआई का टीचर समझ सकते हैं।
ITI teacher बनने के लिए सरकार की ओर से सीटीआई के कोर्स को अब अनिवार्य कर दिया गया है।
CTI technical field का teacher बनने के लिए किया जाने वाला एक training कोर्स है, जिसे आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक या बिटेक किए हुए विद्यार्थी कर सकते हैं।
आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक या बिटेक में आपका जो भी ट्रेड रहा होगा उसी में आप सीटीआई में दाखिला लेंगे।
और 1 साल की अवधि वाला यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी आईटीआई या डिप्लोमा college में अपने उसी संबंधित ट्रेड में teacher बन सकते हैं।
एक साल की अवधि वाले इस कोर्स को तीन-तीन महीने के 4 भागों में विभाजित किया जाता है।
कोर्स के दौरान आपको थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करना होता है क्योंकि टीचर के तौर पर आपको टेक्निकल कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को वही चीजें प्रैक्टिकली सिखानी होती है।
इन्हें भी पढ़ें
CTI में admission कैसे लें ?
CTI में दाखिला लेने की प्रक्रिया भी आसन ही है। इसके लिए हर साल notification जारी किया जाता है।
Notification निकाले जाने पर आपको उसी हिसाब से ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
इसके लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से लेकर 40 वर्ष की है।
Generally admission के लिए official notification मार्च, जून, दिसंबर, या सितंबर के आस-पास निकलने की संभावना अधिक रहती है।
इसके लिए शिक्षक विद्यार्थियों को न्यूज़पेपर या इंटरनेट आदि पर चेक करते रहना चाहिए।
Application form भर लेने के बाद एक दिन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है। आपको उसमें बैठना होता है, और उसे अच्छे अंको से पास करना होता है।
एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेने के बाद आप संबंधित कॉलेज में जाएंगे।
वहां काउंसलिंग के अंतर्गत आप अपने जरुरी documents और fees जमा करेगें।
और बस fee आदि भर देने के बाद आपका सीटीआई में एडमिशन हो जाता है।
CTI के बाद job options –
CTI 1 साल का एक आसान टेक्निकल कोर्स है, इसे पूरा कर लेने के बाद नौकरी की बात करें तो आप गवर्नमेंट और प्राइवेट ITI या diploma colleges में टीचर की पोस्ट के लिए apply कर सकते हैं।
अगर आप गवर्नमेंट institute में आईटीआई टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए जब कभी भी गवर्नमेंट कॉलेज में आईटीआई टीचर की भर्ती निकलती है, जो कि समय-समय पर निकाली जाती है तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
और परीक्षा आदि कि जो भी निर्धारित प्रक्रिया है उसे पूरा करके टीचर बन सकते हैं।
ITI teacher के अलावा इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप रेलवे डिपार्टमेंट या फिर प्राइवेट नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
कुल मिलाकर, इस कोर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट नौकरी और प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने के योग्य हो जाते हैं।
इन नौकरियों में Salary आदि भी अच्छी खासी रहती है जो निर्भर करेगा आपकी post पर।
Conclusion
ऊपर इस लेख में हमने सीटीआई (CTI) की फीस कितनी है, इस बारे में बात की है।
Fees के साथ-साथ यहां हमने सीटीआई कोर्स से संबंधित दूसरी कुछ जरूरी बातों पर भी चर्चा की है।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा।
यदि आप इस बारे में कोई और जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।