घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए? | Gharelu Naukari ke liye mobile number chahiye

दोस्तों आज के समय में बहुत से लोगों को घरेलू नौकरियों की तलाश रहती है। 

ऐसे लोग या खासतौर से महिलाएं जो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं होती हैं और जिन्हें नौकरी की तलाश रहती है, वे घरेलू नौकरियों की तलाश में ही रहती हैं। 

वैसे तो आज के समय में किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है, लेकिन जब बात घरेलू नौकरियों की आती है तो कई बार लोगों को इसमें और भी ज्यादा कठिनाई हो सकती है। 

क्यूंकि सामान्यतः घरेलू नौकरी के लिए आपको सीधे जाकर किसी घर में बात करना होता है, जो कि बिना जान पहचान के काफी मुश्किल हो सकता है। 

अब जिन्हें घरेलू नौकरियों की तलाश रहती है वे अकसर घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए? या घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर? आदि इस तरह की चीज़े सर्च करते हैं। 

घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए?

इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे। 

यदि आपको भी घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए? तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

आज हम जानेंगे

घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए?

दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में घरेलू नौकरियों की जानकारी के लिए कुछ online portals हैं, जहां से आपको घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर मिल सकता है। 

अपने आस-पास घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर आप अपने आसपास के किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त कर सकते हैं जो इन सब की जानकारी रखता हो। 

छोटे शहरों में या फिर सामान्यतः भी, घरेलू नौकरियों के साथ ऐसा होता है कि या तो आप सीधा किसी घर में जाकर वहां किसी घरेलू नौकरी के लिए जानकारी ले सकते हैं। 

या फिर आपके आसपास कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं जो खुद भी कोई घरेलू नौकरी कर रहे हों और उन्हें किसी और घरेलू नौकरी की जानकारी हो। 

तो ऐसे में आप उनसे संपर्क करके भी उस घरेलू नौकरी की जानकारी और इसके लिए मोबाइल नंबर आदि ले सकते हैं। 

घरेलू नौकरियों में मुख्यतः घर के कुछ पर्सनल काम ही आते हैं, जैसे की रसोईया, घर की साफ सफाई (maid), नौकर/नौकरानी का काम, केयर टेकर (caretaker) आदि। 

और फिर यह तो जाहिर ही है कि आप जिस जगह पर रहते हैं, वहां के आसपास में अगर आपको घरेलू नौकरी ढूंढनी है तो उसके लिए आपको वहीं के आसपास के किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर चाहिए होगा। 

कहने का मतलब है कि अलग-अलग जगह पर घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर अलग-अलग ही होगा। 

प्राइवेट नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए?

नौकरी के लिए अगर आपको मोबाइल नंबर चाहिए तो इसमें कुछ प्राइवेट नौकरियों के लिए आपको काफी आसानी से प्राइवेट कंपनियों का मोबाइल नंबर मिल सकता है। 

कई प्राइवेट कंपनियों में अलग-अलग नौकरियां के लिए कई सारे विज्ञापन आपने भी देख ही होंगे, जिसमें की जॉब के लिए कांटेक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर भी दिया हुआ रहता है। 

TATA, Dabur, Bajaj आदि जैसी बहुत सी प्राइवेट कंपनियां प्राइवेट नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी करते रहते हैं, उस विज्ञापन में दिए हुए कांटेक्ट नंबर से संपर्क करके आप इन नौकरियों की जानकारी ले सकते हैं। 

और आगे जो भी निर्धारित प्रक्रिया होगी उसे पूरी करके आप ये नौकरियां ले सकते हैं।

दिल्ली में घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए?

जैसा कि हमने कहा, बड़े शहरों में घरेलू नौकरी के लिए भी आपको कुछ ऑनलाइन पोर्टल मिल जाएंगे जहां ऑनलाइन रजिस्टर करके आप कई घरेलू नौकरियां ढूंढ सकते हैं। 

उदाहरण के लिए, देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू नौकरी के लिए ‘रोजगार बाजार पोर्टल’ के नाम से एक पोर्टल है, जहां से आप दिल्ली में उपलब्ध कुछ घरेलू नौकरियों की जानकारी भी ले सकते हैं। 

इसके लिए आपको दिल्ली सरकार द्वारा जारी रोजगार बाजार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। 

वहां पर आपको I want job पर जाकर, अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफिकेशन कोड से रजिस्टर कर लेना है।

वहां Job Category में जाकर आप घरेलू नौकरी चुनेंगे। 

इसके बाद आपके सामने दिल्ली में उपलब्ध कई घरेलू नौकरियों की लिस्ट आ जाएगी। 

आप उसमें से जो भी नौकरी चाहते हैं उसे पर क्लिक करने पर आपको उसके लिए मोबाइल नंबर और एड्रेस मिल जाएगा। 

उस पर संपर्क करके आप उस नौकरी की जानकारी ले सकते हैं। 

इसी तरह और भी कई बड़े शहरों में आप घरेलू नौकरी online ढूंढ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

मुझे कौन-कौन से घरेलू नौकरी मिल सकती है?

अब यह सवाल भी बहुत से लोगों के मन में रहता है कि घरेलू नौकरियों में उन्हें कौन-कौन सी नौकरियां मिल सकती हैं? 

या इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि घरेलू नौकरियों में कौन-कौन सी नौकरियां आती हैं? 

तो घरेलू नौकरियों में मुख्य तौर पर तो कुछ पर्सनल घरेलू काम ही आते हैं, जैसे कि खाना बनाना, साफ सफाई करना, बच्चों को संभालना, किसी चीज की रखवाली करना, बर्तन धोना, किसी की देखभाल करना आदि। 

इन कामों को हम घरेलू हेल्पर का काम भी कह सकते हैं।

खाना बनाना (Cooking) – 

घरेलू नौकरियों में सबसे प्रसिद्ध में एक नाम cook यानी रसोइए का आता है। 

अगर आपको खाना बनाना आता है, तो आप आसानी से किसी के घर में कुक की जॉब कर सकते हैं। 

यह नौकरी लेने के लिए आपको वही, किसी तरह से संपर्क करके इसके बारे में बात करनी होती है। 

घर के साफ सफाई का काम (home cleaning) – 

इसमें आपको घर की साफ सफाई करने और उसे मेंटेन रखने का काम करना होता है। 

कई घरों में साफ सफाई और मेंटेनेंस के काम के लिए लोगों की जरूरत रहती है। 

आप ऐसे किसी घर में किसी तरह बात करके यह नौकरी ले सकते हैं।

नौकर/नौकरानी का काम (Maid) –

एक maid तो एक तरह से घर के सभी कामों में मदद करता है। खासतौर पर महिलाएं के maid काम के लिए ज्यादा ढूंढी जाती हैं। 

एक maid के काम में घर की साफ सफाई करना, खाना बनाने में मदद करना, घर के लिए सामान लाना आदि सब कुछ आ जाता है। 

बड़े शहरों में maid एक घर में काम करने के लिए थोड़ी अच्छी खासी salary भी लेती हैं।

ड्राइवर (Driver) –

घरेलू काम में एक और अच्छा विकल्प घरेलू ड्राइवर का भी होता है। 

अगर आपको अच्छी ड्राइविंग आती है तो आप किसी अच्छे यानी थोड़े अमीर व्यक्ति के घर में पर्सनल ड्राइवर की जॉब भी कर सकते हैं। 

इसमें तो, कई बड़े सरकारी अधिकारियों के यहां या संस्थाओं में भी ड्राइवर की जरूरत रहती है तो अगर आप driving जानते हैं, तो यह आपके लिए काफी अच्छी जॉब है, जिसमें सैलरी भी अच्छी खासी रहती है। 

इनके अलावा अन्य कुछ घरेलू नौकरियों में caretaker job, old age care job, servant job, nanny job आदि आ जाते हैं। 

ये सभी भी अपनी जगह पर अच्छी नौकरियां ही हैं। 

आप जो भी नौकरी करना चाहते हैं उसके लिए आपको सही जगह संपर्क करके इसके लिए बात करना होता है। 

FAQ

अनपढ़ लोगों के लिए कौन सी नौकरी है?

किसान, दुकानदार (किराना शॉप), कारीगर, चाय स्टॉल लगाना, गोलगप्पे बेचना, इस्त्री वाला, हलवाई, रसोईया, अखबार बेचना, कारखानों में काम करना आदि जैसे कई काम अनपढ़ लोगों के लिए हैं।

Private job के लिए 7208635370 नंबर पर कांटेक्ट कैसे करें?

इस तरह के नंबर पर आप कॉल करके संपर्क नहीं कर सकते हैं। आपको पहले इस नंबर को job के नाम से अपने मोबाइल में सेव करना होगा उसके बाद व्हाट्सएप पर जाकर Hi मैसेज करके आप वहां पर इसमें संपर्क कर सकते हैं।

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है?

बहुत सी कंपनियां ऑनलाइन इस तरह के काम के लिए विज्ञापन निकलती है, वहां से संपर्क करके आप यह काम ले सकते हैं। या फिर आपके आसपास के किसी फैक्ट्री आदि में जाकर सीधे बात करके भी आपको पैकिंग का काम मिल सकता है।

मोबाइल से काम कैसे ढूंढे?

Freelancer, Naukri, Indeed, Upwork जैसे बहुत से online job platforms हैं, जहां आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन कई काम ढूंढ सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर चाहिए?’ इस बारे में बात की है। 

बड़े शहरों में घरेलू नौकरियों की जानकारी के लिए कुछ online portals हैं, जहां से आपको घरेलू नौकरी के लिए मोबाइल नंबर मिल सकता है। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए कुछ informative रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *