मैट्रिक का परीक्षा कैसे होगा 2023? | Metric ka pariksha kaise hoga 2023

दोस्तों 2023 में 10वीं कक्षा में गए विद्यार्थी 2024 में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। 

10वीं की बोर्ड परीक्षा सभी विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है, और इसीलिए पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के मन में इस परीक्षा से संबंधित कई सारे सवाल भी रहते हैं। 

इसी में, शैक्षणिक सत्र 2023-24 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर भी विद्यार्थियों के मन में कई सवाल हैं। 

बहुत से विद्यार्थी यह सर्च कर रहे हैं कि मैट्रिक का परीक्षा कैसे होगा 2023? या 2023-24 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा कैसी होगी? 

इस लेख में हम इसी के बारे में थोड़ा विस्तार से बात करेंगे। 

यहां हम 2023-24 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी ज़रूरी बातों की जानकारी लेंगे। 

यहां हम 2023-24 10वीं बोर्ड परीक्षा की संभावित तारीख, सिलेबस आदि सभी के बारे में बात करेंगे। 

2023-24 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। 

आज हम जानेंगे

मैट्रिक का परीक्षा कैसे होगा 2023?

2023-24 की मेट्रिक की परीक्षा भी पहले आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही होगी। 

CBSE द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। 

जारी किए गए नोटिफिकेशन में सभी organisations से इस बोर्ड परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखते हुए ही अन्य परीक्षाओं (practical आदि) का आयोजन करने को कहा गया है। 

CBSE के अलावा अन्य जो state boards हैं, फोन में भी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा किसी के आसपास आयोजित की जाएगी। 

मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर सभी state boards जल्द ही datesheet जारी करेगा। 

जिन विद्यार्थियों के मन में मैट्रिक की परीक्षा के सिलेबस आदि में बदलाव को लेकर कुछ सवाल थें, तो 2023 की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है। 

जिस तरह पिछली बोर्ड परीक्षाएं ली गई हैं, सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा भी उसी तरह आयोजित की जाएगी। 

सभी boards की अधिकारिक datesheet लगभग जनवरी के महीने में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी, जहां से विद्यार्थी उसे देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। 

CBSE प्रत्येक वर्ष जनवरी फरवरी के महीने में ही अपनी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी करता है, और states boards के साथ भी यही बात रहती है। 

CBSE बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के पैटर्न में बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 2023-24 की 10वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा के साथ ही 10वीं बोर्ड परिक्षा 2023-24 के exam pattern में हो सकने वाले संभावित बदलाव को लेकर भी कुछ जानकारी सामने निकल कर आ रही है। 

CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए अपनी exam pattern में कुछ बदलाव करने की जानकारी दी है।

हालांकि नया एग्जाम पैटर्न अभी officially लागू नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2023-24 academic session से लागू कर दिया जाएगा। 

Board के अनुसार नए exam pattern में, 10वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) पर अधिक ध्यान दिया गया है, और लघु (short questions) व दीर्घ-उत्तर (long questions) वाले प्रश्नों के weightage को कम किया गया है।

Exam pattern में यह बदलाव National Education Policy 2020 की सिफारिशों के हिसाब से ही किया जा रहा है। 

CBSE का कहना है कि इस नए एग्जाम पैटर्न से बच्चे रट्टा मारने के बजाय creative चीजों पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे।

10वीं बोर्ड परीक्षा एग्जाम पैटर्न में बदलाव के साथ-साथ, नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCF) में 12वीं में 2 बार बोर्ड एग्जाम कराए जाने का सुझाव भी दिया गया है। 

और संभव है कि 10वीं में 6 के बजाय 8 विषयों को पास करने के लिए अनिवार्य किया जाए।

10वीं बोर्ड परिक्षा 2024 में MCQ आधारित प्रश्नों को लागू करने को लेकर CBSE के निदेशक जोसेफ एमानुएल की ओर से बातचीत में यह कहा गया था कि “बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए परीक्षा और मूल्यांकन प्रथाओं में बदलाव की शुरुआत कर रहा है ताकि योग्यता केंद्रित शिक्षा के मूल्यांकन को संरेखित किया जा सके।”

इन्हें भी पढ़ें

CBSE 2024 10th board exam pattern (संभावित)

अगर 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में नया एग्जाम पैटर्न लागू होता है तो उसमें कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में आधे यानि कि 50% questions योग्यता-आधारित होंगे, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), केस-आधारित प्रश्न, स्रोत-आधारित एकीकृत प्रश्न या अन्य प्रारूप रह सकते हैं। 

CBSE के मुताबिक पिछले session में MCQ questions का weightage 40% था। 

New Exam Pattern में लघु-उत्तर और दीर्घ-उत्तर वाले प्रश्नों के वेटेज को 40% से घटाकर 30% कर दिया जाएगा। 

अगर नया exam pattern officially लागू होता है, तो स्कूलों को इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा। 

और फिर स्कूलों में सभी छात्रों को नए एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

पर यदि ऐसा कुछ नहीं होता है तो फिर बोर्ड परीक्षा पुराने एग्जाम पैटर्न से ही ली जाएगी। 

2023-24 मेट्रिक परिक्षा datesheet

अभी सितंबर 2023 तक किसी भी board ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ऑफिशियल डेट शीट जारी नहीं की है। 

जैसा कि हमने ऊपर भी कहा, सभी boards के द्वारा जनवरी-फरवरी 2024 के आसपास ही बोर्ड परीक्षाओं की ऑफिशियल डेट शीट जारी की जाएगी। 

डेट शीट कब जारी की जाएगी? उसे कैसे देख सकते हैं? कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? 

इन सभी की विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारा यह लेख ‘कक्षा 10 का टाइम टेबल 2024‘ पढ़ सकते हैं। Datesheet जारी होने पर उसकी जानकारी आपको यहां पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी।

क्या 2024 में दसवीं के बोर्ड होंगे?

CBSE द्वारा आधिकारिक अधिसूचना देकर जानकारी दी गई है कि 15 फरवरी 2024 से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

मैट्रिक का फॉर्म कब भरेंगे 2024?

बिहार बोर्ड में मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरने के लिए पोर्टल 3 सितंबर से खुल गया है। विद्यार्थी 17 सितंबर तक यहां से फॉर्म भर सकते हैं।

2024 में बोर्ड परीक्षा कैसे होगी?

फरवरी मध्य 2024 से लेकर अप्रैल मध्य 2024 के बीच ही लगभग सभी boards 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं लेगा। आप सभी boards की official website पर जाकर इसकी विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

बिहार बोर्ड 2024 का रजिस्ट्रेशन कब होगा?

इस संबंध में बिहार बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन हर हाल में 18 सितंबर 2023 तक पूरा कर लेना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल date 3 सितंबर से लेकर 17 सितंबर 2023 तक है।

Conclusion

2023 में 10वीं में गए विद्यार्थी 2024 में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। 

CBSE 2023-24 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से लेकर 10 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित करेगा और बाकी बोर्ड्स की परीक्षाएं भी लगभग इसी के आसपास अयोजित होंगी। 

उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए कुछ सहायक रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *