डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है? | Diploma ka full form kya hota hai

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है?’। 

डिप्लोमा का पूरा नाम क्या है? 

डिप्लोमा का मतलब क्या होता है? 

दोस्तों 10वीं या 12वीं पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थी diploma courses का चुनाव करते हैं। 

आपने भी इंजीनियरिंग, मेडिकल या अन्य क्षेत्रों में भी, डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में जरूर सुना होगा। 

अब डिप्लोमा चुनने वाले विद्यार्थियों को तो इसके बारे में पता होता ही है।

पर जो निचली कक्षाओं के विद्यार्थी हैं, जिन्हें अलग-अलग level के courses के बारे में इतनी जानकारी नहीं होती है, या वे विद्यार्थी भी जो डिप्लोमा की तरफ नहीं जाते हैं, उनके मन में diploma courses को लेकर कई सवाल रहते हैं। 

कई विद्यार्थियों के मन में शुरुआत में डिप्लोमा से संबंधित यह सवाल भी रहता है कि डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है? 

डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है?

या डिप्लोमा का पुरा नाम क्या है? 

इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

यहां डिप्लोमा कोर्स से संबंधित सारी बेसिक और जरूरी बातों को जानेंगे। 

आज हम जानेंगे

डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है?

कुछ जगहों पर आपको DIPLOMA का full form – Development Improvement Preparation for Leadership Organizational Management Achievement दिख सकता है, लेकिन यह इसका full form नहीं है।

क्यूंकि diploma शब्द कोई acronym या ऐसा छोटा शब्द नहीं है, जिसका words या phrases में कोई official full form है। 

Diploma ग्रीक भाषा से लिया गया एक शब्द है जिसका ग्रीक में मतलब folded paper या certificate होता है।

यह खुद एक standalone शब्द है जिसका कोई फुल फॉर्म नहीं होता है। 

तो डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है, इसकी जगह ज्यादा सही प्रश्न यह होगा कि डिप्लोमा क्या होता है? 

डिप्लोमा क्या होता है?

Diploma एक प्रकार का educational certificate यानी शैक्षिक प्रमाण पत्र होता है जो कि किसी विशेष course या ट्रेनिंग के पूरे हो जाने पर विद्यार्थियों को दिया जाता है। 

डिप्लोमा को आप किसी खास क्षेत्र की योग्यता का प्रमाण मान सकते हैं जो की आमतौर पर कॉलेज, शिक्षण संस्थानों या विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाता है।  

डिप्लोमा के डिग्री मिल जाने के बाद उसे विद्यार्थी के पास किसी विशिष्ट क्षेत्र (जिस क्षेत्र से संबंधित डिप्लोमा उसने किया है) में अच्छी skill और knowledge आ जाती है। 

अगर अन्य courses से इसकी तुलना करें तो यह आमतौर पर degree courses से कम समय के होते हैं। 

कोई भी विद्यार्थी किसी भी विशेष वस्तु या कार्य से संबंधित डिप्लोमा पा सकता है. 

जैसे कि कंप्यूटर से डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा सिविल डिप्लोमा, या मैकेनिकल से डिप्लोमा आदि।

जिस तरह सभी अलग-अलग क्षेत्रों में degree courses हैं, उसी तरह आपको सभी अलग-अलग क्षेत्रों में diploma courses के विकल्प भी मिल जाएंगे। 

आप engineering, medical, arts, commerce, computer आदि समेत किसी भी field में, अलग-अलग diploma courses में से चुनाव कर सकते हैं। 

अलग अलग diploma courses की अवधि भी अलग-अलग होती है। 

सामान्यतः diploma courses 1 से 2 साल की अवधि के ही होते हैं। 

लेकिन कुछ courses के लिए उनकी अवधि 3 साल तक भी चली जाती है। 

जैसे कि अगर आप पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करते हैं तो उसमें डिप्लोमा की डिग्री आपको 3 साल के बाद मिलती है। 

वहीं अगर आप आईटीआई करते हैं, जो कि डिप्लोमा ही है तो उसमें आपको 1 से 2 साल में डिप्लोमा की डिग्री मिल जाती है। 

इन्हें भी पढ़ें

डिप्लोमा करने के लिए योग्यता

अब शुरुआत में बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में यह प्रश्न भी रहता है कि डिप्लोमा करने के लिए उनके पास क्या योग्यता होनी चाहिए? 

तो शैक्षणिक योग्यता में, डिप्लोमा करने के लिए आपके पास कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता नहीं चाहिए होती है। 

आप न्यूनतम अंकों के साथ भी 10वीं पास करने के बाद या फिर 12वीं पास करने के बाद, डिप्लोमा कर सकते हैं। 

diploma courses में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से या फिर 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आए अंकों के आधार पर, दोनों तरीके से होता है। 

सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में आप सीधा दाखिला ले सकते हैं। 

डिप्लोमा और डिग्री में क्या अंतर है?

12वीं पास करने के बाद ही ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स को लेकर यह सवाल रहता है कि इन दोनों में क्या अंतर होता है? 

12वीं के बाद डिप्लोमा और डिग्री में से कौन सा कोर्स बेहतर है? 

डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के बीच के कुछ मुख्य अंतरों की बात करें तो –

  1. पहले अंतर यही होता है की डिग्री प्रोग्राम आमतौर पर लंबा होता है जिसकी अवधि सामान्यत 3 साल या कई बार इसे थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है। जबकि डिप्लोमा डिग्री की तुलना में कम लंबा होता है यह आमतौर पर 1 से 2 साल की अवधि का ही होता है।
  2. डिग्री प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी के पास एक शैक्षिक डिग्री होती है, जैसे की बीए, बीएससी बीकॉम या एमएससी आदि। वहीं डिप्लोमा करने के बाद विद्यार्थी को डिप्लोमा का एक प्रमाण पत्र मिलता है जो की उसे कोर्स में उस विद्यार्थी की विशेषज्ञता को बताता है। 
  3. लंबी अवधि के होने के कारण डिग्री कोर्स सामान्यतः डिप्लोमा कोर्सेज की तुलना में अधिक महंगे होते हैं, यानी उनकी फीस अधिक होती है। 
  4. डिग्री कोर्स करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है, जबकि कुछ डिप्लोमा कोर्स आप 10वीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं। 
  5. कुछ डिग्री कोर्स में आपके पास कुछ महीनों के भीतर स्ट्रीम बदलने का ऑप्शन होता है, जबकि डिप्लोमा के साथ सामान्यतः ऐसा नहीं होता है। 
  6. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है की डिग्री धारकों को डिप्लोमा धाराओं की तुलना में अधिक मान्यता दी जाती है और जॉब में भुगतान (salary) भी अधिक किया जाता है। 

इनके अलावा भी आप डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स के बीच में कई सामान्य अंतर ढूंढ सकते हैं। 

दोनों ही कोर्सेज अपने जगह पर अच्छे हैं, आपके लिए दोनों में से जो भी ज्यादा अच्छा रहता है आपको उसी के साथ जाना होता है। 

यदि आप डिप्लोमा कोर्सेस के फायदों के बारे में जानना चाहते हैं तो ‘डिप्लोमा कोर्स के फ़ायदे‘ हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

डिप्लोमा कौन सी पढ़ाई होती है?

डिप्लोमा कोर्स सामान्यतः एक कम अवधि का कोर्स है जो कि विद्यार्थी को किसी विशेष क्षेत्र में ट्रेनिंग देता है, और उसका सर्टिफिकेट देता है। 10वीं या 12वीं के बाद विद्यार्थी के पास अलग-अलग क्षेत्र में बहुत से डिप्लोमा कोर्सेज का विकल्प होता है।

डिप्लोमा को हिंदी में क्या कहते हैं?

डिप्लोमा कोर्स का हिंदी में भी नाम डिप्लोमा ही होता है। यह किसी स्पेसिफिक फील्ड में एक प्रकार का प्रशिक्षण होता है जिसका विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट मिलता है।

डिप्लोमा कितने साल का रहता है?

डिप्लोमा कोर्स की अवधी सामान्यत 1 से लेकर 2 साल के बीच ही होती है। ज्यादातर डिप्लोमा कोर्सेस 1 साल की अवधि के ही होते हैं।

डिप्लोमा करने से कौन सी नौकरी मिलती है?

अगर आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते हैं तो उसके बाद आपको सिविल, मैकेनिक या इलेक्ट्रिक इंजीनियर के तौर पर नौकरी मिल सकती है। आप जो भी डिप्लोमा कोर्स करेंगे आपको उसी से संबंधित क्षेत्र में सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिलेगी।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है?’ इस टॉपिक पर बात की है। 

यहां हमनें डिप्लोमा कोर्स का मतलब, इसके लिए योग्यता, डिप्लोमा और डिग्री के बीच अंतर, इन सभी बातों पर चर्चा की है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *