इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस’।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस कितनी होती है?
भारत में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की फीस कितनी है?
दोस्तों इंजीनियरिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी 12वीं के बाद सामान्यतः तो B.Tech या B.E के लिए जाना चाहते हैं।
पर जो विद्यार्थी किसी भी कारण से इन full time engineering courses को नहीं कर पाते हैं वह इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करते हैं।
Diploma in engineering में काफी पॉपुलर diploma courses आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी दाखिला भी लेते हैं।
पर किसी भी कोर्स की तरह डिप्लोमा इंजीनियरिंग के संबंध में भी विद्यार्थियों के मन में एक सवाल जरूर रहता है कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस कितनी होती है?
या डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस कितनी है? इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी पर बात करेंगे।
तो अगर आपको भी इसकी जानकारी चाहिए तो इस लेख में अंत तक जरूर बन रहें।
आज हम जानेंगे
डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस
Diploma engineering की फीस सरकारी कॉलेज में कम से कम ₹5,000 से लेकर प्राइवेट कॉलेज में ₹1,00,000 सालाना तक के बीच रहती है।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है।
अन्य किसी भी कोर्स की तरह सरकारी कॉलेज में उनकी फीस प्राइवेट की तुलना में काफी कम ही रहती है।
जबकि प्राइवेट कॉलेज डिप्लोमा इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए आपसे सरकारी की तुलना में काफी ज्यादा फीस ले सकते हैं।
सिर्फ सरकारी कॉलेज की बात करें तो इसमें डिप्लोमा इंजीनियरिंग की औसतन फीस आप ₹5000 से लेकर ₹20000 सालाना तक मान सकते हैं।
वहीं पर प्राइवेट कॉलेज आपसे इस कोर्स के लिए सालाना ₹30,000 से लेकर ₹1,00,000 या कई बार इससे भी थोड़ी ज्यादा फीस ले सकता है।
तो यदि आप भी 12वीं के बाद पहले डिप्लोमा इंजीनियरिंग (या जिसे पॉलिटेक्निक भी कहा जाता है) का कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके fees में आपको यही रेंज दिमाग में रखनी होगी।
सरकारी कॉलेज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस
किसी भी कोर्स के लिए हर विद्यार्थी की पहली च्वाइस यही होती है कि उसे एक अच्छे सरकारी कॉलेज में उसे कोर्स में दाखिला मिल जाए।
और इसका सबसे जाहिर कारण सरकारी कॉलेज में उसे कोर्स की कम फीस होती है।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए भी यही बात है। हर विद्यार्थी पहले यही चाहता है कि उसे किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक में दाखिला मिल जाए।
Diploma Engineering के कोर्स में दाखिले के लिए सभी राज्यों में वहां के टेक्निकल एजुकेशन के बोर्डों द्वारा प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं।
और उसमें अच्छी रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को ही डिप्लोमा के लिए अच्छे सरकारी कॉलेज मिलते हैं।
Fees के बारे में हम ऊपर बात कर ही चुके हैं कि, सरकारी कॉलेज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की औसतन फीस ₹5000 से लेकर ₹20000 सालाना तक के बीच हो सकती है।
किसी सरकारी कॉलेज में फीस काफी कम, तो किसी में उससे थोड़ी ज्यादा होती ही है।
यहां हम भारत के कुछ सबसे reputed government Diploma engineering colleges के नाम देख रहें हैं –
- Government Polytechnic, Mumbai, Maharashtra
- Government Polytechnic, Pune, Maharashtra
- Government Polytechnic, Bangalore, Karnataka
- Government Polytechnic College, Chennai, Tamil Nadu
- Government Polytechnic, Lucknow, Uttar Pradesh
- Government Polytechnic, Kozhikode, Kerala
- Government Polytechnic, Hyderabad, Telangana
- Government Polytechnic, Kanpur, Uttar Pradesh
- Government Polytechnic, Nagpur, Maharashtra
- Government Polytechnic, Ahmedabad, Gujarat
इन्हें भी पढ़ें
प्राइवेट कॉलेज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस
अब जिन विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में कम अंक लाने के कारण, या अन्य किसी कारण भी सरकारी कॉलेज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में दाखिला नहीं मिल पाता है उन्हें प्राइवेट कॉलेज की तरफ जाना पड़ता है।
प्राइवेट कॉलेज इस कोर्स के लिए सरकारी की तुलना में विद्यार्थियों से काफी ज्यादा फीस ही लेते हैं।
Private colleges में diploma engineering की fees 30,000 से 1,00,000 रुपए सालाना तक होती है।
Top private diploma engineering colleges में यह सालाना फीस इससे भी ज्यादा जा सकती है।
हां, प्राइवेट कॉलेज में दाखिला मिलना सरकारी कॉलेज की तुलना में आसान होता है।
क्यूंकि यह कॉलेज आपसे ज्यादा फीस लेते हैं, इसीलिए कम marks में भी यह आपको आसानी से दाखिला दे देते हैं।
हालांकि कई प्रतिष्ठित प्राइवेट यूनिवर्सिटीज अपने स्तर पर भी इसमें दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं।
यहां देश के कुछ सबसे प्रसिद्ध private Diploma engineering colleges के नाम दिए गए हैं –
- BMS College of Engineering, Bangalore, Karnataka
- Manipal Institute of Technology, Manipal, Karnataka
- SRM Institute of Science and Technology, Chennai, Tamil Nadu
- Vellore Institute of Technology (VIT), Vellore, Tamil Nadu
- Thapar Institute of Engineering and Technology, Patiala, Punjab
- Amity Polytechnic College, Noida, Uttar Pradesh
- D. Y. Patil Group of Institutions, Pune, Maharashtra
- Symbiosis Institute of Technology, Pune, Maharashtra
- KIIT Polytechnic, Bhubaneswar, Odisha
- PES Polytechnic College, Bangalore, Karnataka
सटीक जानकारी के लिए कॉलेज visit करें
यहां fees की जो जानकारी दी गई है, वह एक औसतन (average) fees है, और समय के साथ इसमें बदलाव हो सकता है।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के फीस और admission process की भी सटीक जानकारी के लिए विद्यार्थियों को अपने specific colleges से जानकारी लेनी चाहिए।
आप जिस भी कॉलेज में दाखिला लेने की सोच रहे हों, उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर खुद in person उस college को visit करके आप वहां पर डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के लिए उसकी फीस और एडमिशन प्रोसेस आदि के बारे में पूरी सही जानकारी ले सकते हैं।
इसके अलावा एक और बहुत जरूरी बात है कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग diploma programs और specializations के लिए fees अलग-अलग ही होता है।
जैसे कि diploma in automobile engineering और diploma in Computer Science and engineering, इन दोनों courses की फीस में अंतर देखने को मिल ही सकता है।
FAQ
औसतन, एक सामान्य डिप्लोमा कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर ₹50000 के बीच हो सकती है। आप किस क्षेत्र में डिप्लोमा कर रहे हैं, उसके level और college/University आदि के आधार पर फीस में काफ़ी अंतर आता है।
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए आपके पास काफी अच्छे trades या courses का विकल्प होता है। आप Diploma in Computer Science engineering, Diploma in Civil Engineering, Diploma in Electrical Engineering, Diploma in Automobile Engineering, Diploma in Chemical Engineering आदि में से अपनी रुचि अनुसार कोई भी चुन सकते हैं।
सामान्यतः डिप्लोमा की अवधि 1 साल तक की होती है। पर हम यहां डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की बात कर रहे हैं, तो इसकी अवधी सामान्यतः 2-3 साल तक की हो सकती है।
आप 10वीं के बाद डिप्लोमा करके उसके बाद बीटेक सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं। या फिर दसवीं के बाद 12वीं करके फिर बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं। दोनों में लगभग समान समय ही लगता है, आपको अपने स्तर पर देखना है कि आपके लिए क्या बेहतर रहेगा।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस’ के बारे में बात की है।
यहां हमने सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की फीस, डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए टॉप सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के नाम आदि सभी के बारे में आपको जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए इनफॉर्मेटिव रहा होगा, इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।