बीटेक की फीस कितनी है? | B.Tech ki fees kitni hai

B.tech की फीस कितनी है? B.tech का कोर्स करने में कितना खर्च आता है? B.tech के लिए college fee कितनी होती है?

दोस्तों इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोचने वाले विद्यार्थी एक न एक बार इस सवाल को जरूर सर्च करते हैं।

इंजीनियरिंग आज के समय में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा चुने जाने वाले प्रोफैशंस में है, और इसीलिए हर साल लाखों युवा बी टेक जैसे कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, ताकि वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकें।

यहां इस लेख में हम आज बी टेक कोर्स की ही बात करेंगे उसमें भी मुख्य तौर पर बीटेक की फीस के बारे में।

हर विद्यार्थी की फाइनेंसियल कंडीशन एक जैसी नहीं होती, जो भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई या कहें बीटेक करना चाहते हैं उन्हें इसकी फीस के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।

B.Tech की फीस कितनी है?

बीटेक कोर्स की फीस के साथ साथ, बीटेक क्या है, इस में admission कैसे ले सकते हैं, इसके लिए क्या योग्यताएं चाहिए, इसके लिए प्रवेश परीक्षाएं, इसके बाद करियर आदि सभी के बारे में जानेंगे।

आज हम जानेंगे

B.Tech की फीस कितनी है?

B.Tech की fees भारत में 2-3 लाख से लेकर 19-20 लाख रुपए तक हो सकती है।

सरकारी कॉलेज में औसतन fees 4-10 लाख तक हो सकती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में यही फीस 10-15 लाख या 20 लाख तक भी पहुंच सकती है। 

असल में अलग-अलग शिक्षण संस्थान इसकी फीस का निर्धारण अलग अलग करते हैं।

बीटेक जैसे कोर्स के लिए कुछ कॉलेज (प्राइवेट) बहुत ही महंगे होते हैं, जिनकी फीस दे पाना हर विद्यार्थी के लिए आसान नहीं होता।

हालांकि बीटेक के लिए ऐसे सरकारी कॉलेजेस भी मौजूद है जिनसे आप काफी कम फीस में बीटेक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

जो विद्यार्थी कम फीस में बीटेक पूरी करना चाहते हों, उन्हें गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए।

इंजीनियरिंग के लिए आपने आईआईटी या एनआईटी जैसे शिक्षण संस्थानों का नाम जरूर सुना होगा, यदि आप इन संस्थानों में बीटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको JEE की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।

इंजीनियरिंग करना चाहने वाले हर विद्यार्थी का सपना एक अच्छे आईआईटी या आईआईटी ना मिलने पर एनआईटी से बीटेक करने का होता है।

B.Tech Fees in Government College

जैसा कि हमने जाना, सरकारी कॉलेजों में बीटेक की फीस औसतन  4-10 लाख तक हो सकती है। 

पर अलग-अलग सरकारी कॉलेजों में भी फीस में अंतर होता है। 

यदि विद्यार्थी JEE की परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करते हैं, तो उन्हें अच्छा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज मिल जाता है और उसमें फीस minimum हो सकती है। 

एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में दाखिला पाने के लिए प्रवेश परीक्षा के अंक काफी ज्यादा मायने रखते हैं। 

B.Tech Fees in Private College

प्रवेश परीक्षा में जिन विद्यार्थियों की अच्छी रैंक नहीं आती है, उन्हें private engineering colleges के लिए जाना पड़ता है, और इनमें फीस के मामले में बीटेक की फीस 15-20 लाख रुपए या इससे भी ज्यादा तक जा सकती है। 

College की fees b.tech के subject (mechanical, civil, electrical, computer science आदि) के हिसाब से भी अलग अलग हो सकती है। 

इसके अलावा college location आदि भी fees पर प्रभाव डालते हैं। 

IIT में B.tech की फीस

देश में कुल 23 IIT’s और 31 NIT’s हैं, top आईआईटी संस्थानों में बीटेक जैसी कोर्स की फीस 1 साल के लिए 2-2.5 लाख तक रहती है, वहीं एनआईटी की बात करें तो इसके लिए पूरे बीटेक की फीस 6-10 लाख तक के बीच रहती है

इनके अलावा राज्य स्तर की और भी कई सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेजेस है, यहां से आप बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं।

सरकारी कॉलेजों की फीस कम और private colleges की ज्यादा होती है।

सरकार द्वारा बीटेक जैसे कोर्स के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए भी नियम निर्धारित है, ऐसे विद्यार्थी जो नियमों के अनुसार छात्रवृत्ति के पात्र होते हैं उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

लेकिन IIT या NIT जैसे शिक्षण संस्थान में बीटेक में दाखिला पाना काफी मुश्किल होता है।

इसके लिए विद्यार्थी को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा JEE (Mains+Advance) काफी अच्छे अंकों के साथ पास करनी होती है और अच्छी rank अर्जित करनी होती है। 

JEE के top rankers को ही उनके rank के अनुसार IIT’s में admission मिलता है। 

B.Tech के लिए Top Colleges और उनकी फीस

CollegeNIRFRankingAverage Fees
IIT Delhi2Rs 8.39 lakhs
IIT Kanpur4Rs 8.31 lakhs
IIT Roorkee6Rs 8.55 lakhs
BITS Pilani26Rs 14.66 – 18.63 lakhs
Amity University, Noida31Rs 3.60 – 18.68 lakhs
NIT Kurukshetra44Rs 5.67 lakhs

इन्हें भी पढ़ें

B.Tech क्या है?

बी टेक का पूरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (bachelor of technology) होता है जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बैचलर का डिग्री कोर्स है।

मतलब यह है कि यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद आप बीटेक में दाखिला लेते हैं।

बीटेक कोर्स की कुल अवधि 4 वर्ष की होती है, जिसमें 8 सेमेस्टर होते हैं।

बी टेक का कोर्स पूरा कर लेने के बाद कैंडिडेट कई संस्थानों में जूनियर इंजीनियर या इंजीनियर के तौर पर जॉब प्राप्त करने के योग्य हो जाते हैं।

आप अलग-अलग विषयों से बीटेक कर सकते हैं, इन विषयों को ट्रेड भी कहा जाता है, जैसे कि आपने BTech in computer science या BTech in civil engineering जैसे विषयों के बारे में सुना होगा।

इसके अलावा भी और कुछ सब्जेक्ट होते हैं, आपके जिस भी सब्जेक्ट में रुचि हो आप उस में बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं।

B.Tech के लिए योग्यता

बीटेक में प्रवेश लेने लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है वह भी science stream से physics chemistry और maths के साथ।

इसके अलावा 12th में कम से कम 60% अंक तो होने ही चाहिए। यदि आप किसी भी राज्य स्तरीय कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बी टेक करते हैं, तो उसके लिए आपको सिर्फ इतने ही क्वालीफिकेशंस की जरूरत रहती है।

IIT और NIT जैसे बड़े इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान संस्थानों से बीटेक के लिए JEE जैसी प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य हो जाता है।

B.Tech में Admission कैसे ले सकते हैं?

अगर आपको आईआईटी या एनआईटी या फिर अन्य state level के Government universities से बीटेक कोर्स करना है, तो इसके लिए आपको entrance exam पास करना पड़ता है।

भारत में बीटेक के लिए शीर्ष शिक्षण संस्थान आईआईटी होते हैं, और दूसरे नम्बर पर एनआईटी और उसके बाद गवर्नमेंट स्टेट यूनिवर्सिटीज आते हैं।

देश के जो कुछ बड़े और प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज हैं वह भी बीटेक में दाखिले के लिए अपने स्तर से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं।

बीटेक के कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस exams में JEE Main, JEE Advance, UPESEAT, GUJCET, CUSAT, CUCET, IPU SET, AMU, आदि जैसी परीक्षाओं का नाम आता है।

ऐसा भी नहीं है कि बिना इन्हें पास करें आप बीटेक में दाखिला ले ही नहीं सकते, कुछ colleges खास करके प्राइवेट बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी सीधे बीटेक में प्रवेश देते हैं, हालांकि उनकी फीस निश्चय ही सरकारी कॉलेजों से ज्यादा होती है।

B.Tech के बाद Career

अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, तो उसके बाद कई सेक्टर्स में आपके लिए नौकरी के अवसर रहते हैं।

आज का समय नई नई कंपनियों के स्टार्टअप और दूसरी कंपनियों के विस्तार का समय है, इसीलिए technology का जैसे-जैसे विकास हो रहा है, इसके लिए इंजीनियरों की मांग रहती ही है।

प्लेसमेंट के बाद यदि आपकी किसी बड़ी कंपनी में जॉब लग जाती है तो आपको साल का लाखों का पैकेज मिलता है।

कई ऐसी कंपनियां हैं जो छात्रों को बीटेक का अध्ययन पूरा होने से पहले ही जॉब ऑफर करती हैं और अच्छे पैकेज भी देतीं हैं।

बीटेक के बाद नौकरी लेने पर आप की शुरुआती सैलरी 30 से 40 हजार या किसी अच्छी कंपनी में 70 से 80 हजार तक भी हो सकती है।

देश के टॉप आईआईटी संस्थानों में तो गूगल, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों से भी जॉब के offers आते हैं, और उनमें सैलरी 30 से 40 लाख सालाना तक की भी हो सकती है। कुछ विद्यार्थियों को तो करोड़ो तक का पैकेज भी मिला है।

बीटेक के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

B.tech के लिए आपका कम से कम 60% अंकों से 12 वीं पास होना जरूरी है। हालंकि JEE में (Mains+Advance) आपकी रैंक जितनी अच्छी आएगी उतने ही अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलेगा

12वीं के बाद बी टेक में एडमिशन कैसे मिल सकता है?

बीटेक में admission के लिए VITEEE, JEE Mains, JEE Advance, WBJEE आदि जैसी प्रवेश परीक्षाओं के से गुजर ना होता है आप प्रवेश परीक्षा में जितने अच्छे अंक लाएंगे आपको उतनी ही आसानी से दाखिला मिलेगा।

बीटेक में कितने कोर्स होते हैं?

Btech में बहुत से अलग-अलग trade होते हैं। इनमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि मुख्य हैं।

क्या B.Tech के लिए scholarship मिलता है?

Central और State Government दोनों से B.Tech के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। कुछ Private बीटेक कॉलेज भी अपने स्तर पर इंजीनियरिंग के लिए स्कॉलरशिप या राज्य सरकार के नियमानुसार सरकारी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप भी देते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना होता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने B.Tech की fees के बारे में बात की है। 

यहां हमने सरकारी कॉलेज, प्राइवेट कॉलेज और फिर IIT आदि में भी b.tech की fees के बारे में चर्चा की है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई भी प्रश्न यदि आपके मन में हो तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *