इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘कॉमर्स जॉब्स सैलेरी’, यानी कॉमर्स के बाद जॉब्स में सैलरी कितनी होती है?
कॉमर्स से कौन-कौन सी जॉब मिलती है और उनमें सैलरी कितनी होती है?
दोस्तों 10वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थियों की रूचि कॉमर्स में होती है, और वे commerce स्ट्रीम चुनते हैं।
आज के समय में कॉमर्स के विद्यार्थियों के पास कई अच्छे करियर ऑप्शंस का विकल्प होता है।
पर कॉमर्स लेने वाले हर विद्यार्थी के मन में अपने करियर को लेकर यह सवाल तो रहता ही है कि कॉमर्स लेने के बाद उन्हें किन-किन क्षेत्रों में, कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है और उन जॉब्स में उनकी सैलरी कितनी हो सकती है?
इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर कामर्स फील्ड के टॉप और सबसे popular jobs में मिलने वाली सैलरी के बारे में बात करेंगे।
यदि आप भी कॉमर्स स्टूडेंट है या कॉमर्स स्ट्रीम लेने की सोच रहे हैं और आपको ‘कॉमर्स जॉब्स और उसकी सैलरी’ की जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
कॉमर्स जॉब्स सैलेरी
Commerce के क्षेत्र के कुछ सबसे पॉपुलर jobs और उनकी average salary कुछ इस प्रकार से है –
Job Profile | Average Starting Annual Salary |
Chartered Accountant (CA) | ₹6-7 लाख |
Investment Banker | ₹9-10 लाख |
Financial Advisor | ₹3-5 लाख |
Actuary | ₹10-14 लाख |
Chartered Financial Analyst (CFA) | ₹10-12 लाख |
Certified Public Accountant (CPA) | ₹8-9 लाख |
Retail Manager | ₹5-6 लाख |
Marketing Manager | ₹6-7 लाख |
Company Secretary | ₹6-7 लाख |
Business Accountant and Taxation | ₹6-7 लाख |
Entrepreneur | ₹1-1.2 करोड़ |
कॉमर्स का क्षेत्र आज के समय में विद्यार्थियों को बहुत सी अच्छी सैलरी वाले career options देता है।
Commerce में business, फिर इससे संबंधित अकाउंटिंग आदि के बारे में ही पढ़ना होता है।
इसीलिए इसके बाद विद्यार्थियों को जो करियर ऑप्शंस मिलते हैं वे काफ़ी अच्छी खासी सैलरी/कमाई वाले होते हैं।
Salary के हिसाब से देखें तो ऊपर दिए गए यह सारे commerce field के सबसे पॉपुलर जॉब्स हैं।
पर जाहिर है इनके अलावा भी विद्यार्थियों के पास और कई विकल्प होते हैं।
कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों के पास कई सरकारी नौकरियों में जाने का विकल्प भी होता है।
कॉमर्स के बाद की सरकारी नौकरियों की विस्तार से जानकारी के लिए आप हमारा ‘12वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरी‘ यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
और सैलरी में भी ये इन जॉब profiles की शुरुआती औसतन सैलरी है।
इन jobs में जैसे-जैसे आपका experience बढ़ता है, उसके साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती है।
फिर आप किस कंपनी के साथ या क्लाइंट के साथ काम कर रहे हैं, उससे भी सैलरी में काफी फर्क पड़ता है।
अगर आप शुरू में ही किसी बहुत अच्छी कंपनी में जॉब पा लेते हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी ही average से काफी ज्यादा हो सकती है।
अब हम एक-एक करके कॉमर्स के बाद के इन jobs और उनकी सैलरी के बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं।
Chartered Accountant (CA) की सैलरी
Chartered accountant commerce field का सबसे पॉपुलर और one of the highest paid जॉब प्रोफाइल है।
एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम बेसिकली किसी बिजनेस या कंपनी के अकाउंटिंग और टैक्सेशन आदि देखने का होता है।
इसे finance management के काफी सारे काम करने होते हैं।
एक CA की शुरुआती सैलरी 6-7 लाख रुपए सालाना तक होती है।
जो आगे चलकर 15-20 लाख सालाना या इससे ज्यादा भी जा सकती है।
Investment Banker की सैलरी
भारत के अलावा विदेशों में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सबसे ज्यादा सैलरी वाली commerce jobs में से एक है।
मूल रूप से, एक इन्वेस्टमेंट बैंकर का काम financial institutions के काम करके उनके कैपिटल यानी कंपनी वेल्थ को बढ़ाने का होता है।
एक Investment Banker की भारत में शुरुआती सैलरी 9-10 लाख सालाना और experience बढ़ने पर 25-26 लाख सालाना तक हो सकती है।
Financial Advisor की सैलरी
Financial Advisor भी commerce field का एक काफ़ी popular job है।
एक financial Advisor का काम किसी एक व्यक्ति (client) या कंपनी को फाइनेंसियल एडवाइस देने का होता है, इसमें insurance, tax, investment, stocks, bond आदि से संबंधित सुझाव आते हैं।
Financial Advisor की minimum सैलरी 3 से 5 लाख रुपए सालाना तक होती है।
इन्हें भी पढ़ें
Actuary की सैलरी
एक Actuary वह व्यक्ति होता है जो की financial risk और उसके consequences आदि के बारे में जानकारी रखता है।
इनके पास कॉमर्स के mathematics, economics, statistics आदि की गहरी knowledge होती है।
यह कॉमर्स के सबसे अच्छी सैलरी वाली जॉब्स में से एक है।
इसमें आपकी औसतन सैलरी 10-15 लाख सालाना तक रहती है जो अनुभव के साथ और भी बढ़ती है।
Chartered Financial Analyst (CFA) की सैलरी
Chartered Financial Analyst (CFA) का काम रिटर्न और जोखिमों का विश्लेषण करने, डेटा इकट्ठा करने, वित्तीय मॉडल तैयार करने आदि का होता है।
वे companies के लिए financial model बनाते हैं, और उनका account manage करते हैं।
CFA की average salary 12 लाख सालाना तक होती है, जो experience के साथ बढ़ती भी है।
Certified Public Accountant (CPA) की सैलरी
एक Certified Public Accountant (CPA) का काम corporations, clients और government के लिए भी accounting, taxes, reporting, auditing आदि करने का होता है।
US और विदेशों में ये सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स में आता है।
भारत में एक Certified Public Accountant की average salary 8-9 लाख रूपए सालाना तक रहती है, जिसमें समय के साथ बढ़ोतरी भी होती है।
Retail Manager की सैलरी
एक Retail Manager basically एक पूरे store के management को देखता है।
उनका काम कस्टमर के साथ इंटरेक्ट करने और उनकी जरूरतों का ध्यान रखने का होता है।
यह commerce के सबसे तेजी से उभरते जॉब प्रोफाइल्स में से एक है।
एक रिटेल मैनेजर की औसतन सैलरी 5-6 लाख रुपए सालाना तक होती है।
Business Accountant and Taxation की सैलरी
Business Accountant and Taxation का काम एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से काफी अलग होता है।
Business Accountant and Taxation से जुड़ा व्यक्ति खास तौर पर सिर्फ taxation से संबंधित काम ही करता है।
इन्हें हर तरह के टैक्स से संबंधित हर तरह की जानकारी होती है।
Business Accountant and Taxation में आपकी average salary 6-7 लाख रुपए सालाना तक रहती है।
Entrepreneur की सैलरी
Entrepreneur basically उसे कहते हैं जो की कोई प्रोडक्ट या फिर कोई सर्विस देने वाली अपनी खुद की कोई कंपनी खड़ी करता है और उसे मैनेज करता है।
जो Startups होते हैं, वो Entrepreneur ही शुरु करते हैं।
एक Entrepreneur की औसतन सैलरी हम 1-2 करोड़ सालाना मान सकते हैं।
लेकिन उसकी कंपनी या बिजनेस कितना सक्सेसफुल होता है उसे आधार पर उसकी सैलरी इससे कम या इससे काफी गुना ज्यादा भी हो सकती है।
CA, Marketing Manager, Investment Banker, HR Manager, CFA, CPA आदि कॉमर्स field के कुछ सबसे popular और अच्छी सैलरी वाली नौकरियां हैं।
बीकॉम के बाद विद्यार्थियों के पास कई जॉब ऑप्शंस होते हैं। जिनमें उनकी औसतन सैलरी 15000 – 35000 के बीच हो सकती है।
पुलिस बनने के लिए आपको इसकी प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होती है। आप कॉमर्स, साइंस या आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करके पुलिस बन सकते हैं।
Actuary, Investment Banker, Budget Analyst, Company Secretary, CEO, Chartered Accountant (CA), Human Resource Manager, Product Manager आदि भारत में कॉमर्स के लिए सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने ‘कॉमर्स जॉब्स सैलेरी’ के बारे में बात की है।
यहां हमने कॉमर्स फील्ड के कुछ सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा सैलरी वाले जॉब्स के बारे में आपको जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।