कक्षा 10 में कैसे पास हूँ? | Class 10 mein kaise pass hun

इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘कक्षा 10 में कैसे पास हूँ?’। 

कक्षा 10 में पास कैसे हो सकते हैं? 

दसवीं में पास होने के लिए क्या करें? 

दोस्तों हर विद्यार्थी के जीवन की पहली सबसे बड़ी परीक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा ही होती है। 

क्योंकि 10वीं के बाद ही हर विद्यार्थी अपने पसंद के करियर की तरफ सफर शुरू करता है। 

10वीं की बोर्ड परीक्षा हर विद्यार्थी के लिए बहुत जरूरी होती है, इसलिए हर विद्यार्थी दसवीं में बोर्ड की तैयारी भी बहुत अच्छे से करना चाहता है। 

पर दसवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर हर विद्यार्थी के मन में कहीं न कहीं थोड़ा डर भी रहता ही है। 

और इसी में बहुत से विद्यार्थियों के मन में, खासकर जो पढ़ाई में थोड़े कमजोर होते हैं, यह सवाल आता है कि मैं कक्षा 10 में कैसे पास हूँ? 

यानी वे कक्षा 10 में कैसे पास हो सकते हैं? 

कक्षा 10 में कैसे पास हूँ?

यहां इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करेंगे। 

यहां हम, 10वीं में पास होने के लिए क्या करना चाहिए इस बारे में डिटेल में जानेंगे।

आज हम जानेंगे

कक्षा 10 में कैसे पास हूँ?

कक्षा 10 में पास करने के लिए आपको –

  • सिलेबस के अनुसार पढ़ना होगा।
  • टाइम टेबल बनाकर पढ़ना होगा।
  • मॉडल पेपर और प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करना होगा।
  • अपने मजबूत और कमजोर विषयों को उनके अनुसार समय देना होगा।
  • आदि।

अगर आप 10वीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करना चाहते हैं तो आपके ऊपर बताए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा। 

इस लेख में हम दसवीं कक्षा में पास होने की बात कर रहे हैं, और पास होने के लिए जरूरी अंक यानी पासिंग मार्क्स की बात करें तो वह सिर्फ 33% ही होते हैं। 

अब किसी भी विषय में 33% अंक लाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, लेकिन जाहिर है उसके लिए भी विद्यार्थियों को पढ़ाई तो करनी ही होगी। 

और क्योंकि दसवीं की बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है, इसीलिए इसमें जितने ज्यादा अंक अर्जित किए जाएं विद्यार्थियों के लिए उतना ही अच्छा है। 

इसीलिए यहां पर यह प्रश्न ज्यादा अच्छा रहेगा कि कक्षा 10 में अच्छे अंक कैसे लाएं? 

तो कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए विद्यार्थी ऊपर बताए गए बिंदुओं का ध्यान रख सकते हैं। 

आगे इस लेख में हम उन्हें बिंदुओं के बारे में एक-एक करके बिस्तर में बात कर लेते हैं।

2024 बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 में पास कैसे हूं?

शैक्षणिक सत्र 2023-24 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च- अप्रैल 2024 के महीने में ही आयोजित की जाएगी। 

2024 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं –

सिलेबस के अनुसार पढ़ना होगा

किसी भी परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए सबसे जरूरी है कि उसे परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई की जाए। 

बोर्ड परीक्षा में सिलेबस के अंदर से ही सारे प्रश्न रहते हैं और अगर आपने पूरा सिलेबस समय पर सही तरीके से पूरा कर लिया तो आप सारे के सारे प्रश्न आसानी से हल कर पाएंगे। 

यहां पर सिलेबस के अनुसार तैयारी का मतलब है कि परीक्षा के दृष्टिकोण से जो सिलेबस निर्धारित है, यानी हर विषय से किस चैप्टर से कितने और कितने अंको के प्रश्न आ सकते हैं, उसी हिसाब से चैप्टर्स को उतना समय देते हुए ही विद्यार्थियों को तैयारी करनी चाहिए। 

अगर आप कक्षा 10 के सभी विषयों के syllabus को to the point follow करते हुए पढ़ते हैं तो आप निश्चय ही कक्षा 10 में अच्छे अंक ला सकते हैं।

टाइम टेबल बनाकर पढ़ना होगा

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी के लिए आपको एक टाइम टेबल यानी समय सारणी बनाकर सभी विषयों के लिए उसमें समय निर्धारित करके, उस टाइम टेबल के अनुसार ही रोजाना पढ़ाई करनी चाहिए। 

एक अच्छा टाइम टेबल बनाकर रोजाना उसे फॉलो करते हुए सभी विषयों को उनकी जरूरत के हिसाब से समय देकर पढ़ने से विद्यार्थी पर परीक्षा की तारीख आने तक किसी तरह का दबाव नहीं रहता है, और समय रहते वह पूरा सिलेबस अच्छे से कंप्लीट करके रिवीजन भी कर सकता है। 

आप घर पर या स्कूल पर जहां पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई कर रहे हों, वहां पर आपको एक टाइम टेबल बनाकर अपने सामने रख लेना है और रोजाना उसे फॉलो करते हुए सही ढंग से पढ़ाई करनी है।

मॉडल पेपर और प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करना होगा

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छे तरीकों में से एक, परीक्षा से पहले मॉडल पेपर और प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करना भी है। 

सभी विषयों के लिए आप पिछले साल के दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र, और साथ ही इस साल के मॉडल पेपर भी सॉल्व कर सकते हैं। 

इन्हें सॉल्व करने से आपको वाकई असली परीक्षा जैसा अनुभव मिलता है कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न आते हैं, किस तरह के प्रश्न आ सकते हैं और आपको किस तरह से समय की बचत करते हुए उनका उत्तर देना है। 

अगर आप कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा से पहले पिछले वर्ष के सभी प्रश्न पत्र और काफी मॉडल पेपर्स सॉल्व कर लेते हैं तो परीक्षा के समय आपको इसका काफी फायदा मिलता है।

आप उन विद्यार्थियों की तुलना में निश्चय ही अच्छे अंक ला पाएंगे जिन्होंने ये पेपर्स सॉल्व नहीं किए थे। 

अपने मजबूत और कमजोर विषयों को उनके अनुसार समय देना होगा

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको सभी विषयों में अच्छे अंक लाने होंगे। और सभी विषयों में अच्छे अंक लाने के लिए आपको सारे विषय अच्छे से पढ़ने भी होंगे। 

अब, विद्यार्थियों के लिए गणित और विज्ञान जैसे विषय निश्चय ही हिंदी और अंग्रेजी की तुलना में थोड़ा ज्यादा कठिन होते हैं। 

इसीलिए जरूरी है कि विद्यार्थी हर विषय को उनकी जरूरत के हिसाब से पर्याप्त समय दे। 

जो कठिन विषय है उनके लिए उन्हें ज्यादा समय निकालना होगा क्योंकि आसान विषय वह थोड़े कम समय में भी पूरा कर सकते हैं। 

अब यह जरुरत हर विद्यार्थी के लिए थोड़ी अलग-अलग ही होगी। तो अपने लिए हर विद्यार्थी को अपने कमजोर और मजबूत विषयों को पहचानना होगा, और उसी हिसाब से पर्याप्त समय देकर उनकी पढ़ाई करनी होगी। 

इन्हें भी पढ़ें

कक्षा 10 में गणित में कैसे पास हों?

अब जैसे कि ज्यादातर विद्यार्थियों के लिए गणित थोड़ा कठिन ही होता है। 

पहले तो विद्यार्थियों को गणित के फार्मूले और कांसेप्ट आदि समझने के लिए हर चैप्टर में ज्यादा समय देना होगा।  

उसके बाद क्योंकि गणित प्रैक्टिस की चीज है, तो उन्हें लगातार प्रैक्टिस भी करनी होगी। 

और इसी कारण विद्यार्थियों को गणित में काफी ज्यादा समय देना पड़ सकता है।

कक्षा 10 विज्ञान में कैसे पास हों? 

विज्ञान भी थोड़ा कठिन विषय ही होता है। 

फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी आदि सभी में काफी सारे कॉन्सेप्ट्स होते हैं, और उन्हें समझने के लिए विद्यार्थियों को अच्छे से समय देकर उन्हें पढ़ना होता है। 

फिर फिजिक्स और केमिस्ट्री में numericals भी होते हैं, तो उनकी प्रैक्टिस के लिए भी थोड़ा ज्यादा समय देना पड़ता है। 

तो विद्यार्थियों को साइंस को भी थोड़ा ज्यादा समय देना चाहिए।

इसके अलावा सोशल साइंस भी काफी महत्वपूर्ण विषय होता है।  

इसमें इतिहास, भूगोल, नागरिक, राजनीतिक विज्ञान आदि विषयों के chapters होते हैं।

अलग-अलग विद्यार्थी अपने हिसाब से समय देकर इस विषय की तैयारी कर सकते हैं। 

फिर हिंदी और इंग्लिश भी जरूरी विषय ही हैं। 

किताबों के चैप्टर के अलावा ग्रामर और writing section की भी विद्यार्थियों को अच्छे से तैयारी करनी होती है। 

कक्षा 10 में English बहुत से विद्यार्थियों को काफी कठिन लगता है।

English Grammar अच्छे से पढ़ कर, और letter writing आदि की अच्छे से प्रेक्टिस करके विद्यार्थी अंग्रेजी की भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। 

FAQ

कक्षा 10 की परीक्षा कैसे पास करें?

कक्षा 10 में अच्छे अंकों से पास करने के लिए विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार, एक टाइम टेबल बनाकर, सभी विषयों को पर्याप्त समय देते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।

कक्षा 10 में कितने नंबर से पास होते हैं?

CBSE के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 33% अंक लाने जरूरी है। थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में 33% से ज्यादा अंक होने चाहिए।

10वीं में 98 कैसे लाएं?

10वीं में 98% अंक लाने के लिए आपको परीक्षा की बहुत अच्छे से तैयारी करनी होगी। सिलेबस पूरा करके 3 से 4 बार revision, 4-5 साल के previous year papers solved करना आदि आप कर सकते हैं।

Conclusion

कक्षा 10 में अच्छे अंकों से पास करने के लिए विद्यार्थियों को सिलेबस के अनुसार, एक टाइम टेबल बनाकर, सभी विषयों को पर्याप्त समय देते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। 

ऊपर इस लेख में हमने कक्षा 10 में पास होने के लिए जरूरी बातों के बारे में विस्तार से जानकारी ली है। 

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए कुछ informative रहा होगा। 

इससे संबंधित कोई अन्य बात या प्रश्न आदि हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *