इस आर्टिकल में हमारा टॉपिक है ‘सीसीसी करने के बाद जॉब Salary’।
सीसीसी करने के बाद जॉब में सैलरी कितनी मिलती है?
CCC computer course करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
दोस्तों कंप्यूटर की नॉलेज आज हर क्षेत्र में जब लेने के लिए चाहिए, और इसीलिए बहुत से अलग-अलग कंप्यूटर कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिन्हें अलग-अलग विद्यार्थी करते हैं।
इन्हीं में, CCC यानी Course on Computer Concerts एक काफी अच्छा और बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसे बहुत से विद्यार्थी करते हैं।
अब जो विद्यार्थी जॉब लेने की दृष्टिकोण से CCC का कोर्स करते हैं, उनके मन में निश्चय ही इस कोर्स के बाद जॉब और उसकी सैलरी से संबंधित सवाल रहते हैं।
CCC कोर्स के बाद कितनी सैलरी वाली और कौन-कौन सी जॉब मिलती है? इस सवाल का जवाब बहुत से विद्यार्थी ढूंढते हैं।
इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी लेंगे।
यदि आपको भी इसकी जानकारी चाहिए तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
आज हम जानेंगे
सीसीसी करने के बाद जॉब सैलरी
CCC कोर्स के बाद अलग-अलग job profiles के हिसाब से सैलरी कुछ इस प्रकार से रहती है –
Job Profile | Salary Range (Average) |
Data Entry Operator | INR 1.5-3 lakh per year |
Computer Operator | INR 2-4 lakh per year |
Office Assistant | INR 1.8-3.5 lakh per year |
Customer Support Representative | INR 2-4.5 lakh per year |
Front Desk Executive | INR 2-4 lakh per year |
Entry Level Data Analyst | INR 2.5-5 lakh per year |
Computer Lab Assistant | INR 1.8-3.5 lakh per year |
Back Office Executive | INR 2-4 lakh per year |
Accounting Assistant | INR 2-3.5 lakh per year |
E-commerce Support Executive | INR 2-4.5 lakh per year |
CCC computer course करने के बाद विद्यार्थियों के पास कई अलग अलग jobs का विकल्प होता है और उनमें सैलरी उनके काम के हिसाब से अलग-अलग होती है।
इन सभी job profiles और उनकी सैलरी के बारे में विस्तार से बात करने से पहले थोड़ा सा हम CCC computer course के बारे में ही बात करते हैं।
तो CCC का पुरा नाम Course on Computer Concepts होता है।
यह एक काफी बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप IT और computer applications के field में कई entry level positions पर नौकरी ले सकते हैं।
CCC कोर्स में आपको computer applications, software, computer operations आदि के बारे में fundamental knowledge दी जाती है।
CCC course के बाद jobs को लेकर आपके पास यही सारे कुछ मुख्य विकल्प होते हैं, जिनके बारे में हमने ऊपर बात की है।
इन्हें भी पढ़ें
CCC course करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है?
अब हम एक-एक करके ऊपर बताए गए CCC course के बाद उपल्ब्ध इन job options के बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं –
Data Entry Operator
CCC करने के बाद आप एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर जब ले सकते हैं।
एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम computer system, spreadsheets और database आदि में data entry करने का होता है।
Basically इसमें आपको hard copy में data दिया जाता है जिसे उन्हें कंप्यूटर पर इंटर यानी type करना होता है।
CCC करने के बाद एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर आपकी औसतन सैलरी 1.5 से लेकर 3 लाख सालाना तक के बीच ही रहती है।
Computer Operator
CCC करने के बाद एक कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर आपकी सैलरी 2-4 लाख रुपए सालाना के बीच रहती है।
एक कंप्यूटर ऑपरेटर का काम कंप्यूटर के बेसिक काम करने, हार्डवेयर मेंटेन करने और कंप्यूटर सिस्टम के स्मूथ ऑपरेशन को ensure करने का होता है।
काफ़ी जगह पर इस तरह के बेसिक काम करने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की जरूरत रहती है।
Office Assistant
CCC computer course के बाद ऑफिस असिस्टेंट भी एक अच्छा जॉब प्रोफाइल है, जिसमें आपकी औसतन सैलरी 2 से 4 लाख रुपए सालाना तक रहती है।
Office Assistant का काम office में administrative support देने का होता है।
इनके काम में, data entry, email correspondence, document preparation, basic IT support आदि आते हैं।
Customer Support Representative
CCC computer course किए हुए कुछ उम्मीदवार customer support roles में job opportunities ढूंढ सकते हैं।
इसमें वे software related issues आदि ने customer support देने का काम कर सकते हैं।
इस जॉब प्रोफाइल में आपकी सैलरी 2 से 4 लाख रुपए सालाना के बीच रहती है।
Front Desk Executive
CCC computer course के बाद आप Front Desk Executive के तौर पर भी जब ले सकते हैं।
इस जॉब प्रोफाइल में आपको front office duties करनी होती हैं, जिसमें phone call management, greeting visitors आदि जैसे काम आते हैं।
Front Desk Executive के तौर पर आपकी शुरुआती सैलरी की रेंज 2.5-5 लाख रुपए सालाना तक रहती है।
Entry Level Data Analyst
कुछ स्थितियों में, सीसीसी कोर्स किए हुए उम्मीदवार एक data analyst के तौर पर entry level position भी पा सकते हैं।
Data Analyst का काम काफ़ी मुश्किल होता है, इसमें उन्हें data का collection, analyzation और interpretation आदि करना होता है।
Entry Level Data Analyst अपने ऑर्गेनाइजेशन ओर लोकेशन आदि के आधार पर 2.5 से 5 लाख रुपए सालाना तक की सैलरी पा सकते हैं।
Computer Lab Assistant
स्कूलों और दूसरे educational institutions में computer labs के management और maintenance आदि के लिए Computer Lab Assistant को hire किया जाता है।
CCC कोर्स किए हुए उम्मीदवार इस जॉब के लिए भी जा सकते हैं।
जिसमें उनकी औसतन सालाना सैलरी 2 से 3.5 लाख तक रहती है।
Back Office Executive
Back Office Executive का काम भी office में administrative works और data processing आदि का ही होता है।
इस जॉब में आपकी सैलरी की रेंज 2 से 4 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है।
CCC computer course के बाद बहुत से विद्यार्थी इस विकल्प के तरफ भी जाते हैं।
तो CCC computer course करने के बाद उम्मीदवार के पास लगभग इतने सारे jobs के options होते हैं।
क्योंकि CCC एक काफी बेसिक कंप्यूटर कोर्स है, इसीलिए job को लेकर आपको इसमें entry level positions पर जाने का ही मौका मिलता है।
अगर आप career advancement चाहते हैं और high salary वाली जॉब चाहते हैं तो फिर आपके लिए हायर एजुकेशन के लिए जाना और अपने क्षेत्र में एक्सपीरियंस लेना ही ज्यादा फायदेमंद रहता है।
क्यूंकि इन सब के बाद ही आपको अच्छी पोजीशन वाली जॉब मिलती है।
CCC एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स है, लेकिन job को लेकर इसमें विकल्प कहीं न कहीं limited ही होते हैं।
CCC computer course करने के बाद आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, एंट्री लेवल डाटा एनालिस्ट, कंप्यूटर लैब असिस्टेंट आदि की नौकरी मिल सकती है।
CCC कोर्स करने के बाद औसतन सैलरी आप लगभग 20-25 हज़ार रुपए प्रति महीने तक की मान सकते हैं। अलग-अलग जॉब्स में सैलरी अलग-अलग होती है।
CCC कंप्यूटर कोर्स में आपको कंप्यूटर के सभी बेसिक कॉन्सेप्ट्स की जानकारी अच्छे से दी जाती है। सीसीसी के बाद आप बेसिक हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इंटरनेट आदि के बारे में अच्छी जानकारी ले लेते हैं।
सीसीसी कोर्स की होने वाले परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं, जिसमें से पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रश्नों के सही उत्तर देने होते हैं।
Conclusion
ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने सीसीसी कोर्स के बाद जॉब सैलेरी के बारे में बात की है।
यहां हमने आपको सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के बाद उपलब्ध मुख्य job options और उनमें मिलने वाली सैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया है।
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए informative रहा होगा।
इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।