BSTC के लिए योग्यता ? | Qualifications for BSTC

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बीएसटीसी के लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में बात करेंगे। 

बीएसटीसी के लिए योग्यता क्या चाहिए? BSTC के लिए जरुरी qualifications क्या हैं? 

दोस्तों राजस्थान राज्य में एक elementary teacher यानी प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए यह BSTC एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है। 

जो भी विद्यार्थी राजस्थान में टीचिंग लाइन में करियर बनाना चाहते हैं, उन सभी को BSTC के बारे में जरूर पता होता है। 

काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी BSTC में दाखिले के लिए तैयारी करते हैं और इसमें admission लेते हैं। 

कई विद्यार्थियों के मन में इस  बीएसटीसी कोर्स से संबंधित कई प्रश्न रहते हैं, और उनमें से एक बहुत ही कॉमन प्रश्न यह रहता है कि बीएसटीसी के लिए योग्यता क्या चाहिए? 

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे। 

BSTC के लिए योग्यता ?

यहां हम बीएसटीसी कोर्स में दाखिले के लिए जरूरी सभी योग्यताओं के बारे में जानेंगे। 

एडमिशन के लिए जरूरी क्वालीफिकेशंस के साथ-साथ इस कोर्स से संबंधित दूसरी कुछ जरूरी बातों की भी हम यहां चर्चा करेंगे।

आज हम जानेंगे

BSTC के लिए योग्यता क्या चाहिए ?

बीएसटीसी में दाखिले के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
  • Generally, 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए
  • BSTC कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।
  • Generally, उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये ही कुछ मुख्य योग्यताएं हैं, जो कि बीएसटीसी कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार के पास होनी चाहिए। 

इन योग्यताओं के बारे में एक-एक करके थोड़ा और विस्तार से जानने से पहले BSTC कोर्स है क्या इस बारे में जानते हैं।

BSTC का Full Form Basic School Teaching Certificate है जिसे हिंदी में ‘बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र’ कहा जाता है। 

प्रमाणपत्र, क्योंकि यह कोर्स पूरा होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसके बेसिस पर आप आगे teaching क्षेत्र में जा सकते हैं। 

बीएसटीसी दो साल में पूरा होने वाला एक कोर्स है जिसे 12वीं करने के बाद किया जाता है। 

इस BSTC कोर्स में विद्यार्थियों को प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, मतलब कि यह प्राइमरी टीचर (अध्यापक) बनने के लिए एक कोर्स है। 

हालांकि course पूरा होने के बाद आप टीचर नहीं बन जाते हैं, इसे पूरा करने के बाद आपको REET जैसी परीक्षा पास करनी होती है।

इस BSTC कोर्स के लिए Science, Commerce, Arts या किसी भी वर्ग का विद्यार्थी अप्लाई कर सकता है। 

इस course की अवधि दो वर्ष की होती है। 

ऊपर हमने जाना है कि बी.एस.टी.सी करने के लिए किसी भी प्रतियोगी को 12th पास होना जरुरी है, लेकिन सिर्फ 12th कर देने से इस कोर्स में किसी को प्रवेश नहीं मिल जाता है। 

Admission के लिए हर साल bstc entrance exam आयोजित होता है। 

Exam के result के बाद काउन्सलिंग की जाती है, और मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज मिलता है।

College से यह BSTC का कोर्स पूरा करने के बाद आप REET की परीक्षा पास करके आसानी से राजस्थान में एक प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। 

BSTC के लिए जरूरी योग्यताओं के बारे में 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना –

बीएसटीसी में दाखिले के लिए या कहें बीएसटीसी की एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए न्यूनतम जरूरी शैक्षणिक योग्यता एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास है।  

सामान्यत: BSTC बारहवीं के बाद ही की जाती है, लेकिन जाहिर है ज्यादा शैक्षणिक योग्यता वाले भी इसे कर ही सकते हैं। 

इसे ग्रेजुएशन, बीएड या उनके समकक्ष के अन्य किसी कोर्स के बाद भी किया जा सकता है। बीएसटीसी में एडमिशन के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है।

12th में minimum 50% marks होने चाहिए –

बीएसटीसी का कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को अपनी 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए। 

हालांकि यह required percentage सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है। 

ओबीसी और एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक भी मान्य होते हैं। इतने प्रतिशत अंकों के साथ भी ये उम्मीदवार बीएसटीसी में दाखिला ले सकते हैं।

Entrance exam पास करना होता है –

बीएसटीसी में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होता है और उसे पास करने पर इस कोर्स में दाखिला मिलता है, इसीलिए एंट्रेंस एग्जाम को भी बीएसटीसी कोर्स के लिए एक जरूरी योग्यता कह ही सकते हैं। 

BSTC Entrance Exam का आयोजन हर साल सामान्यतः अप्रैल-मई महीने में होता है। Entrance exam में Mental Ability, General Awareness of Rajasthan, Teaching Aptitude, Hindi, English, और Sanskrit जैसे subjects से प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होते है। 

इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आप इसकी आधिकारिक predeled.com वेबसाइट से कर सकते हैं।

आयु 28 साल से कम की होनी चाहिए –

कई बार किसी कोर्स में दाखिला लेने में आयु सीमा यानी एज लिमिट भी महत्वपूर्ण साबित हो जाती है। 

इस बीएसटीसी कोर्स की बात करें तो इसमें दाखिले के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा मैक्सिमम 28 साल है। 

यानी कि इससे ज्यादा उम्र होने पर आप बीएसटीसी कोर्स के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे। 

पर ओबीसी/एससी/एसटी या कहें कि विशेष वर्ग के विद्यार्थियों को इस कोर्स में एडमिशन के लिए नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी मिलती है।

ये सारे ही वे मुख्य जरूरी योग्यताएं हैं जिनकी bstc कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जरूरत होती है। 

BSTC विशेष रूप से प्राइमरी टीचर बनने का कोर्स है, अत: इस कोर्स को किया हुआ कोई भी अभ्यर्थी प्राइमरी कक्षाओं (1st से 5th तक) में टीचर बनने की योग्यता रखता है। 

पर टीचर के तौर पर नियुक्ति के लिए तो REET जैसी परीक्षा पास करनी ही होती है। 

राजस्थान राज्य की बात ना करें तो शिक्षकों की भर्ती के लिए TET और CTET जैसी परीक्षाएं काफी लोकप्रिय हैं, बहुत से लोग इन परीक्षाओं की भी तैयारी करते हैं। 

इसके लिए उन्हें इन परीक्षाओं से संबंधित सारी जरूरी जानकारी जैसे CTET के लिए योग्यता क्या चाहिए? या TET के लिए योग्यता क्या चाहिए? आदि के बारे में पता होना चाहिए।

Conclusion

ऊपर दिया गया इस आर्टिकल में हमने बीएसटीसी के लिए जरूरी योग्यता के बारे में बात की है। 

बीएसटीसी कोर्स में दाखिले के लिए या बीएसटीसी के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए होती है, यहां हमने उन्हीं के बारे में विस्तार से जाना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *